पांवटा साहिब के इस ग्रामीण स्कूल के 19 खिलाड़ी स्टेट के लिए चयनित ddnewsportal.com
पांवटा साहिब के इस ग्रामीण स्कूल के 19 खिलाड़ी स्टेट के लिए चयनित
ब्लाॅक और जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में जीती 11 ट्राफियां, स्कूल प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने दी बधाई।
शहर ही नही अब गांव के स्कूल के बच्चे भी खेलकूद में अपना और स्कूल का नाम चमका रहे है। काबिल डीपीसी और पीईटी की मेहनत रंग ला रही है तभी तो ग्रामीण क्षेत्र से भी अब कईं बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हो रहे है। ऐसा ही एक स्कूल पाँवटा साहिब उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्र कोटड़ी व्यास पंचायत का है। यहां के शहीद कमलकांत सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटडी ब्यास ने इस वर्ष खेलों में भाग लिया व ब्लॉक लेवल से लेकर जिला स्तर पर 11 ट्रॉफी स्कूल के नाम की। ब्लॉक लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल अंडर-14, अंडर-19 ब्वॉयज, गर्ल्स प्रतियोगिताओं में स्कूल की टीमों ने भाग लिया। जिसमें सबसे पहले अंडर-14 टीम ब्वॉयज टीम ने माजरा ब्लॉक में खेलते हुए चार ट्रॉफी अपने नाम की इसमें जूडो बॉक्सिंग, रेसलिंग में प्रथम स्थान ओर योगा में
द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही अंडर-14 गर्ल्स ने ब्लॉक लेवल पर खेलते हुए योगा, रेसलिंग,जूडो में प्रथम स्थान हासिल किया। इससे पहले ब्लॉक लेवल पर योग ओलिंपियाड़ संपन्न हुआ था उसने भी स्कूल की अंडर-14 ब्वॉयज और गर्ल्स टीम ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 योग ओलिंपियाड़ ब्वॉयज व गर्ल्स ने पांवटा जोन मे प्रथम स्थान हासिल किया था। वही अंडर-19 गर्ल्स ने जॉन लेवल पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए योगा में प्रथम स्थान हासिल किया। डिस्ट्रिक्ट लेवल पर अंडर-14 गर्ल्स ने पूरे जिला में हैंडबॉल खेल में प्रथम स्थान हासिल किया। योगा प्रतियोगिता में जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं गर्ल्स ने जुडो में भी 4 मेडल प्राप्त किए। अंडर-14 ब्वॉयज टूर्नामेंट जोकि मानपुर देवड़ा में संपन्न हुआ उसमें भी स्कूल के छात्रों ने बॉक्सिंग, रेसलिंग, जुडो में 18 मेडल प्राप्त किए। हैंडबॉल खेल में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। अंडर-19 ब्वॉयज टीम डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हैंडबॉल खेल में भाग लिया जिसमें सेमीफाइनल का सफर तय किया और गर्ल्स अंडर -19 टीम ने भी जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए टेबल टेनिस में जिला में सेकंड प्लेस और हैंडबॉल खेल में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इस प्रकार कुल मिलाकर जिला स्तर पर 49 बच्चों ने कोटड़ी व्यास स्कूल की तरफ से
खेलते हुए जिला में भाग लिया। 49 बच्चों में से 19 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हैंडबॉल, टेबल टेनिस, जुडो, कुश्ती, योग खेलों में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व अलग-अलग खेलों में करेंगे। इस उपलब्धि पर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने इन खिलाड़ी छात्र, छात्राओं को बधाई दी साथ ही उनके शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी व समस्त सहयोगी स्टाफ, बच्चों के पैरंट्स, स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा जिनके मार्गदर्शन पर यह बच्चे इस लेवल पर कोटड़ी व्यास स्कूल का नाम जिला स्तर से राज्य स्तर तक रोशन करने में अहम भूमिका निभा रहे है, को बहुत बधाई दी है वही, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी इस उपलब्धि पर अजय शर्मा प्रिंसिपल, धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक व खिलाड़ी छात्र, छात्राओं को विशेष बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह हमारे स्कूल के लिए बहुत गर्व का विषय है कि हमारा स्कूल खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान ब्लॉक लेवल से लेकर जिला स्तर और राज्य स्तर पर बनाएगा।