Paonta Sahib: मोनिका का भाषण रहा सर्वश्रेष्ठ, इस कॉलेज में संविधान दिवस पर कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मोनिका का भाषण रहा सर्वश्रेष्ठ, इस कॉलेज में संविधान दिवस पर कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib मोनिका का भाषण रहा सर्वश्रेष्ठ, इस कॉलेज में संविधान दिवस पर कार्यक्रम...

पाँवटा साहिब के गिरिपार के राजकीय महाविद्यालय भरली में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सार्वजनिक अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम 26 नवंबर को आयोजित नहीं हो पाया। महाविद्यालय में राजनीतिक विभाग की तरफ से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राजनीतिक विभाग के विभाग प्रमुख प्रोo सुशील तोमर के देख-रेख मे संपन्न हुआ। कार्यवाहक प्राचार्य प्रोo टी एस चौहान इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रोफेसर

स्वाति चौहान मुख्य वक्ता थी, जिन्होंने संविधान के बारे में बहुत सी आवश्यक जानकारी बच्चों को दी। संविधान दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष में एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका विषय था, "भारतीय संविधान और इसका भविष्य" जिसमें बहुत से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोनिका, द्वितीय स्थान पर रंजना तोमर तथा तृतीय स्थान पर विवेक शर्मा रहे। छात्र छात्राओं ने भारतीय संविधान की गरिमा को बचाए रखने के लिए और इसके भविष्य पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर वरिष्ट प्राध्यापक डॉo दीपाली भंडारी, प्रोo कांता चौहान, लाइब्रेरियन अंजना कुमारी तथा सोनम भी मौजूद रहे।