Paonta Sahib: गांधी विचारधारा पर आधारित मूक अभिनय ने लूटी वाहवाही ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गांधी विचारधारा पर आधारित मूक अभिनय ने लूटी वाहवाही  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गांधी विचारधारा पर आधारित मूक अभिनय ने लूटी वाहवाही, यहां गांधी जयंती सप्ताह के समापन पर...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा 'हील द वर्ल्ड' थीम के अंतर्गत गांधी जयंती सप्ताह का समापन महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य विभव कुमार शुक्ला द्वारा ज्योति प्रज्वलन से किया गया। डॉ विभव कुमार शुक्ला और अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डाॅ विवेक नेगी ने विद्यार्थियों को गांधी जी के सत्य और अहिंसा के  मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की प्रमुख प्रस्तुतियों में सेमी

क्लासिकल डांस 'भारत अनोखा राग है। इंग्लिश ग्रुप सॉन्ग 'थ्री कलर्स ', वेस्टर्न डांस मे 'हील द वर्ल्ड' गाने पर प्रस्तुति और गांधी विचारधारा पर आधारित मूक अभिनय और कार्तिक, नेहा और भूमि द्वारा प्रस्तुत इंग्लिश गाने रहे। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन एम ए इंग्लिश की छात्राओं नेहा और शमां ने किया। 6 अक्तूबर को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का ब्यौरा प्रो दीपा चौहान ने दिया और मुख्य अतिथि ने विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। जिसमे पोयम रेसिटेशन प्रतियोगिता में शिवानी बीए प्रथम वर्ष को पहला स्थान, राजा बीए प्रथम वर्ष को दूसरा स्थान और साक्षी और अवंतिका को तीसरा स्थान मिला। वेस्टर्न सॉन्ग कंपटीशन में कार्तिक तोमर प्रथम, नेहा वत्स को द्वितीय और भूमि वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैप्शन राइटिंग प्रतियोगिता में अभिषेक बी ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, राधिका

एमएससी केमिस्ट्री प्रथम सेम ने द्वितीय और कीरत कौर एमएससी प्रथम सेम तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कैलीग्राफी राइटिंग में राधिका एमएससी फर्स्ट को प्रथम, सैया बीकॉम द्वितीय को दूसरा स्थान और अविनाश बीए प्रथम वर्ष को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। अभिनय से जुड़ा मोनोलॉग और सोलिलोक्यू (आत्भाषण) कंपटीशन में सुखमीत द्वितीय वर्ष को पहला स्थान, गौरव चौहान बी ए तृतीय वर्ष को दूसरा स्थान और मिथलेश तृतीय वर्ष को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। शिवानी, हरीश

और रोहित की टीम प्रथम, आकांक्षा, स्नेहा और नंदिता को द्वितीय पारुल, कैलाश और दर्शन की टीम तृतीय रही। अंत में प्रो शीतल शर्मा ने कार्यक्रम के जज रहे प्रो विम्मी रानी, प्रो रवि और डॉ पूजा भाटी के अलावा सचिन गर्ग का धन्यवाद किया जिन्होंने का न्यूनतम मूल्य पर कॉस्ट्यूम प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ रितु पंत, प्रो सुलक्षणा शर्मा, प्रो धनवंती, प्रो अमिता जोशी, सीनियर सुपरीटेंडेंट अशरफ अली सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक मौजूद रहा।