मस्तभोज के छोटे से गांव पभार की अंजलि और पायल पंहुची कजाकिस्तान ddnewsportal.com
कफोटा की दो खिलाड़ी यूथ एशियन वूमेन चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट
मस्तभोज के छोटे से गांव पभार की अंजलि और पायल पंहुची कजाकिस्तान, हैंडबाॅल में दिखाएगी जोहर।
कजाकिस्तान में आज से शुरू हुई 9th यूथ एशियन वूमेन यूथ गेम के लिए हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की भी दो खिलाड़ी भाग ले रही है। जिला के कफोटा उपमंडल के मस्तभोज के छोटे से गांव पभार की रहने वाली अंजलि ठाकुर पुत्री अनिल कुमार और पायल पुत्री गोपाल का हैंडबॉल की भारत की टीम मे चयन हुआ है। यह यूथ एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप 18 से 25 मार्च तक (अल्माटी) कजाकिस्तान में चल रही है के लिए हुआ है। पायल और अंजलि का ट्रायल लखनऊ में 12 से 13 फरवरी इंडियन हैंडबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में हुआ था। जिसमें दोनो ने इंडियन वूमेन टीम में अपनी जगह बनाई और जिला सिरमौर का नाम रोशन किया। अंजली ठाकुर फॉरवर्ड पोजीशन पर इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व करेगी जबकि पायल राइट विंग पर इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व संभालेगी। इन दोनों की सिलेक्शन से
उनके घर में मस्तभोज में खुशी का माहौल है। अंजली की माता पार्वती देवी व पायल की माता राधा देवी वह पंचायत प्रधान जामना सुरेश कुमार ने बताया कि जब यह खबर उनको पता लगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि जिस गांव में यह लड़कियां रहती है और जहां से इन्होंने खेलने की शुरुआत की, उस राजकीय माध्यमिक विद्यालय पभार में हैंडबॉल खेल का ग्राउंड तक नहीं था। उस समय के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के प्रयासों के द्वारा यह बच्चे अंडर-14 नेशनल तक पहुंचे अंडर-14 में नेशनल खेलें। उसके पश्चात उनके द्वारा इन्हें हैंडबॉल मोरसिंगी नर्सरी बिलासपुर हिमाचल में हैंडबॉल की भीष्म पितामह उपाधि से अलंकृत स्नेह चौधरी प्रवक्ता पॉलिटिकल साइंस मोरसिंगी व उनके पति सचिन चौधरी के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल की।
इस उपलब्धि से पूरे मस्त भोज सहित जिला सिरमौर में खुशी की लहर हैं। यह प्रतियोगिता क्वालीफाई राउंड फॉर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022, जो जॉर्जिया में होनी है, के लिए भी है। इनके भूतपूर्व कोच व शारीरिक् शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि जब यह दोनों लड़कियां छठी कक्षा में उनके पास
आई थी तो तभी से खेलने के प्रति दोनों बच्चों की बहुत रूचि थी। लेकिन सुविधाओं के अभाव के कारण ग्राउंड बहुत कम था, फिर भी यह लड़कियां नेशनल तक पहुंची। उसके बाद मैडम स्नेह लता व सचिन चौधरी जी के मार्गदर्शन में आज इन दोनों खिलाड़ियों ने पभार गांव का नाम रोशन किया है और इंडियन टीम में अपनी जगह बनाई है। अब यह दोनों प्लेयर 12th क्लास में है और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंगी में पढ़ रही है। जिला सिरमौर शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान सुरेश कांत भंडारी, भूतपूर्व प्रधान वीर सिंह, संघ महासचिव जगबीर सिंह ने भी दोनो खिलाडियों को भारतीय टीम से खेलने की बधाई दी है। वहीं, शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी
ने इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर इन खिलाड़ियों को और उनके माता-पिता व उनके हैंडबॉल नर्सरी मोरसिंगी के कोच को बधाई दी है और हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल फेडरेशन का धन्यवाद किया है जिनके सहयोग से सिरमौर की दो खिलाड़ी आज
इंडियन टीम में कजाकिस्तान में खेल रही है।