Paonta Sahib: नए परिदृश्य में शिक्षक को दृष्टिकोण बदलने की आवश्यकता: ऋषिपाल ddnewsportal.com
Paonta Sahib: नए परिदृश्य में शिक्षक को दृष्टिकोण बदलने की आवश्यकता: ऋषिपाल
स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला स्तरीय पांच दिवसीय प्रौद्योगिकी संवर्धन एवं शैक्षणिक नेतृत्व की प्रशिक्षण कार्यशाला का कन्या स्कूल में शुभारंभ, ये रहे मौजूद...
पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय में प्रौद्योगिकी संवर्धन एवं शिक्षक नेतृत्व पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ विधिवत जिला परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा ने किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत समग्र शिक्षा द्वारा गुणात्मक एवं व्यवसायिक कौशल पर आधारित इस प्रशिक्षणशाला में विद्यालय के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक तथा केंद्रीय मुख्याध्यापक को प्रशिक्षित किया
जाएगा। यह दूसरे चरण का प्रशिक्षण लगभग 50 मुखिया को दिया जा रहा है। जिसके आधार पर शिक्षण अधिगम एवं आकलन प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा। 5 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शाला में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त रिसोर्स पर्सन डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद, प्रेमपाल ठाकुर, जीवन प्रकाश जोशी, सुरेश कुमार शर्मा, सुलेखा भारद्वाज, अंजना महेश्वरी तथा राकेश बंसल द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला परियोजना अधिकारी ने शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि नई परिदृश्य में शिक्षक को दृष्टिकोण बदलने की आवश्यकता है जिसके लिए इस प्रकार की प्रशिक्षण अति आवश्यक है। कार्यक्रम समन्वयक हिमांशु भारद्वाज ने बताया कि यह दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यशाला है इसके बाद तो प्रशिक्षण
शाला है और आयोजित की जाएंगी। इस प्रशिक्षण शाला में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के रूप में अजय शर्मा, राजीव शर्मा, भूपेंद्र चौहान, दिनेश चौहान, रामपाल, वाणीविलास भट्ट, रतन ठाकुर, राजकुमार, संजीव अत्री आदि उपस्थित रहे।