Paonta Sahib: जामना स्कूल में रोपे देवदार के पौधे, घर के आस-पास भी पौधारोपण ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जामना स्कूल में रोपे देवदार के पौधे, घर के आस-पास भी पौधारोपण ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जामना स्कूल में रोपे देवदार के पौधे, घर के आस-पास भी पौधारोपण

गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में समग्र शिक्षा परियोजना के तहत एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण योजना के माध्यम से

पाठशाला में देवदार के 22 पौधों को रोपा गया। देवदार के पौधों को विद्यायल में कार्यरत शास्त्री जोगिंदर शर्मा के द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं। इस मुहिम के द्वारा पाठशाला के 170 छात्रों ने अपनी माता के साथ प्रत्येक घर के आसपास एक एक पौधा लगाया है जो फलदार, औषधि व सौंदर्यकरण से संबंधित है।

स्कूल प्रिंसिपल रमेश चौहान ने बताया कि इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार विद्यायल में भी 70 व अधिक पौधों को पाठशाला परिसर में लगवाए जा रहे है। जिनका जियो टैगिंग किया जा रहा है। इसके माध्यम से छात्रों को पर्यावरण एवं प्रकृति के बारे में समझ पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि प्राकृतिक जीवन शैली को अपनाया जा सके।