Paonta Sahib: सालवाला स्कूल के बच्चों को भारत विकास परिषद की सौगात ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सालवाला स्कूल के बच्चों को भारत विकास परिषद की सौगात ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सालवाला स्कूल के बच्चों को भारत विकास परिषद की सौगात

ठंड से बचाव को मिले स्वेटर, मुख्य अध्यापिका ने जताया आभार।

समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब द्वारा गवर्नमेंट प्राथमिक स्कूल सालवाला मे स्कूल के बच्चों को स्वेटर दिये गये। यह स्वेटर ठंड के इस मौसम में बच्चों को

बचाएंगे। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सचिव अनिल सैनी ने बताया कि शाखा समय समय पर समाज के हर वर्ग के लिए ऐसे सामाजिक कार्य करता रहता है। भारत विकास परिषद की संपूर्ण गतिविधियां पांच सूत्रों के माध्यम से काम करती है, सेवा, संपर्क, संस्कार, समर्पण और संपर्क।

परिषद द्वारा सेवा और संस्कार के माध्यम से समाज मे निर्धन, दिव्यांग एवं असहाय लोगों की मदद करता है, आज इसी कड़ी मे हमने सेवा के भाव से बच्चों को स्वेटर वितरित किये। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सचिव अनिल सैनी, पूर्व अध्यक्ष नरेश खापडा, नीरज बंसल, मुख्य अध्यापिका आशा तोमर, विनोद चौधरी एवं स्कूल के अध्यापक गण एवं स्कूल स्टाफ, एस एम सी सदस्य मौजूद रहे। बच्चों को स्वेटर देने पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने परिषद का आभार व्यक्त किया।