Paonta Sahib: BKD स्कूल के अंश चौधरी ने चमकाया नाम, प्रदेश स्तर शूटिंग में अव्वल, अब निशाने पर नेशनल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: BKD स्कूल के अंश चौधरी ने चमकाया नाम, प्रदेश स्तर शूटिंग में अव्वल, अब निशाने पर नेशनल...
पाँवटा साहिब के देवीनगर स्थित बी. के. डी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी अंश चौधरी ने स्कूल का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। स्कूल के अंश ने पहले तो धौलाकुआ में आयोजित हुई जिला स्तरीय शूटिंग 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद दिनांक 09 जून से 11 जून तक शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उसके बाद 3 जुलाई को प्री नेशनल क्वालिफाई मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर नेशनल के लिए भी क्वालिफाई किया। अब वह नेशनल में अचूक निशाना लगाने को तैयार है। अंश चौधरी की इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी जी ने अंश चौधरी की इस सफलता पर उसे मार्निंग असेंबली में सम्मानित किया तथा उसे एवं उसके अभिभावकों को बधाई दी तथा नेशनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।