Sirmour: महिला का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर अपलोड किये फोटो ddnewsportal.com
Sirmour: महिला का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर अपलोड किये फोटो
भेजे अश्लील मैसेज भी, पुलिस ने की अंजान व्यक्ति की पहचान, मामला दर्ज कर कार्रवाई...
सिरमौर जिला में एक महिला का झूठा फेसबुक अकाउंट बनाकर उसका गलत इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। मामला जिला के पुलिस थाना राजगढ़ क्षेत्र का है। बीते 9 जनवरी को एक महिला ने पुलिस थाना राजगढ़ में शिकायत दर्ज कारवाई थी कि कुछ दिनों से किसी अंजान व्यक्ति द्वारा उक्त महिला का झूठा फेसबुक अकाउंट बनाया और उस झूठे फेसबुक अकाउंट पर उस महिला के फोटो भी अपलोड किए। उस अंजान व्यक्ति ने उक्त
महिला को अश्लील मेसेज भी किए और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जिससे शिकायतकर्ता को मानसिक रूप से प्रताड़णा हुई। उस व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के दोस्तों और रिश्तेदारों को भी फेसबुक पर अश्लील मेसेज भेजे गये। मामला महिला से संबन्धित होने के कारण तथा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस थाना राजगढ़ में उस अंजान व्यक्ति के विरुद्ध झूठी फेसबुक ID बनाने और उसका गलत तौर पर इस्तेमाल करने के आरोप में धारा 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 (I.T.Act-2000) के अंतर्गर्त अभियोग पजीकृत किया। जांच के दौरान पुलिस द्वारा उक्त अंजान व्यक्ति की पहचान कर ली गई है तथा उस व्यक्ति के विरुद्ध आगामी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।