मलबे तले दबी महिला....... 10 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

मलबे तले दबी महिला.......  10 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

मलबे तले दबी महिला.......

10 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

होम आईसोलेशन में सुविधाएं, स्कूलों पर संशय, HRTC में 258 पद, कांग्रेस कार्यक्रम भी स्थगित, माघी पर्व शुरू, सीएम हेल्पलाइन पर सवाल, करनाल मे उन्नति, सीएमओ ने ली बैठक, बूस्टर डोज स्टार्ट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर) राजभवन शिमला।


स्थानीय (सिरमौर)

1- मां काली की आराधना के साथ शुरू हुआ ट्रांसगिरि का प्रसिद्ध माघी पर्व। 

जिला सिरमौर मे परंपराओं और संस्कृति के धनी गिरिपार क्षेत्र के हाटी हर वर्ष पोष माह को मनाये जाने वाले माघी त्योहार की शुरुआत हो गई है। क्षेत्र के लोगो ने मां काली क नाम की प्रसाद्ध की कड़ाही बनाकर उनकी आराधना के साथ पर्व का आगाज़ कर दिया है। सोमवार को गिरिपार क्षेत्र में लोगों ने इस पर्व को धूमधाम से मनाया। जानकारी के मुताबिक गिरिपार क्षेत्र मे माघी त्योहार सदियों से मनाया जाता है। परंपरा के मुताबिक इस पर्व पर बकरा काटा जाता है तथा मां काली के नाम की कढ़ाही चढ़ाई जाती है। बुर्जुगों के मुताबिक मां काली पूरे साल उनकी हर कष्टों से रक्षा करती है। इस पर्व को लेकर क्षेत्र के लोगों मे उत्साह रहता है। अहम यह है कि इस पर्व के लिये घर से बाहर रोजी रोटी के जुगाड मे व नौकरी कर रहे नौकरीपैशा लोग भी घर जरुर आतें है। इससे परिवार मिलन भी हो जाता है और पर्व भी मनाया जाता है। जानकारी के मुताबिक यह माघी त्योहार गिरिपार क्षेत्र के तहसील शिलाई, संगडा़ह, राजगढ़, कमरउ, उपतहसील रोनहाट तथा पांवटा तहसील की आंजभोज की पंचायतों समैत उत्तराखण्ड के जोंसार बाबर और शिमला जिले

मे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पर्व के पहले दिन दूर दूर से नौकरीपैशा लोग परिवार समैत अपने घर पंहुचे। पूरे परिवार ने मिलकर पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया तथा मिल-जुलकर इस पर्व को मनाया। बहरहाल गिरिपार क्षेत्र मे माघी पर्व धूमधाम से मनाया गया। गोर हो कि उक्त पर्व पर क्षेत्र मे बकरे काटे जाते है। हालांकि अब क्षेत्र मे करीब 50 फीसद परिवार ऐसे हो चुके है जो शाखाहारी तरीके से बिना बकरे काटे इस पर्व को मनाते है। सबसे बड़ी बात यह है कि साल मे एक बार वह लोग भी घर आ जाते है जो काम के सिलसिले मे साल भर बाहर रहते है।

2- मुख्यमंत्री जी बंद कर दीजिये सीएम हेल्पलाइन: चौहान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की महत्वकांक्षी योजना सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत की अधिकारी द्वारा झूठी रिपोर्ट भेजकर केस बंद करवाने के आरोप लगे हैं। जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने गिरि नदी पर खनन सामग्री लेकर धड्डले से चल रहे बड़े ट्रकों के कारण नदी के प्रदूषित होने की 1100 नंबर पर मुख्यमंत्री को शिकायत की थी। जिसकी

प्रदीप चौहान के मुताबिक फॉरेस्ट कंजरवेटर ने झूठी रिपोर्ट भेजकर शिकायत बंद करवा दी। यदि जनता की शिकायतों पर इसी तरह निर्णय लेने हैं तो बंद कर दीजिये ये योजना का ढकोसला। 
उन्हे 1100 से संदेश आया है कि आपकी शिकायत क्रमांक 604488 पर प्राप्त समाधान को अंतिम निराकरण मानते हुए आपकी शिकायत को वरिष्ठ स्तर से बंद किया जा रहा है। 
यह सरासर गलत है। प्रदीप चौहान का कहा है कि यहां पर लगातार बड़े ट्रक खनन सामग्री लेकर नदी के रास्ते वन भूमि पर निकल रहे हैं। इससे नदी प्रदूषित हो रही है। जबकि पास के गाँव के लोगों को इसी नदी से पीने का पानी जा रहा है। उन्होंने बीते दो दिन पूर्व भी रात की वीडियो जारी की थी जिसमे बड़े बड़े ट्रक गिरि नदी के रास्ते खनन सामग्री लेकर निकल रहे थे। जबकि प्रदीप चौहान का कहना है कि फाॅरेस्ट कंजरवेटर ने रिपोर्ट भेजी है कि ऐसे कुछ नही हो रहा। ऐसा सफेद झूठ बोलने वालों पर भी सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उक्त अधिकारी किसके दबाव मे झूठी रिपोर्ट भेज रहे हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए। इसके लिए वह फिर से मुख्यमंत्री को एक पत्र भेज रहे हैं जिसमे सबूतों के साथ विभाग का भी कच्चा चिट्ठा खोला जाएगा। गोर हो कि इससे पूर्व भाजपा समर्थित एक जन प्रतिनिधि ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष ही उजागर किया था कि पैयजल आपूर्ति के एक मामले मे अधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्प लाईन पर झूठी रिपोर्ट भेजी है। अब एक और अधिकारी पर कथित झूठी रिपोर्ट भेजने के आरोप लगे हैं। 

3- त्रिलोकपुर मंदिर में श्रद्धालुओं को पीने के पानी और शौचालय की मिलेगी बेहतर सुविधा: गौतम 

महामाई बालासुन्दरी मंदिर त्रिलोकपुर, कालाअम्ब आने वाले श्रद्धालुओं को आने वाले दिनों में पीने के पानी और शौचालय की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास राम कुमार गौतम ने आज त्रिलोकपुर में आयोजित मंदिर न्यास कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि महामाया बालासुन्दरी मंदिर त्रिलोकपुर आस्था के साथ-साथ पर्यटन का भी एक पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है जिससे यहां हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग को काला अम्ब से त्रिलोकपुर आने वाले मार्ग पर रेहडी-फडी न लगाए जाने के निर्देश दिए ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर रेहडी-फडी और मीट की दुकानों को लेकर अम्बाला प्रशासन से भी बात की जाएगी ताकि इसका स्थाई समाधान निकाला जा सके और श्रद्धालुओं को मंदिर आने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड.े। उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास की वेबसाइट को और विकसित तथा आकर्षक बनाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक जानकारी ऑनलाइन माध्यम से मिल सके। राम कुमार

गौतम ने कहा कि आज बैठक में कई विकासात्मक परियोजनाओं पर चर्चा की गई जिन्हें जल्द ही क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ विकासात्मक परियोजनाओं का धरातल पर लाने के लिए समितियों का गठन किया गया है तथा उनकी रिपोर्ट अनुसार कार्यों को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन मंदिर भवन के ऊपर झंडा स्थापित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, नवनिर्मित यात्री निवास भवन-2 में लिफ्ट का प्रावधान करने के उपरांत उसका लोकार्पण भी जल्द किया जाएगा ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले। बैठक में पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल, सहायक आयुक्त डाॅ प्रियंका चंद्रा, तहसीलदार मायाराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व मंदिर न्यास के गैर सरकारी सदस्य  उपस्थित रहे।

4- ‘‘कोरोना की कहानी, यमराज की जुबानी‘‘ नाटक से लोगों को किया जागरूक।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुरला व क्यारी तथा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठिया जाजर व टिक्कर में फोक मीडिया कार्यक्रमों के माध्यम से कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क लगाने व दो गज की दूरी को अपनाने का संदेश दिया गया। कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक ‘‘कोरोना की कहानी, यमराज की जुबानी‘‘ से लोगों को समझाने का प्रयास किया गया कि मास्क का सही इस्तेमाल, लक्षण आने पर तुरन्त कोरोना की जांच करवाना, और कोरोना संक्रमित होने पर अपने आप को होम आइसोलेशन रखने से हम शीघ्र ही कोरोना पर काबू पा सकते हैं। कलाकारों ने नाटक के एक अन्य पात्र के माध्यम से 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण से हमारे शरीर में बीमारियों से लडने की क्षमता बढ़ जाती है जोकि हमें कोविड से लडने में सहायता प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पूरे भारत में पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त

करने वाला पहला राज्य बना है। यदि अभी भी एैसा काई व्यक्ति है जिसे कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज न लगी हो तो वह शीघ्र ही अपना वैक्सीनेशन करवा लें।इस दौरान कलाकारों ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वह ‘‘नो मास्क, नो सर्विस‘‘ की नीति को अपनाएं। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि सावधानी अपनाने की आवश्यकता है। जिला सिरमौर में कोरोना को हराने के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध हैं। कोरोना सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकतें है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सुरला की प्रधान नोमी देवी, उप-प्रधान बलिन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत क्यारी के प्रधान केहर सिंह व सचिव सतवीर, ग्राम पंचायत कोठीया जाजर के प्रधान अरुण शर्मा, बीडीसी अनिता, ग्राम पंचायत टिक्कर की प्रधान संध्या ठाकुर, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी सनम नेगी, वार्ड सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

5- करनाल में पांवटा की उन्नति वर्मा ने जीते दो सिल्वर मैडल।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की बेटी उन्नति वर्मा ने करनाल में आयोजित जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत  पदक प्राप्त किया है। उन्नति ने नेशनल चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में 48  किलो कैटेगरी में दो सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। उन्नति ने बताया कि उसने डेडलिफ्ट व बेंचप्रेस में रजत पदक प्राप्त किया है। उन्नति ने  बताया कि वह अपनी जीत का श्रेय अपने कोच निखिल गौतम व माता पिता सुधीर वर्मा व शिवानी वर्मा को देती है। उन्नति ने

बताया कि उन्हीं की निगरानी में उन्होंने में पिछले लंबे समय से कड़ी मेहनत की है। इसके बाद उनको यह सफलता मिली है। बता दे कि उन्नति अभी एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी पालमपुर में बीटेक सेकिंड ईयर में पढ़ाई कर रही है। ऐसे में कठिन परिश्रम करना आसान नहीं होता। परंतु उन्नति ने ये कर दिखाया। इससे पहले भी कई प्रतियोगिता में वो सिरमौर व पांवटा साहिब के लिए पदक ले चुकी है। इस दौरान उसके कोच  निखिल गौतम ने बताया कि अब उन्नति की चयन अंतराजीय प्रतियोगिता के लिए हो गई है। 
जो की दुबई में खेली जाएगी।

6- बुजुर्गों, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाने का कार्य शुरू।

कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर जिला सिरमौर में भी कोरोना टीके की तीसरी यानि बूस्टर डोज लगाने कार्य शुरू कर दिया गया है। जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है, उसमें फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मी व बुजुर्ग शामिल है, जिन्हें पहले दो डोज दी जा चुकी है। लिहाजा जिला भर में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज देने का भी कार्य भी विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर किया जा रहा है। सीएमओ सिरमौर डॉ संजीव सहगल ने बताया कि जिला में आज से कोरोना वैक्सीन

की बूस्टर डोज देने का कार्य शुरू किया गया है। वैक्सीन यह तीसरा टीका फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। इसके साथ उन बुजुर्ग लोगों को भी यह बूस्टर डोज दी का रही है, जिन लोगों को वैक्सीन की पहली दो डोज का समय 39 सप्ताह हो चुका है। सीएमओ ने बताया कि जिला में पहले से चल रहे टीकाकरण केंद्रों पर ही इन कार्य को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 15 से 18 साल आयु वर्ग के जिन स्कूली बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है, उनकी भी जल्द से जल्द वैक्सीनेशन पूरी करने के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

7- कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सीएमओ ने ली जिला की बैठक।

कोरोना की रफ्तार तेज होने से सिरमौर का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है। संक्रमण से बचाव के मध्य नजर विभाग द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसी को लेकर जिला मुख्यालय नाहन में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिला के सीएमओ डॉ संजीव सहगल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला के सभी बीएमओ ने हिस्सा लिया। बैठक में सीएमओ ने जिला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कई मामलों में बीएमओ सहित स्वास्थ्य अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए। सीएमओ सिरमौर डॉ संजीव सहगल ने बताया कि संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके साथ-साथ आज की बैठक में सभी बीएमओ को खंड स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पॉजिटिव मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना

पड़े। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में 237 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस है, जिनमें से 3 मरीजों का इलाज नाहन मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। जबकि शेष मरीज होम आइसोलेशन में है। सीएमओ ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वह कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। गोर हो कि जिला सिरमौर में 6 दिन के भीतर लगभग साढ़े 12 प्रतिशत कोविड केस बढ़े हैं। ये दर आंशिक तौर पर अधिक भी हो सकती है, क्योंकि एक्टिव केस 237 हैं। इसमें रिकवरी की दर अलग है, लेकिन मोटे तौर पर 3 जनवरी को जहां मात्र 19 एक्टिव केस थे, वहीं बीती शाम 9 जनवरी तक यह संख्या 237 तक पहुंच गई। औसत पॉजिटिविटी दर 6 फीसदी के आसपास है। यहीं नहीं जिला में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। यह रफ्तार आने वाले दिनों मे चिंता और बढ़ा सकता है। इसलिए सभी को एहतियात बरतनी चाहिए। 

8- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल 5 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 11 जनवरी 2022 को 5 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के

लिए लाभार्थियों के पास दूसरी डोज के टीकाकरण के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर के अलावा फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 11 जनवरी 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

(हिमाचल)

1- होम आईसोलेशन में कोविड-19 रोगियों को उपलब्ध हों बेहतर सुविधाएं: मुख्यमंत्री
 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां वर्चुअल बैठक के माध्यम से राज्य के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि गृह संगरोध यानि होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड-19 रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें त्वरित उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के अभी तक कुल 3076 सक्रिय मामले हैं और गत एक सप्ताह में इसमें तीव्र बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 98 प्रतिशत रोगी गृह संगरोध में हैं। जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को होम आइसोलेशन किट तैयार रखने के निर्देश दिए ताकि यह गृह संगरोध में रहने वाले कोविड-19 रोगियों को उपलब्ध करवाई जा सके और उन्हें आइसोलेशन के दौरान क्या करें और क्या न करें, के बारे में जागरूक किया जा सके और वे चिकित्सकों की सलाह पर ही दवाएं इत्यादि लें। उन्होंने कहा कि इस किट में च्यवनप्राश, आयुष काढ़ा, सेनेटाइजर, मास्क इत्यादि शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोगियों को गृह संगरोध के दौरान आइसोलेशन के पुख्ता प्रबन्ध किए जाएं ताकि उनके परिवार के अन्य सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित न होने पाएं। मुख्यमंत्री ने एलोपैथी और आयुष विभाग में बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे कोविड-19 रोेगियों को समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं और सम्बन्धित प्राधिकरणों को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए

है। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण अभियान 12 जनवरी, 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि गृह संगरोध में रहने वाले कोविड-19 रोगियों को आपात स्थिति में परिवहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को बर्फवारी से प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के बेहतर रख-रखाव, विद्युत और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख सड़कों और स्वास्थ्य संस्थानों को जोड़ने वाली सड़कों को शीघ्र अतिशीघ्र सुचारू करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों विशेष तौर पर स्वास्थ्य संस्थानों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी त्वरित कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पेयजल आपूर्ति भी शीघ्र सुचारू की जाए। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी और अन्य सम्बन्धित लोग कोरोना वायरस की दूसरी लहर के सफलतापूर्वक नियंत्रण के दौरान प्राप्त अनुभवों का पूर्ण उपयोग करें। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने बैठक का संचालन किया।

2- 26 के बाद स्कूल-काॅलेज खुलेंगे या नही फैसला जल्द: ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में 26 जनवरी के बाद भी स्कूल-काॅलेज खुलेंगे या नही, इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने सोमवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखकर आगामी फैसला लिया जाएगा। प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। इस दौरान शिक्षकों से टेस्ट भी लेने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निजी कॉलेजों में 26 जनवरी तक

ऑनलाइन परीक्षाएं भी नहीं होंगी। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सरकार ने 26 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। दस जनवरी से यह स्कूल खुलने थे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने छुट्टियों की अवधि बढ़ाई है। शीतकालीन स्कूलों में 15 फरवरी तक अवकाश दिया गया है। पूरे प्रदेश में डिग्री कॉलेज भी पांच फरवरी तक बंद रखे गए हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते सरकार ने इन स्कूलों को फिलहाल 26 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। आगे हालातों को देखकर फैसला लिया जाएगा। 

3- HRTC में भरे जायेंगे जेओए आईटी के 258 पद।

HRTC यानि हिमाचल पथ परिवहन निगम में अब कनिष्ठ कार्यालय सहायक (जेओए आईटी) के 258 पद भरे जाएंगे। इसके लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन किया गया है। निदेशक मंडल और सरकार की स्वीकृति के बाद परिवहन निगम ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से ये पद भरे जाने हैं। इन पदों को अनुबंध आधार पर भरा जा रहा है। चयनित कर्मियों को हर महीने 7810 रुपये वेतन

मिलेगा। पहले अनुबंध एक साल के लिए होगा। इसके बाद इसे रिन्यू किया जाएगा। कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के अलावा जेओए अकाउंट के भी 30 पद भरे जाएंगे। प्रदेश में अनुबंध कर्मी पहले तीन साल में नियमित होते थे, अब दो साल के नियमित सेवाकाल के बाद इन्हें नियमित किया जाएगा। इससे पहले 2016 में निगम में कनिष्ठ कार्यालय सहायकों की भर्ती हुई थी, तब इसकी संख्या एक सौ से अधिक थी। इससे पहले परिवहन निगम में लिपिक की भर्ती होती थी। अब इनकी जगह जेओए की तैनाती होगी। 

4- कांग्रेस ने भी स्थगित कर दिये अपने सारे कार्यक्रम।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने पर प्रदेश कांग्रेस ने भी अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। पार्टी ने राज्य में चलाया जा रहा जनजागरण अभियान भी अगले आदेशों तक रोक दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि केवल पार्टी का सदस्यता अभियान ही जारी रखा जाएगा, क्योंकि हाईकमान ने मार्च के अंत तक पार्टी के सदस्य बनाने का समय निर्धारित किया है। इसके अलावा प्रदेश में चलाई जा रहीं

विभिन्न गतिविधियों को भी कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इन दिनों प्रदेश में कांग्रेस का जागरूकता अभियान चल रहा था। इसे भी रोक दिया गया है। जिलों में पार्टी की पदयात्राएं भी रोकी गई हैं। जिलों और ब्लॉकों में पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। अभी तक सिर्फ प्रदेश स्तर का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया था। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पार्टी के सभी कार्यक्रम आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिए गए हैं। 

5- धूप खिलते ही चांदी की तरह चमकी बर्फ, सैलानियों ने उठाया आनंद।

भारी बारिश और बर्फबारी के तीन दिन बाद सोमवार को हिमाचल प्रदेश का मौसम खुल गया। आज धूप खिलते ही बर्फ से लकदक पहाड़ों की रानी शिमला चांदी की तरह चमक उठी। बर्फ से लदी पहाड़ियां व देवदार के पेड़ हर किसी को आकर्षित कर रहे हैं। कुदरत के इन खूबसूरत नजारों को निहारने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे। इस दौरान सैलानियों ने बर्फ में खूब मस्ती की। हालांकि, बर्फबारी के बाद जिले भर में परिवहन सेवाएं ठप हैं। ऊपरी शिमला को राजधानी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 05 तीन दिन बाद भी बहाल नहीं हो पाया। ढली से छराबड़ा, कुफरी, फागू तक सड़क

बहाल न होने के कारण ठियोग, कोटखाई, रोहड़ू, चौपाल, नेरवा, नारकंडा, कुमारसैन और किंगल का शिमला से सड़क संपर्क टूटा हुआ है। जिलेभर में एचआरटीसी के 146 रूट फेल हो गए। शिमला-मशोबरा सड़क बंद होने के कारण सुन्नी, बसंतपुर, तत्तापानी और करसोग के लिए शिमला से बस सेवा दो दिन से बंद है। सोमवार को एचआरटीसी ने शिमला से रामपुर, रिकांगपिओ के लिए वाया धामी एक बस भेजी। शिमला से रोहड़ू के लिए बस सेवा पूरी तरह बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रोहड़ू के लिए वाया विकासनगर वैकल्पिक मार्ग से सोमवार को बस नहीं भेजी गई। वहीं, प्रदेश में मंगलवार से मौसम साफ रहने के आसार हैं। 13 जनवरी तक मौसम साफ बना रहने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है। 

6- घर पर गिरा पहाड़ का मलबा, महिला की मौत।

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी जहां किसान बागवानों और पर्यटकों के लिए राहत लेकर आई है वहीं कईं स्थानों पर यह आफत बनकर भी टूट पडी है।  प्रदेश के चंबा जिले में एक मकान पर पहाड़ से मलबा गिरा, जिस कारण घर में सो रही महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बरौर के बन्नू गांव में एक परिवार अपने घर में आराम

की नींद सो रहा था। इसी बीच देर रात अचानक घर के साथ भूस्खलन हो गया। जिससे पूरा घर पलभर में धराशायी हो गया। जिससे अंदर सो रही महिला की मौत हो गई। भूस्खलन की आवाज सुन कर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। लेकिन इसी बीच परिवार की एक महिला की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहीं, प्रशासन की ओर से मृतक महिला के परिजनों को दस हजार रुपये की फौरी राहत जारी कर दी है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सिरमौर बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-