HP Education News: शिक्षण संस्थानों को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का बयान ddnewsportal.com
HP Education News: शिक्षण संस्थानों को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का बयान, इस मामले पर उच्च स्तरीय कमेटी गठित...
हिमाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थानों के नाम बदलने के नियमों में बदलाव के लिए सरकार की कसरत चल रही है। इस मामले में उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी गई है। राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों के नाम बदलने के लिए नियमों को बदलने का फैसला
लिया है। शिक्षण संस्थाओं का नाम बदलने के बाद हो रहे विवाद से बचने के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। कमेटी में शिक्षा सचिव और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को सदस्य बनाया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक को सदस्य सचिव बनाया गया है। कांग्रेस विधायक संजय रतन को कमेटी में बतौर गैर सरकारी सदस्य शामिल किया गया है। कमेटी की बैठक हर तीन माह बाद होगी।