Paonta Sahib: पाँवटा साहिब इंटर-कॉलेज महिला हाॅकी चैंपियन, फाइनल में ऊना को दी मात ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब इंटर-कॉलेज महिला हाॅकी चैंपियन, फाइनल में ऊना को दी मात ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब इंटर-कॉलेज महिला हाॅकी चैंपियन, फाइनल में ऊना को दी मात, नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने बांटे ईनाम

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में चल रही हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता का खिताब मेजबान टीम पाँवटा साहिब कॉलेज के नाम रहा। तीसरे दिन खेले गए फाइनल मैच में पाँवटा साहिब ने ऊना को 7-0 से पराजित कर विजय हासिल की। इससे पहले, तीसरे स्थान के लिए मुकाबला बिलासपुर टीम और हमीरपुर के बीच खेला गया जिसमें हमीरपुर की टीम 6-0 से विजयी रही।
पिछले कल सेमीफाइनल के मुकाबले बड़े रोमांचक रहे। पहला सेमीफाइनल मैच बिलासपुर और ऊना के बीच खेला गया जिसमें उना की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान टीम पाँवटा साहिब और हमीरपुर के बीच खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने 3-0 से मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में नरेन्द्र पाल सिंह सहोता प्रसिद्ध समाज सेवी एवं उद्योगपति ने शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेल विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिकता प्रौढ़ता को बढ़ाता है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इस विशेष अवसर पर प्रोफेसर दीपा चौहान एवं डॉ. जय चन्द ने मंच संचालन किया। डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने सभी अतिथियों का एवं मुख्य अतिथि का दिल की गहराइयों से स्वागत अभिनंदन किया। समापन समारोह पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. श्रद्धा शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस पूरी प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी आब्जर्बर प्रोफ़ेसर भारती, कार्यक्रम संयोजक डॉ. जाफर अली यूनिवर्सिटी ऑफिशयल डॉ. अंजु पाठक, कोच चंद्रशेखर, प्रदीप कालिया, विशाल धवन, रमेश कुमार और भानेश डंगवाल उपस्थित रहे।

अन्य अतिथि गणों में नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कटारिया, पार्षद मधुकर डोगरी, प्रो. देविन्द्रा गुप्ता, प्रो. दीपाली भण्डारी, प्रो. सुशील तोमर उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के संयोजक डॉक्टर जाफर अली ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं मुख्य अतिथि का इस प्रतियोगिता में जुड़ने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया। पूरी प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर का खिताब हमीरपुर टीम के खिलाड़ी किरण छिंटा के नाम रहा और बेस्ट स्कोरर का खिताब महिमा चौहान मेजबान टीम के नाम रहा। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब निहारिका पाँवटा साहिब के नाम रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सहोता ने विजेता टीम के प्रति खिलाड़ी को एक-एक हजार की नगद राशि पुरस्कार के तौर पर दीं। इस अवसर पर प्रशासनिक स्टाफ में अधीक्षक (ग्रेड 1) अशरफ अली, अधीक्षक नरेश बत्रा तथा महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए, जिनमें प्रो. सुलक्षणा शर्मा, प्रो. विम्मी रानी, डॉ. ध्यान सिंह तोमर, प्रो. अमिता जोशी, प्रो. धनमंती कंडासी, डॉ. जाहिद अली, डॉ. विवेक नेगी, डॉ. अरुण कुमार दफराइक, प्रो. दीपा चौहान, प्रो. मनदीप सिंह गांधी, प्रो. चीनू बंसल, डॉ. प्रदीप तोमर, डॉ. किरण बाला, प्रो. रविंद्र, प्रो. तनु चंदेल, प्रो. वंदना कांसल, प्रो. नंदिनी कंवर, डॉ. स्वामीनाथ, डॉ. खत्री तोमर, डॉ. दीपक, प्रो. प्रतिभा चौधरी, प्रो. सुनील, प्रो. जयचंद, प्रो. संदीप, प्रो. पंकज यादव, प्रो. सुनील शर्मा, प्रो. शीतल शर्मा, प्रो. रेखा और प्रो. कल्याण शामिल थे। राजकुमार, राजेश, मांटा, जावेद, नजाकत, अपर्णा, और बहार भी इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा रहे।