पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी....... 09 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी.......
09 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
BBMB नही सुनता सरकार की
सरकारी कर्ज पर विपक्ष लाल
आउटसोर्स कर्मचारियों हुए उग्र
फर्जी डिग्री मामले में चार्जशीट
रेणुका बांध पर ऊर्जा मंत्री का जवाब
शिमला के ढली में हाई-टेक टनल
दु:खद- दादी के बाद भाई-बहन की विदाई एकसाथ
सात साल का कठोर कारावास
पांवटा- मेले पर स्ट्रॉबेरी और गुड़-शक्कर
लेबोरेट फार्मा में मिलेगी नौकरी
हिमाचल रग्बी टीमों का प्रदर्शन
सिरमौर में आज 03 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- होली मेले पर मिलेगी स्ट्रॉबेरी और गुड़-शक्कर भी,
आयोजन को लेकर एसडीएम की रूप-रेखा।
पांवटा साहिब के ऐतिहासिक होला मोहल्ला/होली मेले पर वैसे तो पूरे उत्तर भारत से व्यापारी आकर विभिन्न तरह का साजो सामान बेचते हैं लेकिन इस बार मेले में सिरमौर की प्रसिद्ध स्ट्रॉबेरी और गुड़-शक्कर की महक भी बिखरेगी। दरअसल, बुधवार को होली मेले के आयोजन के संदर्भ में पांवटा साहिब में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने की। बैठक में मौजूद क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों तथा नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा, पार्षदों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मेले में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व व्यवस्थाओं बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, ताकि मेले के आयोजन को सफल बनाया जा सके। उपमंडल दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब में इस वर्ष होली मेला 18 से 26 मार्च तक नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब द्वारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गुरुद्वारा साहिब में भी 17 से 19 मार्च तक धार्मिक मेले
होला मोहल्ला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 से 26 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले होली मेले के दौरान 20 व 21 मार्च को दो सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजाबी व हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, मेले में झूले, दंगल, डॉग शो, चित्रकला प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए तम्बोला का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्षेत्र के उत्पादों जैसे स्ट्रॉबेरी, गुड़-शक्कर आदि की प्रदर्शनी तथा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
बैठक में नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, नगर पालिका पांवटा साहिब के पार्षद, कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
2- सिरमौर में असंगठित क्षेत्र के कामगार पेंशन का लाभ लेने के लिए करें आवेदन: गौतम
जिला सिरमौर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 7 मार्च से 13 मार्च 2022 तक पेंशन सप्ताह सप्ताह मनाया जा रहा हैं यह जानकारी उपाय सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि जिलावासी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगार को हर महीने 3000 रुपये यानी प्रति वर्ष 36000 रुपए पेंशन प्रदान किया जातीे है। इस योजना के अर्न्तगत आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लाभार्थियों को पैंशन के लिए हर महीने प्रीमियम देना होगा। जिसके तहत 18 से 29 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हर महीने 55 से 100 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जबकि 30 से 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थी को 100 से 200 रुपये के प्रीमियम का भुगतान आयु के अनुसार करना होगा। आवेदन कर्ता के पास पंजीकरण के लिए आधार संख्या, मोबाइल नंबर, आईएफएससी कोड सहित बैंक खाता नंबर होना आवश्यक है। यदि किसी कामगार के पास आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल
नंबर नहीं है तो वह नजदीकी सीएससी पर संपर्क कर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना, कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी संगठन योजना आदि में शामिल लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी की मृत्यु होने पर उसके मनोनीत व्यक्ति को 50 प्रतिशत पेंशन दी जाएगी। इस योजना के पंजीकरण के लिए https://maandhan.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय सेवा डेस्क 14434 पर सर्म्पक कर सकते है।
3- 12 मार्च को सतौन में हाटी समिति ब्लाॅक युनिट तिलोरधार की बैठक।
हाटी समिति ब्लाॅक यूनिट तिलोरधार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कठवाड़, कोड़गा, सखोली, चांदनी, भजोण, सतौन, पोका, बड़वास और कांटी मशवा पंचायतों के प्रधान उप प्रधान बीडीसी सदस्यों, सहित हाटी समिति ब्लाक यूनिट तिलोरधार एवं तहसील यूनिट कमरऊ के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक 12 मार्च शनिवार को 10 बजे प्रातः पंचायत कार्यालय सतौन में रखी गई है।
हाटी समिति ब्लाॅक युनिट तिलोरधार के अध्यक्ष सुरजन सिंह कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिलाने के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस बैठक में प्रति पंचायत 4-5 वरिष्ठ सदस्यों को भी बुलाया जा रहा है। उन्होंने बैठक में पंचायत घर सतौन में 10 बजे पंहुचने का आह्वान किया है।
4- लेबोरेट फार्मा देगा बेरोजगारों को रोजगार।
पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर स्थित लैबोरेट फार्मा ने 20 पदों के लिए वेकेंसी निकली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया में
शामिल हो सकते हैं। कंपनी की गोंदपूर युनिट के जीएम विनय भाटिया ने बताया कि कंपनी में विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है। शीघ्र आवेदन करें। इसमें विभिन्न प्रकार के पद भरे जाएंगे। जिसके लिए शनिवार 12 मार्च को सुबह 10 बजे ओपन साक्षात्कार शुरू होंगे।
5- कफोटा- अंकित का भाषण रहा सबसे बेहतरीन।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का देश प्रदेश में हर्ष व उल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में भी हर स्थानों पर यह आयोजन हुए। महिलाओं को जहां सम्मानित किया गया वहीं कईं तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। इसी कड़ी मे नागरिक उपमंडल कफोटा के गवर्नमेंट आईटीआई कफोटा में इस मौके पर भाषण और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अनुदेशक गणित सुनील पुंडीर ने
जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के भाषण स्पर्धा में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के अंकित ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर पलंबर ट्रेड के प्रवीण रहे। जबकि इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड के राहुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के अभिषेक पहले, अमन दूसरे तथा इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड के संजय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कफोटा मे कार्यरत महिला स्टाॅफ से किरण कुमारी और विनिता को मुख्य अतिथि संस्थान के कार्यवाहक वर्ग अनुदेशक मंजीत सिंह द्वारा सम्मानित किया खया। इस मौके पर इंस्ट्रक्टर सुनील पुंडीर और पंकज कुमार भी मौजूद रहे।
6- बच्चों को असामाजिक तत्वों से बचाने के लिए समाज का सजग होना जरूरी: अभयकांत
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित बचत भवन के सभागार में आज जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष अभयकांत अग्रवाल ने की। अभयकांत अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि असहाय एवं आश्रयहीन बच्चों के संरक्षण के प्रति पूरे समाज को सजग रहने की नितांत आवश्यकता है तभी हम उनका असामाजिक तत्वों से बचाव व संरक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता शिविर पुलिस, बाल संरक्षण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के आपसी समन्वय के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा, जिससे प्रभावित बच्चों को त्वरित सहायता व संरक्षण प्रदान करना आसान होगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के लिए बच्चे बेहद आसान लक्ष्य होते हैं। असामाजिक तत्व विभिन्न अवांछनीय गतिविधियों के लिए असहाय एवं आश्रयहीन बच्चों की तलाश करते हैं। बच्चों को ऐसे तत्वों से बचाने के लिए पूरे समाज का जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस अथवा बाल संरक्षण इकाई को दी जानी चाहिए ताकि समय रहते उचित कार्रवाई कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इससे पूर्व, श्रम निरीक्षक पांवटा साहिब भूपेश कुमार ने किशोर श्रम अधिनियम-1986 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि
बाल श्रम पूरी तरह निषेध है। पारिवारिक व्यवसाय में बच्चों से तभी कार्य लिया जा सकता है यदि इससे उनकी शिक्षा बाधित न होती हो। किसी भी बच्चे से 5 घंटे से अधिक कार्य नहीं करवाया जा सकता है तथा 3 घंटे के कार्य के उपरांत विश्राम अनिवार्य है। उन्होंने जानकारी दी कि सायं 7ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक असहाय व आश्रयहीन बच्चों से कार्य लेना अपराध है। इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण समिति के सदस्य अधिवक्ता विपिन ठाकुर ने हिमाचल भिक्षावृत्ति निवारण अधिनियम 1979 जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र की संपत्ति हैं और उनका संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की सदस्य रजनी गुप्ता ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि वन स्टॉप सेंटर में एक छत के नीचे घरेलू हिंसा से पीड़ित बच्चियों व महिलाओं को पुनर्वास सुविधा, चिकित्सा सुविधा इत्यादि प्रदान की जाती है। इस कार्यशाला में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुंडीर, बाल संरक्षण समिति के सदस्य नसीम मोहम्मद निदान, सपना सोलंकी, अमित कुमार, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
7- माइंड स्पार्क प्रतियोगिता में पांवटा साहिब की छात्रा ने लहराया परचम।
पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं निरंतर शैक्षणिक तथा साहगामी क्रियाकलापों में अपना परचम लहराते रही है। इसी श्रृंखला में अब विद्यालय की कक्षा नौवीं की छात्रा रूपाली गुप्ता ने माइंड स्पार्क प्रतियोगिता में टेबलेट हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में छात्राएं पठन-पाठन के अतिरिक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा
अन्य विषयों पर विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किए गए प्रतियोगिताओं में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती रही हैं। प्रधानाचार्य ने बताया की इस तरह की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के साथ अध्यापक भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। डॉक्टर दीर्घायु द्वारा द्वारा छात्रा रूपाली गुप्ता तथा उनके पिता राजकुमार गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। छात्रा रूपाली गुप्ता ने बताया कि विषय तैयार करने में उनकी अध्यापिका मनवीर कौर ने बड़ा योगदान दिया है। इस मौके पर स्कूल का स्टाॅफ भी मौजूद रहा।
8- हिमाचल रग्बी टीमों का नेशनल में रहा शानदार प्रदर्शन।
हिमाचल प्रदेश की अंडर-14 ब्वायज और गर्ल्स रग्बी फुटबॉल टीमों ने नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। हालांकि दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रतियोगिता से बाहर हुई लेकिन इस दौरान टीमों ने कईं राज्यों की बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाई। जानकारी के मुताबिक तेलंगाना मे 5 और 6 मार्च को आयोजित अडर-14 ब्वायज एंड गर्ल्स छठी नेशनल रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल की भी दोनों टीमों
ने भाग लिया। इस दौरान हिमाचल ब्वायज टीम ने गुजरात, पंजाब और छत्तीसगढ़ को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि क्वार्टर फाइनल में टीम केरला से हार कर बाहर हुई। वहीं, हिमाचल गर्ल्स टीम ने उत्तर प्रदेश, पुडूचेरी और दिल्ली को पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में टीम को गुजरात से हार का सामना करना पड़ा। प्रदेश की ब्वायज टीम के कप्तान पांवटा साहिब के रामपुरघाट के सौरव ने अच्छा प्रदर्शन किया।
ब्वायज टीम में जो 12 प्लायर रहे उनमे सौरव, केशव, हिमांशु, जिशान, गुरजोत, हर्षजोत, सचिन, त्रिजल, अक्षय, नवनीत के नाम शामिल है। वहीं गर्ल्स टीम में कप्तान जशनप्रीत कौर, पायल, राधिका, शिखा, महक, प्रिया, नेहा, स्नेहा, संजना, स्नेहा टीम का हिस्सा रहे। टीम कोच सुधीर कुमार और टीम मैनेजर इकबाल कौर की अगुवाई मे यह टीम नेशनल खेलने गई थी।
(हिमाचल)
1- बीबीएमबी का हिमाचल के विकास कार्यो में नही सकारात्मक दृष्टिकोण: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को हिमाचल विधानसभा प्रश्नकाल में कहा है कि भाखडा ब्यास प्रबंधन बोर्ड का हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं है। बार-बार इनके प्रतिनिधियों से बात की जा रही है। वहां के अधिकारी मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अब बोर्ड के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारियों को शिमला में बुलाकर बैठक की जाएगी। प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को भी इस बैठक में शामिल किया जाएगा। सुंदरनगर के भाजपा विधायक राकेश
जमवाल के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीबीएमबी के साथ अनेक बार बात की गई है। नए चेयरमैन को भी कहा गया है कि वे तमाम मसलों पर विचार करें। सारे मसले बीबीएमबी के सकारात्मक और सहयोग का दृष्टिकोण न होने से दिक्कत आ रही है। विधायक ने कहा कि बीबीएमबी की ओर से सुकेती खड्ड पर धारनडा तलवाली के पास जीप योग्य पुल बनाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीन पुल बनाए जाने हैं। एक पुल तो ऐसा बना दिया है जिसके दोनों ओर सड़क ही नहीं है। एक पुल बन रहा है जबकि तीसरे में कोई काम आगे नहीं बढ़ रहा।
2- सरकारी कर्ज पर सदन में हंगामा, विपक्ष की नारेबाजी।
हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्ज की सीमा को लेकर बुधवार शाम विधानसभा सदन में हंगामा हुआ। विपक्ष की नारेबाजी से सदन का माहौल गरमाया गया। सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने समय सीमा से ज्यादा ऋण लिया। जबकि वर्तमान सरकार ने निर्धारित सीमा से कम ऋण
लिए हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश ने कहा कि सदन में झूठे आंकडे मत दें। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों पक्ष के सदस्यों को अपनी सीटों पर बैठने का अनुरोध किया। जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते सदन से बाहर चले गए। सीएम जयराम ने कहा कि सत्य सामने आने से तकलीफ होती है। विपक्ष को जाना था, इसलिए ड्रामा किया गया। उन्होंने वाकआउट की निंदा की।
3- कर्मचारी समाचार- अब आउटसोर्स कर्मचारियों ने बोला हल्ला, विस घेराव दौरान उग्र प्रर्दशन।
हिमाचल प्रदेश में यह वर्ष रैलियों और धरनों का रहने वाला है ये तो संभावना पहले ही जताई जा रही थी लेकिन इसकी शुरूआत कर्मचारियों के प्रदर्शन से होगी ऐसा शायद ही किसी ने सोंचा होगा। अक्सर चुनावी वर्ष मे राजनैतिक रैलियां और धरने होते रहते हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार के गले की फांस कर्मचारी बन गये हैं। आए दिन कोई न कोई कर्मचारी संगठन शिमला पंहुचकर रोश रैली निकाल प्रदर्शन कर रहे हैं। एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रदर्शन के बाद अब आउटसोर्स कर्मचारियों की भी राजधानी मे दहाड सुनाई दी है। हिमाचल प्रदेश के करीब 40 हजार आउटसोर्स कर्मचारी स्थायी नीति बनाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए। नियमित करने समेत अन्य मांगों के लिए बुधवार को आउटसोर्स कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव के
दौरान चौड़ा मैदान में उग्र प्रदर्शन किया। कर्मचारी यूनियन (सीटू) के विधानसभा घेराव के दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ भिड़ गए। प्रदर्शनकारियों में महिला कर्मचारी भी शामिल थीं। कर्मियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़ गए, स्थिति तनावपूर्ण होती देख दोपहर करीब सवा एक बजे एसडीएम शिमला ग्रामीण बीआर शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को बल प्रयोग की चेतावनी दी। इससे पहले प्रदेश भर से पहुंचे सैकड़ों आउटसोर्स कर्मचारियों ने पंचायत भवन से टनल 103 होते हुए रोष रैली निकाली। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए डेढ़ घंटा पहले ही पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त कर लिए थे। पुलिस अधीक्षक शिमला खुद मोर्चे पर डटी थीं।
प्रदर्शन के दौरान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला और मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आउटसोर्स कर्मियों के लिए शीघ्र ही नीति बनाने का रास्ता साफ होगा। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों को सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, यूनियन अध्यक्ष वीरेंद्र लाल, महासचिव दलीप सिंह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
4- फर्जी डिग्री से प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को नही मिली नौकरी: गोविन्द
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया है कि अभी तक की जांच में फर्जी डिग्री से किसी भी व्यक्ति की ओर से प्रदेश में नौकरी प्राप्त करने का मामला संज्ञान में नहीं आया है। तीन निजी विश्वविद्यालयों के खिलाफ धर्मपुर, शिमला, बरोटीवाला पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं। विधायक रामलाल ठाकुर के सवाल का लिखित जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन के खिलाफ धर्मपुर पुलिस थाना, एपीजी विश्वविद्यालय शिमला के खिलाफ राज्य गुप्तचर विभाग भराड़ी शिमला और आईईसी विश्वविद्यालय कालूझ़िडा के खिलाफ बरोटीवाला
पुलिस थाना में मामला दर्ज है। मानव भारती विश्वविद्यालय और आईईसी विश्वविद्यालय के मामलों में जांच पूरी कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर दिया गया है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में 27 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ जांच जारी है। इनमें से 18 संस्थान प्रदेश में और नौ अन्य राज्यों में हैं। नवंबर 2018 में पुलिस थाना छोटा शिमला में यह मामला दर्ज हुआ था। मार्च 2019 में यह मामला सीबीआई को जांच के लिए सौंपा गया है। छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई कोर्ट शिमला ने 11 निजी संस्थानों के मालिकों और कर्मचारियों के खिलाफ तीन चार्जशीट दी है। वर्तमान में यह मामला कोर्ट और सीबीआई के विचाराधीन है।
5- रेणुका बांध परियोजना का सामाजिक प्रभाव आकलन करने का नहीं प्रस्ताव: सुखराम
हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया है कि रेणुका बांध परियोजना के निर्माण के लिए वर्ष 2016 में वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के माध्यम से सामाजिक प्रभाव आकलन करवाया गया था। इस आकलन को दोबारा करवाने संबंधी अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। विधायक विनय कुमार के सवाल का लिखित जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि न्यायालय की ओर
से तय किए गए 521 मामलों से से 229 मामलों में देय राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष 292 मामलों में भुगतान केंद्र सरकार से धनराशि प्राप्त होने के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी विस्थापितों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। परियोजना निर्माण में 259 परिवारों की पहचान विस्थापित परिवारों के रूप में की गई है।
6- शिमला के ढली में बनेगी 147 मीटर लंबी टनल, सीएम ने किया शिलान्यास।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी मिशन के सबसे बड़े प्रोजेक्ट ढली डबललेन टनल का निर्माण कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार दोपहर इसका शिलान्यास किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज, महापौर एमसी शिमला सत्या कौंडल, पार्षद समेत अन्य मौजूद रहे। टनल का निर्माण कार्य ढली सब्जी मंडी की ओर से शुरू किया जाएगा। यहां बने एफसीआई के स्टोर को तोड़कर जमीन समतल कर दी है ताकि खुदाई का काम शुरू हो सके। वर्तमान ढली टनल के समानांतर बनने वाली इस डबललेन टनल के निर्माण
से संजौली और ढली के बीच लगने वाला यातायात जाम खत्म हो जाएगा। नई टनल में दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होगी। एचपीआरआईडीसी इस प्रोजेक्ट का निर्माण करवा रहा है। नई टनल की लंबाई करीब 147 मीटर होगी। डबललेन टनल बनने से लोगों के पांच से सात मिनट बचेंगे। अभी वर्तमान टनल में वनवे आवाजाही होने से लोगों को जाम में फंसना पड़ता है। टूरिस्ट और सेब सीजन में वाहनों की आवाजाही बढ़ने से टनल के बाहर कतारें लग जाती हैं। जाम से बचने के लिए लोगों को चलौंठी बाइपास से जाना पड़ता है, लेकिन इससे सफर तीन किमी बढ़ जाता है। नई टनल बनने से अपर शिमला के अलावा चायल, मशोबरा, बसंतपुर, सुन्नी से आने वाले वाहन बिना किसी जाम के संजौली बाजार पहुंच सकेंगे।
7- दुखद- दादी के अंतिम संस्कार में जा रहे भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बड़ा ही दुखद हादसा पेश आया है। यहां दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे भाई-बहन की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों कार में सवार होकर चंडीगढ़ से दाड़लाघाट के कसोल जा रहे थे। इसी दौरान सुबाथू के साथ
लगते गंबर पुल के पास कार अनियंत्रित होने के बाद रेलिंग तोड़कर खड्ड में जा गिरी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान परीक्षित व अंकिता के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
8- हिमाचल- दुष्कर्म के दोषी को 7 साल का कारावास।
हिमाचल प्रदेश में एक और दुष्कर्मी को सख्त सजा मिली है। मंडी जिले की फास्ट ट्रैक कोर्ट (पोक्सो) के विशेष न्यायाधीश ने आरोपी जितेंद्र कुमार पुत्र बाबू राम निवासी गाढानाच तहसील करसोग जिला मंडी को 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस थाना करसोग में एक नाबालिग
लड़की की शिकायत पर मामला पंजीकृत हुआ था जिसमें नाबालिगा द्वारा जितेंद्र कुमार पुत्र बाबू राम निवासी गाढानाच तहसील करसोग जिला मंडी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि 8 दिसम्बर, 2014 को जितेंद्र कुमार ने उसे मिलने के बहाने जंगल में बुलाया और दुष्कर्म किया। इस मामले में 7 मार्च को विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट (पोक्सो) मंडी द्वारा फैसला सुनाया गया है।
9- मौसम अपडेट- 10 और 13 मार्च को मौसम में बदलाव की संभावना।
हिमाचल प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 10 गुरूवार और 13 मार्च को मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति में एक-दो स्थानों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। बाकि भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी बुधवार को मौसम साफ बना रहा। धूप खिलने से दून क्षेत्र में तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
शाम 5 बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-