Paonta Sahib: स्वाधीनता दिवस पर हाॅफ मैराथन, भारत विकास परिषद के आयोजन में ये रहे अव्वल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: स्वाधीनता दिवस पर हाॅफ मैराथन, भारत विकास परिषद के आयोजन में ये रहे अव्वल...
भारत विकास परिषद, शाखा पाँवटा साहिब द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में विभिन्न स्कूलों के लगभग 45 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। यह आयोजन बद्रीपुर चौक से शुरु किया और समापन शहीद स्मारक पाँवटा साहिब मे हुआ। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना था। बच्चों को सुमन गुप्ता द्वारा नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई।
इस दौड़ में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु, द्वितीय स्थान पर नवजोत और तृतीय स्थान पर लक्की ने बाजी मारी। वहीं, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान ऋतु, द्वितीय स्थान खुशी तथा तृतीय स्थान जैनब ने प्राप्त किया। ये सभी छात्र एवं छात्राएं गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल जामनीवाला की है। इस अवसर पर विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉक्टर राजीव गुप्ता ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौड़ को करवाने में इकबाल कौर ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
उन्हें प्रांत प्रमुख महिला सहभागिता डा.भूपेश धीमान द्वारा सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को जूस, केले और बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी ने बच्चों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी, सचिव नीरज उद्धवानी, कोषाध्यक्ष नीरज बंसल, संस्कार संयोजक अरूण शर्मा, हरविंदर अरोड़ा, हेमंत जैन, सुनील गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता, नवीन मित्तल, राजेश शर्मा, जितेन्द्र पंवार, जोगिंद्र धवन, अमित अग्रवाल, कमल वर्मा, वीणा गौड़, आरती पराशर, गीता पंवार, नम्रता जैन आदि ने भाग लिया।