Cabinet- इस तारीख से खुल जायेंगें हिमाचल के स्कूल ddnewsportal.com

Cabinet- इस तारीख से खुल जायेंगें हिमाचल के स्कूल ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

Cabinet- इस तारीख से खुल जायेंगें हिमाचल के स्कूल 

कैबिनेट में हुआ निर्णय, फाइव डे वीक खत्म,।बजट सत्र...

हिमाचल प्रदेश में ग्रीष्मकालीन स्कूल 3 फरवरी से खुल जायेंगें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे यह निर्णय लिया गया है। जैसा कि अभिभावकों द्वारा लगातार स्कूलों को खोलने की मांग की जा रही थी

और कोरोना के मामले कम होने के चलते सरकार ने निर्णय लिया है कि स्कूलों को खोल दिया जाए। पहले चरण में नौंवी से जमा दो तक की कक्षाएं ऑफलाइन शुरू होगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश मे लागू फाईव डे वीक भी हटा

दिया गया है। अब कार्यालय पूरे छह दिन खुले रहेंगे। इसके साथ ही बजट सत्र को लेकर भी निर्णय लिया गया है। बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। इसके अलावा और भी कईं मुद्दों पर बैठक मे चर्चा जारी है।