सिरमौर- अंतिम चरण मे 84 पंचायतों के लिए चुनाव ddnewsportal.com

सिरमौर- अंतिम चरण मे 84 पंचायतों के लिए चुनाव ddnewsportal.com

सिरमौर- अंतिम चरण मे 84 पंचायतों के लिए चुनाव

पांवटा साहिब की सर्वाधिक 26 पंचायतों मे मतदान पर रहेगी नजर, पुलिस-प्रशासन चोकस

पंचायत चुनाव के आखिरी चरण मे जिला की 84 पंचायतों मे चुनाव होंगे। इसमे पांवटा साहिब विकास खंड की सबसे अधिक 26 पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर डाॅ आरके परूथी ने बताया कि आखिरी चरण मे गुरूवार को जिला की जिन पंचायतों मे चुनाव हो रहे हैं उनमे 
राजगढ़ की 11 पंचायतों कोटी पधोग, हाब्बन, चन्दोल, नेईनेटी, कोटलाबागी, दाहन, शिलांजी, थैना बसोतरी, भुईरा, नेहर पाब, टिक्कर पंचायतें शामिल है। 
शिलाई की 11 पंचायतें ग्राम पंचायत लाणी बोहराड़, रास्त, लोजा मानल, नैनीधार, बांदली, शिरी क्यारी, मानल, मिल्लाह, बाम्बल, बिन्डला दिगवा व बकरास शामिल है। 
नाहन की 11 पंचायतें जिसमें सतीवाला, नाहन, थाना कसोगा, आम्बवाल सेनवाला, देवनी, बनेठी, सैनकी सेर, कमलाड, पनार, पंजाहल, सलानी कटोला शामिल है। 
इसी प्रकार पांवटा साहिब की 26 ग्राम पंचायत अमरकोट, धौलाकुंआ, मानपुर देवड़ा, ब्यास, निहालगढ़, बहराल, मेलियों, शिवपुर, नवादा, कमरउ, फुलपुर, पल्होड़ी, दुगाना, कोडगा, मिश्रवाला, कण्डेला अदवाड़, गोजर अडायन, फतेहपुर, टौंरू डाण्डा आन्ज, भरली आगरो, मालगी, भनेत हल्द्वाडी, कांटी मश्वा, शावगा, काण्डो च्योग तथा ठोंठा जाखल के लिए भी गुरूवार को मतदान हो रहा है। 
संगडाह की 14 पंचायतें ग्राम पंचायत खाला क्यार, रजाना, खूड द्राबिल, माईना घड़ेल, रेडली, रणफुआ जबडोग, चाड़ना, दिवड़ी खड़ाह, सताहन, ब्योग टटवा, देवना, लाना पालर, गवाही तथा देवा मानल शामिल हैं। 
पच्छाद की 11 पंचायतें ग्राम पंचायत कथाड़, सुरला जनोट, डिन्गर किन्नर, बजगा, चमेन्जी, जयहर, सादनाघाट, डिल्मन, सिरमौर मन्दिर, दाडो देवरिया तथा दीद घलूत शामिल है।