Paonta Sahib: सूचना नहीं दे रहे विभाग, अब न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे आरटीआई एक्टिविस्ट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सूचना नहीं दे रहे विभाग, अब न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे आरटीआई एक्टिविस्ट
आरटीआई एक्टिविस्ट फेडरेशन पाँवटा साहिब की मासिक बैठक वाई प्वाइंट स्थित कार्यालय में फेडरेशन के अध्यक्ष चतर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अरविंद गोयल, टी सी गुप्ता, विजय गोयल, एनडी सरीन, जीडी शर्मा, मेला राम, हरविंदर सिंह गुलाटी, हरशरण शर्मा मौजूद रहे।
बैठक में आरटीआई की समस्याओं पर चर्चा हुई तथा यह पाया गया कि जिस विभाग को भी सूचना देने के लिए पत्र लिखा जाता है वह रिमाइंडर देने पर भी जवाब नहीं देते। बार बार आग्रह पर भी सूचना न देने के बाद अब फेडरेशन ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है।