झड़प वाले अधिकारी छुट्टी पर....... 23 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
झड़प वाले अधिकारी छुट्टी पर.......
23 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
कुल्लू को 64 करोड़ की सौगात, झड़प वाले अधिकारी छुट्टी पर, आ गये गड़करी, कहाँ है 59 एनएच, बाजार पूरे सप्ताह, तीसरी लहर को तैयार, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जन्मदिन, युवाओं को वैक्सीन और.......कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।
(हिमाचल)
1- कुल्लू मे सीएम के सामने झड़प, एसपी-एएसपी सीएम सुरक्षा को भेजा अनिवार्य अवकाश पर।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान सीएम जयराम के सामने एसपी कुल्लू व सीएम सुरक्षा के अफसरों के बीच हुई झड़प मामले में सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आदेश जारी कर एसपी कुल्लू गौरव सिंह, अतिरिक्त एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद और पीएसओ सीएम बलवंत सिंह को जांच पूरी नहीं होने तक अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है। वहीं, आईपीएस गौरव सिंह का मुख्यालय अब रेंज कार्यालय मंडी, एचपीएस बृजेश सूद और पीएसओ बलवंत सिंह को पीएचक्यू शिमला (सी) तय किया गया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कार्यभार अब डीआईजी सीआर मधुसूदन देखेंगे। वहीं अतिरिक्त एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद का कार्यभार अतिरिक्त एसपी तृतीय बटालियन पंडोह पुनीत रघु देखेंगे। जबकि सीएम के पीएसओ बलवंत की जगह आईजी इंटेलिजेंस को तत्काल प्रभाव से किसी अन्य को तैनात करने के आदेश जारी किए गए हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि ये आदेश पुलिस बल के अनुशासन और अच्छे आचरण के हित में जारी किए गए हैं। गोर हो कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हिमाचल आगमन के दौरान भुंतर एयरपोर्ट के बाहर हंगामा हो गया। दोपहर बाद भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया। एयरपोर्ट
से जब केंद्रीय मंत्री का काफिला निकला इसी दौरान पुलिस अफसरों में झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि भुंतर एयरपोर्ट के बाहर एसपी कुल्लू ने सीएम सिक्योरिटी के एएसपी रैंक के अधिकारी को तमाचा जड़ दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि एसपी ने एएसपी को सबके सामने तमाचा जड़ दिया। इसके बाद सीएम सिक्योरिटी के एएसपी ने भी एसपी कुल्लू पर लात घूंसे बरसा दिए। जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। इस पूरे मामले को स्वयं डीजीपी संजय कुंडू माॅनिटर कर रहे हैं।
2- कुल्लु जिले को 64 करोड़ की सौगात, सीएम ने किये परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कुल्लू के मनाली, बंजार और कुल्लू विधानसभा क्षेत्रों के लिए वर्चुअल माध्यम से लगभग 64 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। जय राम ठाकुर ने जिला कुल्लू के मनाली में रामशिला-नग्गर-भुंतर सैनिक चैक मोहाल
में बनी सड़क पर सजला नाला पर 1.20 करोड़ रुपये की लागत से 10.37 मीटर लम्बे डबल लेन टी-बीम पुल, मनाली में रामशिला नगर भुंतर सैनिक चैक मोहाल पर प्रीणी नाला के ऊपर 1.56 करोड़ रुपये की लागत से 10.37 मीटर लम्बे टी-बीम पुल, मनाली में रामशिला-नगर-भुंतर सैनिक चैक मोहाल पर काइस नाला के ऊपर 2.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 20 मीटर लम्बे पुल, काइस तहसील के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 1.66 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला के अतिरिक्त भवन और मनाली तहसील में गुलाबा बैरियर पर 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बनी पार्किंग का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने मनाली क्षेत्र में नाबार्ड के अंतर्गत 1.81 करोड़ रुपये से बस्तोरी से नथान सड़क के उन्नयन एवं पक्का करने के कार्य, नाबार्ड के अंतर्गत 4.98 करोड़ रुपये से लोरान से सरली गांव के लिए कटिंग, डंगे, क्राॅस डेªनेज तथा डम्पिंग के लिए सड़क निर्माण आदि कार्य, नाबार्ड के अंतर्गत 3.37 करोड़ रुपये से भटग्रां मोड़ से खड़िहार सड़क, कुल्लू तहसील के रायसन में ब्यास नदी पर 17.58 करोड़ रुपये से 80 मीटर लम्बे डबल लेन पुल व ब्यास नदी पर पैदल रास्ते, बंजार क्षेत्र में 5.36 करोड़ रुपये से लांगणी से छुआरा सड़क, कुल्लू जिला की ग्राम पंचायत नोहाण्डा बंजार में 10.09 करोड़ रुपये से नगलाड़ी नाला से नाहीं व घाट गांवों तक सड़क, 5.28 करोड़ रुपये से बराधा से शांगचन सड़क का उन्नयन व पक्का करने के कार्य, 4.75 करोड़ रुपये की लागत से बालू-रा-घेरा से टिपरी शाउट सड़क तक के निर्माण कार्य, अमु्रत योजना के तहत सरवरी में 54 लाख रुपये से पैदल चलने वाले रास्ते और जगराई नाला पर 2.12 करोड़ रुपये से बनने वाले पुल का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उन्होंने 15 विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किए, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 64 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं को एक सादे समारोह में केवल 20 लोगों की मौजूदगी में जनता को समर्पित किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि 56 करोड़ रुपये की लागत वाली जिन परियोजनाओं का शिलान्यास आज किया गया है उनका कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया था, परन्तु कोरोना महामारी के कारण इन आयोजनों को स्थगित करना पड़ा है। मुख्यमंत्री ने स्वर्णिम हिमाचल थीम पर आधारित कुल्लू जिला के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गाया गया ‘स्वर्णिम हिमाचल गीत' भी जारी किया। उन्होंने जिला प्रशासन कुल्लू व जिला के कलाकारों का प्रदेश की विकास गाथा को प्रदर्शित करते हुए स्वर्णिम हिमाचल गीत प्रस्तुत करने के लिए आभार व्यक्त किया। जय राम ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले लगभग साढ़े तीन वर्षों के दौरान सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति सुनिश्चित की है। लगभग सभी पंचायतों को सड़क सुविधा से जोड़ दिया गया है और प्रदेश के दुर्गम इलाकों में बेहतर सम्पर्क सुविधा प्रदान करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण जारी प्रतिबंध धीरे-धीरे हटाए जाएंगे और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोग कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित कर रही है।
3- गड़करी करेंगे 6155 करोड़ रूपये की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, सीएम ने किया प्रदेश आने पर स्वागत।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी का कुल्लू जिला के भुन्तर हवाई अड्डे में आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री 24 जून
यानि कल मनाली से वर्चुअल माध्यम द्वारा राज्य के लिए 6155 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। स्वागत के दौरान शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, विधायक किशोरी लाल सागर, सुरेन्द्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, भाजपा की राज्य उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष भीमसेन, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह एवं जे.सी. शर्मा, प्रधान सचिव लोक निर्माण शुभाशीष पाण्डा, उपायुक्त कुल्लू रिचा वर्मा और पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह मौजूद रहे।
4- सरकार कोविड-19 की तीसरी लहर को तैयार- सीएम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से बाहरी राज्यों के लिए बसों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। कोरोना की दूसरी
लहर में सरकार ने 1200 कोविड बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाकर 5000 किया है। भूभू टनल का कुल्लू व मंडी जिला के लिए काफी महत्व है। इससे कुल्लू व मंडी की दूरी कम होने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस मामले को पहले भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष उठाया गया था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष एक बार फिर भूभू टनल के मसले को रखा जाएगा। इसके अलावा कई फोरलेन प्रोजेक्टों को भी उनके ध्यान में लाया था और उन्होंने ही हिमाचल आने का आग्रह किया था। कुल्लू दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। सेब सीजन को देखते हुए सड़कों को चकाचक किया जाएगा। इसके लिए विभागों को निर्देश दिए गए हैं। देश व प्रदेश भर में कोरोना के मामले कम होने के बाद कोविड ई-पास की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम सावधानी न बरतें। उन्होंने कहा कि कोरोना में विकास को गति देते हुए 3500 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को जिला कुल्लू के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। कुल्लू पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सीएम ने वर्चुअल माध्यम से करोड़ों रुपये की योजनाएं जनता को समर्पित कीं। दोपहर बाद सीएम जयराम भुंतर हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करने निकले। नितिन गडकरी कुल्लू के पांच दिवसीय दौरे पर प्रदेश आ चुके हैं।
5- कहाँ है 65 हजार करोड़ रूपये के 59 नेशनल हाईवे- नौटी
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार पर चुनाव नजदीक आने पर लोगों को गुमराह कर घोषणाएं करने के आरोप लगाये है। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में एचपीसीसी के महासचिव अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसा लगता है केंद्रीय मंत्री को चुनाव के नजदीक
हिमाचल प्रदेश की याद आती है। तभी 4 वर्ष बाद वह हिमाचल आ रहे हैं और उन्होंने जगह भी मनाली को चुना है। गडकरी वर्ष 2017 में सोलन आए थे और उन्होंने 65 हजार करोड़ की भारी-भरकम लागत से 59 नेशनल हाईवे की धड़ाधड़ घोषणा की थी, जिसमें जिला सिरमौर को भी कई नेशनल हाईवे दिए गए थे जो तब भी असंभव लगते थे। और आज 4 वर्ष बीतने के बाद भी इनका कोई अता पता नहीं है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इन घोषणाओं को जमकर भुनाया भी था परंतु उसके बाद चार वर्ष बीत जाने पर भी इनमें से मात्र तीन नेशनल हाईवे पर थोड़ा बहुत काम शुरू हुआ है जिनके पूरे होने के भी दूर-दूर तक कोई आसार नजर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी को मनाली की हसीन वादियों से बाहर निकलकर प्रदेश के नेशनल हाईवे की सही तस्वीर देखनी चाहिए।
6- बाजार अब सातों दिन खुले रहेंगे।
हिमाचल प्रदेश के बाजार अब पूरे सप्ताह खुले रहेंगे। प्रदेश में अब शनिवार और रविवार के दिन भी बाजार सुबह नौ शाम आठ बजे तक खुलेंगे। राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से जारी निर्देशों के तहत वीकेंड पर बाजार, मॉल, दुकानें, रेस्टोरेंट, बार, ढाबे, भोजनालय आदि खुले रहेंगे। हालांकि रेस्तरां-ढाबों
में रात 10 बजे तक खाना परोसा जा सकेगा। अभी तक वीकेंड पर बाजार बंद रखने के निर्देश थे। ये अलग बात है कि पहले सप्ताह मे एक दिन बाजार बंद रखने का जो स्थानीय स्तर पर दिन तय है उस हिसाब से बाजार बंद करने का निर्णय स्थानीय जिलाधीश ले सकते हैं। गोर हो कि बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक में कई रियायतें बढ़ाने को मंजूरी दी थी। आज से प्रदेश में सभी दुकानें रोज अब सुबह 9:00 से शाम 8:00 बजे तक खुल सकेंगी। जिम, सिनेमाहाल, पार्क, गोल्फ कोर्स, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को खोलने की मंजूरी भी दे दी गई है। एक जुलाई से बाहरी राज्यों के लिए 50 फीसदी यात्रियों के साथ बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
7- जमा दो के सवा लाख विद्यार्थी प्रमोट।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के सवा लाख विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया है। नियमों के हिसाब से अंक सूची तैयार होने के बाद जुलाई के मध्य में बोर्ड परिणाम घोषित करेगा। इन्हें प्रमोट करने के बाद अब अंक सारिणी तैयार करने के लिए 10वीं और 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के
अलावा दो कक्षा में आंतरिक मूल्यांकन, फर्स्ट व सेकेंड टर्म, प्री बोर्ड परीक्षा और एक विषय की परीक्षा अहम रोल अदा करेगी। 12वीं में करीब 1,14,914 परीक्षार्थी हैं। इनमें 1,00,975 नियमित और 13,939 एसओएस परीक्षार्थी हैं। अनुमोदित अंक सारिणीकरण में 10वीं, 11वीं तथा 12वीं कक्षा के आंतरिक मूल्यांकन, प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फर्स्ट, सेकेंड टर्म, प्री बोर्ड और बोर्ड की ओर से लिए गए अंग्रेजी विषय के पेपर कर मूल्यांकन का आकलन कर विद्यार्थियों का परिणाम घोषित होगा। स्कूल स्तर पर गठित बोर्ड टेब्यूलेशन कमेटी विद्यार्थियों की मेरिट बनाने में बोर्ड की सहायता करेगी।
8- टंकण दक्षता परीक्षाओं का शेडयूल जारी।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने टंकण दक्षता परीक्षाओं का शेडयूल जारी किया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि
पोस्ट कोड 773 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर का टंकण और टाइपिंग टेस्ट 28 व 29 जून को होगा। जबकि पोस्ट कोड 803 क्लर्क भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 30 जून को आयोग के कार्यालय में होगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों टेस्ट के बारे में सभी अभ्यर्थियों को सूचना भेज दी गई है।
स्थानीय (सिरमौर)
1- सिरमौर के किसान 15 जुलाई तक मक्की व धान की फसलों का करवा सकेंगे बीमा, अदरक और टमाटर के बीमे की भी तिथि तय।
जिला सिरमौर के किसान पुर्नोत्थान प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अतंर्गत 15 जुलाई तक खरीफ मौसम की फसलों का बीमा करवा सकेंगे। यह जानकारी उप निदेशक कृषि डॉ0 पवन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार ने खरीफ मौसम 2021 में मक्की तथा धान की फसलों को भी फसल बीमा के लिए शामिल किया है। किसान इन फसलों का बीमा अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्रों के माध्यम से करवा सकते है। इच्छुक किसान अपने दस्तावेज जैसे जमाबन्दी आधार कार्ड, बैंक पास बुक, बिजाई प्रमाण
पत्र आदि लेकर लोकमित्र केन्द्रों से आनलाईन पार्टल पर आवेदन कर सकते है। उन्हांेने बताया कि सभी लोकमित्र केन्द्रों को आवश्यक जानकारी सहित सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मक्की की फसल के लिए कुल बीमित राशि 30 हजार रूपये तथा धान की फसल की कुल बीमित राशि भी 30 हजार रूपये निर्धारित की गई है। जबकि मक्की की फसल के लिए 48 रुपये प्रति बीघा तथा धान की फसल के लिए भी 48 रूपये प्रति बीघा प्रीमीयम राथि अदा करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अदरक की फसल की बीमित राशि 1.50 लाख रुपये जबकि किसान को 600 रू० प्रति बीघा देय राशि निर्धारित की गई हैं, वहीं टमाटर की फसल की बीमित राशि एक लाख रूपये निधारित की गई है जबकि किसान को 400 रूपये प्रति बीघा प्रीमीयम राशि का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि अदरक की फसल का बीमा करवाने के लिए अन्तिम तिथि 30 जून तथा टमाटर की फसल का बीमा करवाने के लिए अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है। ऋणी किसानों के लिए यह फसल बीमा योजना ऐच्छिक कर दी गई है। जो किसान इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते, वह किसान अपने नजदीकी बैंक शाखा मे जाकर बताएं कि वह इस योजना का लाभ लेना नहीं चाहते। उन्होंने बताया कि पर्नोत्थान प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत कम वर्षा, सूखा, बाढ सैलाब, भूमि कटाव ओलावृष्टि और फसल कटाई के उपरान्त दो सप्ताह तक होने वाले नुकसान तथा स्थानीयकृत अपदाओं को कवर किया जाता है। उन्होंने जिला के सभी किसानो से निवेदन करते हुए कहा कि मक्की तथा धान की फसलों का बीमा करवाएं ताकि फसलों को उपरोक्त कारणों से नुकसान होने पर बीमा कम्पनियों से मुआवजा मिल सके। पुर्नाेत्थान प्रधानमन्त्री फसल बीमा के लिए एग्रीकल्चर इथोरेन्स कम्पनि को चयनित किया गया है। अधिक जानकारी हेतू किसान अपने नजदीकी कृषि अधिकारी कार्यालय से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
2- सिरमौर जिला के बच्चों में कुपोषण का स्तर राष्ट्रीय स्तर से कम- प्रियंका वर्मा
जिला सिरमौर के बच्चों में कुपोषण का स्तर राष्ट्रीय स्तर से कम है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित पोषण अभियान के अतंर्गत जिला स्तरीय अभिसरण कमेटी की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि गत
दिनों राज्य स्तर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिला सिरमौर के बच्चों में कुपोषण का स्तर अधिक होने के संकेत दिए थे जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के साथ मिलकर खण्ड स्तर पर बच्चों में कुपोषण के स्तर की जांच की। उन्होंने बताया कि नाहन खण्ड में सर्वेक्षण के दौरान 1178 बच्चों का सैंपल लिया गया जिसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 4 जबकि मध्य कुपोषित बच्चों की संख्या 46 पाई गई है जबकि 154 बच्चों में बौनापन और 109 बच्चे कम वजन के पाए गए हैं। पच्छाद खण्ड में 601 बच्चों का सैंपल लिया गया जिसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 13 जबकि मध्य कुपोषित बच्चों की संख्या 47 पाई गई है और 43 बच्चों में बौनापन जबकि 19 बच्चे कम वजन के पाए गए हैं। संगडाह खण्ड में 1005 बच्चों का सैंपल लिया गया जिसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 18 जबकि मध्य कुपोषित बच्चों की संख्या 60 पाई गई है और 49 बच्चों में बौनापन जबकि 37 बच्चे कम वजन के पाए गए हैं। शिलाई खण्ड में 590 बच्चों का सैंपल लिया गया जिसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 0 जबकि मध्य कुपोषित बच्चों की संख्या 22 पाई गई है और 54 बच्चों में बौनापन जबकि 18 बच्चे कम वजन के पाए गए हैं। राजगढ खण्ड में 3349 बच्चों का सैंपल लिया गया जिसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 10 जबकि मध्य कुपोषित बच्चों की संख्या 159 पाई गई है और 90 बच्चों में बौनापन जबकि 164 बच्चे कम वजन के पाए गए हैं। पांवटा खण्ड में 2084 बच्चों का सैंपल लिया गया जिसमें अति कुपोषित बच्चों की संख्या 16 जबकि मध्य कुपोषित बच्चों की संख्या 48 पाई गई है और 11 बच्चों में बौनापन जबकि 07 बच्चे कम वजन के पाए गए हैं। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कोरोना के टीके लगवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को जिला के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में पानी के नल लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों को आगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माणाधीन भवनों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र नेगी ने जिला स्तरीय अभिसरण कमेटी के समक्ष संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 के0के0 पराशर, परियोजना अधिकारी एवं ग्रामीण विकास अभिकरण कल्याणी गुप्ता, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राजेन्द्र देव, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा सहित जिला के सभी बाल विकास अधिकारी भी उपस्थित थे।
3- सिरमौर में कैच द रेन’ अभियान के अतंर्गत वर्षा जल के समूचित संग्रह को सुनिश्चित करने के लिए बैठक आयोजित।
जिला मुख्यालय नाहन स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज जल शक्ति विभाग द्वारा कैच द रेन अभियान के अतंर्गत बरसात के मौसम में जल संग्रह के लिए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी ने की। बैठक के दौरान जिला में सूखा प्रभावित क्षेत्रों में इस अभियान
के अतंर्गत अधिक कार्य करने और पारम्परिक जल स्त्रोतों संरक्षण और संवर्धन पर बल देने के बारे में चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग की कार्यकारी कमेटी गठित करने और अन्य विभागों को इस कमेटी की देख रेख में कार्य करने के निर्देश दिए ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होने नेहरू युवा केन्द्र और ग्रामीण विकास विभाग के अतंर्गत सभी गैर सरकारी संगठन के सदस्यों औरयुवक मण्डलों को इस अभियान से जोडने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला में जल शक्ति विभाग कीतकनीकी सहायता से सभी पंचायतों, स्कूलों और अन्य चयनित स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग हेतु गड्ढे, रूफ टॉफ टैक का निर्माण करना और चैकडैम बनाए जाएंगे जिसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त संचयन की भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिये अतिक्रमणों और टैंकों की सिल्ट को हटाया जाएगा और व्यर्थ बह रहे जल को वापस लाने के लिये पारंपरिक जल संचयन संरचनाओं जैसे कि छोटे कुएँ और गहरे बड़े कुओं की मरम्मत की जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत सिरमौरमें जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पंहुचाने तथा पारम्परिक स्त्रोतों केसंरक्षण और संवर्धन पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने जल शक्ति तथा पंचायती राज विभाग से कहा कि वे जिला के पारम्परिक जल स्त्रोत, बावड़ियों, बोर-कुओं इत्यादि की सूची एकत्रित कर डाटा तैयार करें ताकि इन्हें मिशन मोड में ठीक करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जल संग्रहण के प्रतिअधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है ताकि उपयुक्त जल भण्डारण सुनिश्चित कियाजा सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा पर्वतधारा योजना की घोषणा के बाद सिरमौर में इस योजना के अतंर्गत जामन की सैर और काटली पंचायत को चयनित कियागया है, जिसके अतंर्गत जिला के 7 विभाग जिसमें ग्रामीण विकास, वन, जल शक्ति, कृषि, उद्यान, पर्यटन, मत्स्य पालन व हिम उर्जा के माध्यम से 5.18 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विलुप्त हो रहे जलस्रोतों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। वन विभाग की ओर से छोटे-बडे जल संचायन ढांचों का निर्माण कार्य किया जा रहा है और इन पंचायतो में योजना के तहत जल संग्रहण, तालाबों के निर्माण के साथ-साथ उनका रखरखाव किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास विभाग सिंचाई के लिए वर्षा जल संचयन सरचनाएं तैयार करेगा और इस क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के लिए बंजर भूमि को खेती करने योग्य बनाएगा। वन विभाग ने इस क्षेत्र में बांस, औषधीय व फलों के पौधों को रोपित किया है। जल शक्ति विभाग इन पंचायतों में मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए छोटे बड़े चेक डैम का निर्माण करेगा और 20 कूलों व जोहड की मुरम्मत करेगा।उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को बाद में पर्यटन गतिविधियों से जोड़ा जाएगा जिसके लिए पर्यटन विभाग को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग जे0एस0 चौहान, जिला राजस्व अधिकारी नरायण चौहान, ग्रामीण विकास अभिकरण अधिकारी कल्याणी गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
4- चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मे 293 को लगी वैक्सीन।
हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री गोंदपूर पांवटा साहिब मे 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमे 293 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस कैंप का शुभारम्भ चैंबर अध्यक्ष सतीश गोयल ने किया। इस मौके पर सीएमओ सिरमौर डाॅ केके पराशर और बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल सहित ईएसआई अस्पताल की चिकित्सक डाॅ सीमा राघव भी मौजूद रही। बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल ने बताया कि चैंबर मे लगाये गये वैक्सीनेशन कैंप मे आसपास के 293 लोगों ने वैक्सीनेशन का लाभ उठाया। उन्होंने चैंबर का सेंटर उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि शनिवार को भी इस सेंटर मे 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने आसपास के लोगों को इस सेंटर मे वैक्सीनेशन का लाभ लेने का आह्वान किया है।
5- शिलाई-महाविद्यालय में कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण रहा सफल।
कार्तिक तोमर-शिलाई/ आगामी परीक्षाओं के मध्य नजर रखते हुए, स्वास्थ्य विभाग शिलाई के तत्वाधान से महाविद्यालय शिलाई में कोविड-19निशुल्क
टीकाकरण शिविर का दूसरा चरण आयोजित किया गया। जिसमे महाविद्यालय के 200 विद्यार्थियों को टीका लगाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य यशपाल तोमर ने शिविर के दौरान विद्यार्थियों को टीकाकरण के लिए समाज को जागरूक करने तथा लोगों को प्रोत्साहित करते रहने के लिए आह्वान किया तथा कोविड-19 के विषय में जागरूक किया। टीकाकरण खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभय राणा तथा डॉ शीतल शर्मा की देखरेख में हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य यशपाल तोमर तथा महाविद्यालय के अन्य प्राचार्य भी उपस्थित रहे।
6- अब प्लानिंग के साथ होगा नगर परिषद क्षेत्र मे काम- एसडीएम
पांवटा साहिब शहर मे अब प्लानिंग के तहत कार्य होगा। बार बार गलियों व सडकों को खोदने का काम अब नही किया जाएगा ताकि पैसों की बर्बादी रोकी जा सके। दरअसल, देखने मे आता है कि पहले नगर परिषद किसी गली का निर्माण कर देता है फिर अन्य विभाग अपनी लाईने बिछाने को गलियाँ फिर खोद देते है। इससे बचने के लिए एसडीएम ने अब प्लानिंग के साथ काम करने के निर्देश दिये है। पांवटा साहिब के शहर के विकास को लेकर
एसडीएम विवेक महाजन ने नगर परिषद के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। साथ ही सभी के सुझाव लिए गये। इस बैठक मे विस्तार रूप से शहर के विकास व सफाई व्यवस्था के बारें में चर्चा की गई। पांवटा साहिब के एसडीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि शहर में किस तरह से विकास कार्य किया जाये। उन्होंने बताया पांवटा साहिब नगर परिषद क्षेत्र में प्लानिंग के तहत काम किया जायेगा। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि पहले नगर परिषद सड़कों पर टाईल्स का काम करते है। उसके बाद जलशक्ति विभाग सड़क को खोदकर सीवरेज लाईन का काम शुरू करते है। जिस कारण शहर की कई सड़के उखड़कर कई महिनों तक खस्ताहाल ही रहती है, साथ ही पैसे की बर्बादी भी होती है। यह काम अब प्लानिंग के तहत होगा। एसडीएम ने बताया कि बैठक में सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। साथ ही एक कमेटी गठित की गई है। जो कि दूसरे जगह पर जैसे नाहन, सोलन व देहरादून जैसे जगह पर अच्छे कार्य किये गये है। उसको देखकर शहर में भी इसी तर्ज पर काम करके आगें बढ़ाया जायेगा। बैठक में नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री, ईओ एसएस नेगी, अधीक्षक जगदीश अत्री आदि मौजूद रहे।
7- अतिकांत वर्मा ने अपने सुरों से सजाई ऑनलाइन महफिल
रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा विश्व संगीत दिवस को मनाते हुए ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से गायक अतिकांत वर्मा (राजा) के द्वारा संगीत का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब द्वारा यह कदम इसलिए बढ़ाया गया क्योंकि कोरोना काल की वजह से हर कोई टेंशन में है, मगर गायक अतिकांत वर्मा का संगीत सुनकर मन सबका प्रफुल्लित हो गया और चिंता मुक्त हो गए।
रोटरी प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह ने कहा कि संगीत संध्या में अतिकांत वर्मा द्वारा भजन संध्या से शुरुआत की। इसके उपरांत उन्होंने पंजाबी गाने, लव सॉन्ग, रैप व गजल प्रस्तुत की। इसके बाद उन्होंने लोगों की फरमाइश के भी गाने गाए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद सिंह मारवाह, रोटेरियन कविता गर्ग, रोटेरियन डॉक्टर प्रवेश सबलोक, रोटेरियन रिपुदमन, रोटेरियन मनमीत सिंह, रोटेरियन कुलवंत सिंह, रोटेरियन सुनीता शर्मा, रोटेरियन नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग, रोटेरियन गुरप्रीत सिंह, रोटेरियन दमन कोहली, रोटेरियन राकेश गर्ग और रोटरेक्ट क्लब से गुरलीन कौर, तनीषा, रिया, नैना, और अतिथि मोनिका कालरा, पंकज ओबरॉय, मनोज पुरोहित, मन्नत, पंकज ठाकुर, अंकिता, दिवलीन चुग, हरकीरत कौर, अमृतपाल सिंह, अभीरूप अरोड़ा मौजूद रहे। रोटरी क्लब की तरफ से इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन सुमेश वर्मा रहे। इस प्रोजेक्ट को कोऑर्डिनेट रोटेरियन कविता गर्ग द्वारा किया गया।
8- हवन कर पूर्व मुख्यमंत्री की लंबी आयु की कामना।
प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के जन्म दिन पर पांवटा साहिब कांग्रेस ने हवन कर उनकी लंबी आयु की कामना की। इस हवन मे पांवटा साहिब का पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग भी शामिल रहे। मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के
जन्मोत्सव पर यहां के बद्रीपुर स्थित शिव मंदिर मे हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री की लंबी आयु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। हवन के बाद पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि प्रदेश का विकास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है। जब उन्होंने मुख्यमंत्री की कमान पहली बार संभाली तब प्रदेश मे विकास देर दूर तक नही था। विशेषकर ग्रामीण ईलाके बहुत पिछडे हुए थे। यह पूर्व मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज गांव गांव मे स्कूल और हर विधानसभा मे दो से तीन डिग्री काॅलेज खुल चुके हैं। वह कहते थे कि जब स्कूल काॅलेज घर के करीब होंगे तो गरीब परिवारों के बच्चे भी उच्च शिक्षा लेंगे साथ ही बेटियों को भी घर-द्वार उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे। उन्हे प्रदेश के विकास के मसीहा कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। वह आज भी हिमाचल के लोगों की चिंता करते रहते हैं। ऐसी शख्सियत बार बार नही मिलती। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब मे आज जो भी बड़े शिक्षण और प्रशासनिक संस्थान है वो वीरभद्र सिंह की देन है। भाजपा तो आज भी कांग्रेस के कार्य के फीते काट रही है। कोई नया काम इस साढ़े तीन साल के कार्यकाल मे नही हुआ है। वह कामना करते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से सक्रिय राजनीति में उतरें।
क्राइम/एक्सीडेंट
1- पेड़ से टकराई कार, तीन गंभीर।
पांवटा साहिब-नाहन एनएच पर माजरा के समीप एक सड़क हादसे के दौरान दो महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक बुजुर्ग महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर किया जा सकता है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के माजरा के नजदीक इस गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी आ गई। जिससे यह गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और पलट गई। यह गाड़ी पांवटा साहिब से नाहन की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में घायल होने वालों में बबीता देवी, सूरजभान और मीता देवी शामिल हैं। तीनों सैनवाला के बताए जा रहे हैं। इसमें एक बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर किया जा रहा है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-