15 बालिकाओं के खून की हुई जांच ddnewsportal.com

15 बालिकाओं के खून की हुई जांच ddnewsportal.com

15 बालिकाओं के खून की हुई जांच 

भारत विकास परिषद पांवटा साहिब ने मनाया राष्ट्रीय बालिका सप्ताह

भारत विकास परिषद (महिला एवं बाल विकास) द्वारा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया गया। इसके अन्तर्गत  जलजीरा गुरुद्वारा कृपालशिला में रक्त परीक्षण भारत विकास परिषद की लैब द्वारा 15 बालिकाओं के खून की जांच की गई। नगर के वरिष्ठ  डाक्टर व भारत विकास परिषद के सदस्य डाक्टर धीमान ने रक्ताल्पता के बारे में लड़कियों को बताया कि किशोरावस्था में रक्ताल्पता की शिकायत आम होती है। अतः भोजन पौष्टिक एंव आयरन युक्त होना चाहिए। सभी लड़कियों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। देई जी साहिबा मंदिर के प्रांगण में 20 लड़कियों को कढाई व गुड़ चना का वितरण किया गया। उन्हे बतलाया गया कि हीमोग्लोबिन की  कमी को दूर करने के लिए भोजन में किन पदार्थों का सेवन करना चाहिए तथा उसे कैसे पकाना चाहिए। इस दौरान नृत्य नाटिका कार्यक्रम मे कृपाल शिला की बालिकाओं ने बहुत सुन्दर प्रस्तुति की। परिषद ने 30 बालिकाओं को स्वेटर व स्टेशनरी बाँटी। संस्कार शाला के रूप में सप्ताह का समापन किया गया जिसमें डाक्टर भूपेश धीमान ने शिक्षा का बालिका के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। पुरुस्कार वितरण भारत विकास परिषद के प्रधान नीरज गोयल एंव परिषद के अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष नीरज गोयल, सचिव अनिल सैनी, उप प्रधान हिमांशु भाटिया, पूर्व प्रधान नरेश खापड़ा, शांति स्वरूप गुप्ता व अन्य सदस्य तथा महिला सदस्यों में शाखा संयोजिका डाक्टर इन्दु बाला गुप्ता, डाक्टर भूपेश धीमान, वंदना बंसल, रजनी बंसल, एकता गोयल, श्रीमती भाटिया मौजूद रहे।