दीघाली स्कूल को रोटरी पांवटा की सौगात ddnewsportal.com
दीघाली स्कूल को रोटरी पांवटा की सौगात
रोटेरियन अनिल सैनी ने सौंपे 40 बेंच, 8 पंखे देने का भी किया वायदा, मुख्याध्यापक अजय शर्मा ने जताया आभार।
समाजसेवा मे अग्रणी रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने अब गिरिपार क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय दिघाली को 40 बेंच प्रदान किये हैं। रोटरी के अस्सिटेंट गवर्नर रोटेरियन हिमांशु भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट 3080 ने 10000 बेंच देने का निर्णय लिया है। इन तीन
माह में 6000 बेंच का वितरण हो चुका है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अजय मदान का यह सपना है कि कोई भी बच्चा जमीं पर बैठ कर ना पढें। क्योकि बच्चे देश का सुनहरा भविष्य है, उन्हें जितनी भी मदद हो सके करनी चाहिए। रोटरी समाज के काफी कार्य कर रही है जैसे स्कूल के लिए लाइब्रेरी, किताबें, स्वेटर, शूज, वाटर कूलर, डेस्क, स्मार्ट क्लास और टॉयलेट्स। आगे भी समय समय पर रोटरी सामाजिक कार्यो में भाग लेता रहेगा। दीघाली स्कूल मे इस कार्यक्रम कार्यकर्म के विशिष्ट अतिथि रोटेरियन
अनिल कुमार सैनी रहे। अनिल सैनी भी सामाजिक कार्यो में कईं वर्षों से सहयोग कर रहे है। इस मौके पर अनिल सैनी ने रोटरी पांवटा साहिब की तरफ़ से स्कूल को 8 पंखे देने का वायदा भी किया और भविष्य मे भी हमेशा सहयोग देने को कहा। इस प्रोजेक्ट में अस्सिटेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, रोटेरियन राकेश रहल और विशिष्ठ अतिथि अनिल सैनी उपस्थित रहे। वहीं, स्कूल प्रशासन से मुख्य अध्यापक अजय शर्मा, सहित दिनेश नेगी, नरेंद्र शर्मा, विजय शर्मा, जुगल किशोर, सुरेंद्र चौहान, संदीप तोमर, पूजा, विनोद चौहान, बस्ती राम, नवीन शर्मा, गिरधारी लाल, निर्जला शर्मा एवं सुरभि देवी आदि उपस्थित रहे।