सरकार को अल्टीमेटम....... 03 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सरकार को अल्टीमेटम.......  03 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सरकार को अल्टीमेटम.......

03 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं, चार हजार शिक्षक भर्ती, बजट की डेट, NHM की हड़ताल खत्म, SMC शिक्षक गरजे, खाई में समाए चार, सिरमौर मे आज 38 और....... सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)


(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने जांचा डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय हमीरपुर का निर्माण कार्य।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हमीरपुर में डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के निर्माण स्थल का दौरा किया और सम्बन्धित अधिकारियों को इस महत्वकांक्षी परियोजना को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत, स्थानीय पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि 250 बिस्तर क्षमता के इस आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल को इसी वर्ष अगस्त

माह तक तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के निर्मित हो जाने से क्षेत्र की जनता को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नाहन, चम्बा और हमीरपुर में तीन आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों का कार्य तीव्र गति से जारी है और इन्हें इसी वर्ष सितम्बर माह तक पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर इन परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था, ताकि इन्हें समय पर पूर्ण किया जा सके। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में वर्तमान में छह राजकीय तथा एक निजी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय संचालित किया जा

रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर का लोकार्पण इसी वर्ष जून माह में प्रधानमंत्री द्वारा संभावित है। उन्होंने कहा कि यह सभी स्वास्थ्य संस्थान क्षेत्र के लोगों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। हिमाचल राज्य परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा, डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. सुमन यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

2- चार हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द- गोबिंद 

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि राज्य में चार हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। एनटीटी की भर्ती प्रक्रिया इसी माह शुरू कर दी जाएगी। मंडी में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय बजट को सराहनीय बताया। इसे ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह बजट हर वर्ग

के लोगों के लिए कई सौगातें लेकर आया है। प्रदेश को इस बजट में छह हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। यह प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाए जाने से डिजिटल शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। इससे पहली से 12वीं तक विद्यार्थियों के लिए टीवी चैनल लांच होंगे। हर विषय पर शिक्षा डिजिटल माध्यम से दी जाएगी। मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी के बाद अब दूसरा बड़ा विश्वविद्यालय जल्द शुरू होगा। सरकार इसमें शामिल किए जाने वाले जिलों और सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करेगी। 

3- हिमाचल का बजट पेश और पारित करने की तिथि तय।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 23 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र की समय सारिणी जारी हो गई है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अगले वित्तीय वर्ष के बजट को चार मार्च को पेश करेंगे। 15 मार्च को इसे पारित किया जाएगा। इस सत्र में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुपूरक बजट का 26 फरवरी को पारण होगा। इस बार नए संशोधित वेतनमान के लागू होने की वजह से यह बजट बढ़ा हुआ होगा। 23 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बजट भाषण से होगी। 24 फरवरी को शोकोद्गार होगा। 26 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। तीन मार्च को गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा। चार मार्च को जयराम सरकार अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेगी। बजट अनुमान पर सामान्य चर्चा सात मार्च से शुरू होगी। इस चर्चा का समापन एवं मतदान 11 मार्च को होगा। वित्तीय वर्ष 2022-23 के इन बजट अनुमानों पर पक्ष और विपक्ष लंबी चर्चा करेंगे। 15 मार्च को यह बजट पारित होगा।

4- एसएमसी शिक्षकों का सरकार को 13 फरवरी तक का अल्टीमेटम।

पीरियड आधारित एसएमसी अध्यापकों ने सरकार को 13 फरवरी तक अल्टीमेटम दिया है। अध्यापकों ने कहा कि उनके नियमितीकरण पर इस तिथि तक लिखित आदेश जारी नहीं किए तो वे क्रमिक अनशन करेंगे। 14 फरवरी को शिक्षक मुख्यमंत्री आवास ओकओवर या सचिवालय के बाहर छोटे बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों सहित सड़कों पर उतरेंगे। यह अल्टीमेटम गुरुवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज रौंगटा, कार्यकारी अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा और चेयरमैन राजेश भरत ने संयुक्त रूप में प्रेस क्लब

शिमला में पत्रकार वार्ता में दिया। इन नेताओं ने स्वर्णिम दृष्टिपत्र के पेज नंबर ग्यारह के पैरा सात को पढ़ते हुए कहा कि पीटीए, पैट आदि की तरह एसएमसी की समस्या के समाधान की भी इसमें घोषणा है। नियुक्ति के दस साल बाद भी 2555 एसएमसी अध्यापकों के साथ न्याय नहीं हुआ है। मनोज रौंगटा ने कहा कि 17 जुलाई 2012 को भाजपा सरकार के वक्त में बनी नीति से इनकी नियुक्ति हुई। क्लॉज नंबर तीन के अनुसार पद विज्ञापित हुए। क्लॉज - सात के अनुसार आरटीई एक्ट के तहत भर्ती हुई, जिसमें बीएड और टेट जरूरी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप से मांग की है कि जैसे पीटीए शिक्षकों सात साल बाद अनुबंध पर लाया, पैरा शिक्षकों को 2013 और पैट को भी नियमित किया। उर्दू और पंजाबी के अध्यापकों को भी एसएमसी की तर्ज पर भर्ती कर 2018 में नियमित किया। पॉलीटेक्नीक  संस्थानों में कल्याण फंड से नियुक्त अस्थायी अध्यापकों को 2012 में नियुक्त कर 2019 में नियमित किया। ईजीएस अध्यापक भी एसएमसी अध्यापकों की तरह नियुक्त किए थे, वे भी 2021 में नियमित हुए। उसी तरह से उन्हें भी नियमित करें। 

5- NHM अनुबंध कर्मचारियों ने वापिस ली हड़ताल।

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर चल रहे एनएचएम अनुबंध कर्मचारियों ने आज हड़ताल समाप्त कर दी है। गुरूवार को सचिवालय में हुई स्वास्थ्य मंत्री के साथ वार्ता के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल को खत्म करने का निर्णय लिया। एनएचएम कर्मचारी सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर सरकार ने 3 महीने के

भीतर पॉलिसी बनाने का आश्वासन दिया है। एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमी चंद और महासचिव गुलशन कुमार ने बताया कि आज स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सहजल के साथ कर्मचारियों की मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है और स्वास्थ्य मंत्री ने एक कमेटी का गठन कर मांगों को 3 महीने के भीतर हल करने का आश्वासन दिया है, जिस पर एनएचएम अनुबंध कर्मचारियों ने हड़ताल को समाप्त कर दिया है और कल से कर्मचारी काम पर लौट जाएंगे।

6- कार खाई मे गिरने से चार लोगों की मौत।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की निहरी तहसील की जरल पंचायत के ओड़ीधार में बुधवार देर रात एक कार खाई में गिर गई जिससे 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। हादसे में मारे गए चारों लोग दुकान बंद करके कार से घर के लिए रवाना हुए थे कि हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलैंस और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चारों

शवों को खाई से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान बुद्धि सिंह (34) पुत्र रोशन लाल गांव पनयाली डाकघर निहरी, हेमराज (37) पुत्र मोहन लाल गांव पनयाली डाकघर निहरी, कुशाल सिंह (37) पुत्र गोविंद सिंह गांव पनयाली डाकघर निहरी और यादव (33) पुत्र दिल्लू राम गांव घेरा डाकघर निहरी के रूप में हुई है। सुंदरनगर डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस पड़ताल कर रही है। सुंदरनगर

एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं और प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की राशि बतौर फौरी राहत प्रदान की गई है। उधर, जिस रास्ते से शव लाए गए वहां पर बर्फ पड़ी हुई थी, जिस पर जेसीबी भी साथ भेजी गई तब शव निहरी लाए गए। विधायक राकेश जम्वाल ने इस संबंध में विभाग और प्रशासन को आदेश किए थे। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-