पाँवटा साहिब: स्टोन क्रशर बंद करने की मांग लेकर एसडीएम के पास पंहुचे ग्रामीण ddnewsportal.com

पाँवटा साहिब: स्टोन क्रशर बंद करने की मांग लेकर एसडीएम के पास पंहुचे ग्रामीण ddnewsportal.com

पाँवटा साहिब: स्टोन क्रशर बंद करने की मांग लेकर एसडीएम के पास पंहुचे ग्रामीण

लोंगों का स्वास्थ्य और फसलें बचाने की लगाई गुहार, बोले गांव के पास मंजूर नही प्रदूषण

पाँवटा साहिब की ग्राम पंचायत गुरुवाला सिंघपुरा के ग्रामीणों ने गांव के नजदीक स्टोन क्रशर की स्वीकृति देने का विरोध करते हुए एसडीएम से इसे बंद करवाने की मांग की है। दर्जनों महिलाओं के साथ ग्रामीण एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा से मिले और उन्हे एक ज्ञापन देकर क्रशर बंद करने की मांग उठाई। 
एसडीएम को दिये ज्ञापन में युवा नेता प्रदीप चौहान सहित ग्रामीण नरेश कुमार, सुमन देवी, निर्मा देवी, राधा देवी, रेखा देवी, ओमवाती, नीता, मनीषा, विद्या देवी, कविता, सरोज, सोहन सिंह और राजवीर ने कहा कि ग्राम पंचायत गुरुवाला सिंघपुरा में हमारे घरो के नजदीक एक स्टोन क्रेशर लगाया जा रहा है। जिससे हमारे ग्राम के सभी घरों को फसलों तथा बीमारियों का नुक्सान होगा

तथा इस स्टोन क्रेशर से हमारी फसलें खराब होगी और प्रदूषण फैलेगा, जिससे अनेक प्रकार की बीमारियों फैलेगी। यही नहीं स्टोन क्रशर के लगने के बाद बाहर के लोग स्टोन क्रेशर पर काम के लिए आएंगे, जिससे हमारे ग्राम गुरुवाला सिंघपुरा का माहोल खराब होगा, जिस से चोरियां बढ़ जाएगी। हमारे ग्राम
गुरुवाला सिंघपुरा में इस स्टोन क्रेशर के नजदीक एक मंदिर, गुरुद्वारा मस्जिद, सरकारी कृषि संस्थान तथा पुलिस चौकी तथा अन्य केंद्र खुले हुए हैं। स्टोन क्रेशर लगने से गांव में दमा संबंधी बीमारियाँ फेलेगी और फसलों का नुक्सान होगा तथा गांव के बच्चों का भविष्य खराब होगा। जिससे वह स्कूल की पढ़ाई सही से नहीं कर पाएंगे। क्योंकि स्टोन क्रशर से धुल मिटटी तथा शोर का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा।
अत: आपसे निवेदन है कि इस स्टोन क्रेशर को रोकने की कृपा करें।