Paonta Sahib: द एशियन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने पेश किए देशभक्ति कार्यक्रम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: द एशियन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने पेश किए देशभक्ति कार्यक्रम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: द एशियन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने पेश किए देशभक्ति कार्यक्रम

79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पांवटा साहिब के किशनपुरा स्थित द एशियन स्कूल में समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि स्कूल के चेयरमैन जगदीश तोमर और सतीश तोमर मौजूद रहे। 

इस अवसर पर ध्वजा-रोहण किया गया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। उसके उपरांत स्कूल के विद्यार्थियों ने देश-भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

इस मौके पर जगदीश तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि 1947 के इसी दिन हमारे पहले प्रधानमंत्री ने लाल किले पर तिरंगा फहराकर देश को आज़ादी का अहसास दिलाया था। उन्होंने कहा यह दिन हमें उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना हमें स्वतंत्र भारत का तोहफ़ा दिया। 

उन्होंने कहा कि हम अपने वीर सैनिकों और उनके परिवारों को भी सलाम करते हैं, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। उनकी हिम्मत और त्याग के कारण ही हम आज़ादी के साथ सांस ले पा रहे हैं। 

आज देश में एक मजबूत सरकार है जो दुश्मनों को मुँहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं। ऑपरेशन सिंदूर इसका ताजा उदाहरण है, जिससे दुनिया ने देश की ताकत को देख लिया है। इस दौरान स्कूल का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा।