Paonta Sahib: शतरंज में चमके गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शतरंज में चमके गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शतरंज में चमके गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहार

इशांत और कृतिक कोहली ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप मेें मनवाया लोहा, स्कूल प्रबंधन ने जताई खुशी।

पाँवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहार नित नये आयाम स्थापित कर रहे हैं। शिक्षा हो या खेलकूद, हर वर्ग में स्कूल के मैधावी राज्य स्तर से लेकर नेशनल स्तर तक अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे है। 
अब शिमला में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के चौथी कक्षा के

छात्र इशांत कोहली ने शतरंज की प्रतियोगिता में अपने वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। यह विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है। इसी के साथ इशांत कोहली के भाई कृतिक कोहली में भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था उसे अपने वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या दविंदर कौर साहनी ने इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट किया तथा दोनों बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले कोच टीचर रजनीकांत को हार्दिक बधाई दी। वहीं, विद्यालय के निदेशक गुरजीत सिंह सैनी में भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।