70 प्लस मे चला सिरमौर के अमरजीत सिंह का जादू ddnewsportal.com

70 प्लस मे चला सिरमौर के अमरजीत सिंह का जादू ddnewsportal.com

70 प्लस मे चला सिरमौर के अमरजीत सिंह का जादू

200-400 मीटर दौड़ मे हासिल किया पहला स्थान

सोलन के नौणी मे समपन्न हुई दो दिवसीय स्टेट मास्टर्स गेम्स, सोलन पहले तो दूसरे नंबर पर रहा सिरमौर।

30 प्लस से उपर के उम्र दराज खिलाडियों के लिए नौणी विवि में आयोजित हुई राज्यस्तरीय चौथी स्टेट मास्टर्स गेम्स के 70 प्लस वर्ग में सिरमौर के अमरजीत  सिंह ने 200 और 400 मीटर दौड़ मे पहला स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। नौणी विवि के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल ने समापन पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में 30 से 85 प्लस आयु वर्ग के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स, हॉकी, वॉलीबाल, टेबल टेनिस आदि 10 खेलों में भाग लिया। जिला सोलन ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती। सिरमौर दूसरे स्थान पर रहा। 75 प्लस आयुवर्ग में दौड़ में सोलन के बृजमोहन प्रथम रहे। महिला वर्ग में 65 प्लस आयुवर्ग में सोलन की अवतार कौर प्रथम रहीं। पांच किमी वॉक में सिरमौर की अमरजीत प्रथम रहीं। 
400 मीटर दौड़ में 30 प्लस आयुवर्ग में हमीरपुर के लकी प्रथम, 35 प्लस आयुवर्ग में सिरमौर के जसविंद्र प्रथम, सिरमौर के अमरिंदर द्वितीय, किन्नौर के संदीप तृतीय रहे। 40 प्लस आयुवर्ग में हमीरपुर के सुनील प्रथम, 45 प्लस आयुवर्ग सोलन के दीपक प्रथम, कांगड़ा के सुरेंद्र द्वितीय ऊना के रमेश तृतीय रहे। 50 प्लस में हमीरपुर के संदीप प्रथम, कांगड़ा के यशपाल द्वितीय ऊना

के अवतार तृतीय। 55 प्लस में ऊना के बलबीर प्रथम, 60 प्लस में कांगड़ा के रनवीर प्रथम, सोलन के प्रेम सिंह द्वितीय, सिरमौर के लालमन तृतीय रहे। 65 प्लस में हमीरपुर के देशराज ने गोल्ड जीता। 75 प्लस में सोलन के बृज मोहन दौड़ में प्रथम रहे। पांच किमी वॉक में 70 प्लस में सिरमौर के अमरजीत प्रथम रहे। 
वहीं, महिला वर्ग के 30 प्लस आयुवर्ग में सिरमौर की नीलम प्रथम, सोलन की वेद द्वितीय रहीं। 40 प्लस में सोलन की अंजू प्रथम, सोलन की रचना द्वितीय, सोलन की सुमन तृतीय। 45 प्लस में सिरमौर की कल्पना व कांगड़ा की अनिता क्रमश प्रथम और द्वितीय रहीं। 50 प्लस में ऊना की यशपाल कौर प्रथम, 55 प्लस में सोलन की कृष्णा प्रथम। 60 प्लस में सोलन की मंजू प्रथम, सविता द्वितीय। 65 प्लस में सोलन की अवतार कौर प्रथम, सोलन की शकुंतला द्वितीय और सोलन की संतोष तृतीय रहीं।
पुरुषों की पांच किमी वॉक के 35 प्लस आयुवर्ग में सिरमौर के अनिल प्रथम, 40 प्लस में कांगड़ा के अनिल, 55 प्लस में सिरमौर के बलजीत, 60 प्लस में सोलन के विनोद कुमार, 65 प्लस में कांगड़ा के जोगिंद्रपाल, 70 प्लस में सिरमौर के अमरजीत प्रथम रहे। महिला वर्ग में 50 प्लस आयुवर्ग में ऊना की यशपाल कौर और 65 प्लस में सोलन की शकुंतला मेहता ने गोल्ड जीता।
200 मीटर दौड़ के पुरुष मुकाबले के 30 प्लस आयुवर्ग में किन्नौर के भानू प्रकाश प्रथम, 35 प्लस में हमीरपुर के मुनीष प्रथम, किन्नौर के विकास द्वितीय। 40 प्लस में हमीरपुर के सुनील प्रथम, सिरमौर के धर्मेंद्र द्वितीय। 45 प्लस में हमीरपुर के सुरेश प्रथम, ऊना के रनवेश द्वितीय, सिरमौर के संजय तृतीय रहे। 50 प्लस में हमीरपुर के संदीप प्रथम, किन्नौर के राम कुमार द्वितीय, सिरमौर के रविंद्र तृतीय रहे। 55 प्लस में ऊना के बलबीर प्रथम, सोलन के सीएम चौहान द्वितीय, सिरमौर के बलजीत तृतीय। 60 प्लस में सोलन के संतोष प्रथम, 65 प्लस में हमीरपुर के देश राज प्रथम, कांगड़ा के जोगिंद्रपाल द्वितीय। 70 प्लस में सिरमौर के अमरजीत, 75 प्लस में सोलन के ईश्वर दत्त प्रथम रहे।
साथ ही पांच हजार मीटर दौड़ में 30 प्लस आयुवर्ग में सोलन के संजीव प्रथम, नवीन द्वितीय रहे। 35 प्लस में किन्नौर के संदीप प्रथम, बिलासपुर के नवनीत द्वितीय। 40 प्लस में सोलन के तेजेंद्र प्रथम, सुखराम द्वितीय। 45 प्लस में सिरमौर के बालकराम प्रथम, भाग सिंह द्वितीय। हमीरपुर के विकेश तृतीय। 55 प्लस में कुल्लू के भूपेंद्र प्रथम, 60 प्लस में कुल्लू के द्वारिका प्रथम, सिरमौर के मस्तराम द्वितीय, 65 प्लस में हमीरपुर के सुरेंद्र, 75 प्लस में सोलन के ईश्वर सेतिया प्रथम स्थान पर रहे।