Paonta Sahib: कलस्टर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की बड़ी उपलब्धि, अंडर-17 गर्ल्स टीम की खिताबी जीत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कलस्टर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की बड़ी उपलब्धि, अंडर-17 गर्ल्स टीम की खिताबी जीत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कलस्टर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की बड़ी उपलब्धि, अंडर-17 गर्ल्स टीम की खिताबी जीत

सीबीएसई कलस्टर 16 बास्केटबॉल अंडर-17 गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन चिन्मय पब्लिक स्कूल नौनी, सोलन, हिमाचल प्रदेश  में हुआ। इस प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा

साहिब की अंडर-17 बास्केटबॉल गर्ल्स टीम ने खेल प्रतिभा समर्पण और अनुशासन का बेहतरीन परिचय देते हुए सीबीएसई क्लस्टर 16 अंडर 17 बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 में जीत दर्ज कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने एक तरफा जीत हासिल कर अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

अंडर-17 बास्केटबॉल टूर्नामेंट में विद्यालय की छात्रा अनुष्का तोमर को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (most valuable player) घोषित किया गया। विद्यालय प्रबंधन के मुताबिक यह केवल एक जीत नहीं है यह एक विश्वास है। इसके बल पर ही सन 2016 से हमारी बास्केटबॉल टीम लगातार यह खिताब अपने नाम करती आ रही है।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला तथा डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने हर्ष प्रकट किया। उन्होंने खिलाड़ी छात्राओं की पीठ थपथपाकर भविष्य में भी  उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की। ध्यान  देने योग्य बात यह है कि

विद्यालय की छात्राएं अब सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट में जाकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगी। यह प्रतियोगिता अगले माह सितंबर में महेंद्रगढ़ ,हरियाणा में आयोजित की जाएगी। 


इस ऐतिहासिक जीत पर विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत केवल खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा नहीं है बल्कि यह कुशल प्रशिक्षकों और अभिभावकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है। इस अवसर पर बास्केटबॉल टीम के कोच गुरनाम सिंह की दिल खोलकर सराहना की गई।