सिरमौर जीरो....... 25 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर जीरो.......  25 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर जीरो.......

25 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

एकतरफा मुकाबला, 556 छात्र संक्रमित, महिला पदाधिकारियों पर गाज, भाजपा का एजेंट, बड़ा भंगाल चमकेगा, ऐसे डाल पायेंगे वोट, फिजिक्स में पीएचडी, कबड्डी टीम का चयन, GNMPS का जलवा, दूसरी डोज 43% और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- राजगढ़ के रितेश ने फिजिक्स मे की पीएचडी।

जिला सिरमौर के ग्रामीण परिवेश के युवा शिक्षा के क्षेत्र मे भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। ताजा उदाहरण राजगढ़ के रहने वाले एक होनहार युवा रितेश वर्मा ने दिया है। उन्होंने शूलिनी विश्वविद्यालय से फिजिक्स में पीएचडी करके राजगढ़ तथा विशेषकर रासूमांदर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जानकारी के मुताबिक डॉ. रितेश वर्मा राजगढ़ क्षेत्र के पहले युवा है जिन्होने फिजिक्स में पीएचडी की है और अपने ज्ञान का प्रकाश यूरोप

में अनुसंधान कार्य में करना चाहते हैं। जिसके लिए वह कुछ दिनों तक शूलिनी विश्वविद्यालय में ही अनुसंधान कार्य का अनुभव लेगें। डॉ. रितेश वर्मा  मूलतः राजगढ़ ब्लॉक के रासूमांदर क्षेत्र की दूरदराज एवं अंतिम पंचायत टाली-भुज्जल के रहने वाले हैं। इनके पिता निकाराम डिग्री कॉलेज राजगढ़  में लैब सहायक के पद पर कार्यरत है जबकि माता शकुंतला वर्मा गृहिणी हैं। डॉ. रितेश ने प्रारंभिक शिक्षा राजगढ़ ग्रहण की। जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर इन्होने दसवीं कक्षा नाहन से वर्ष 2010 में उतीर्ण की। तदोपंरात 12वीं कक्षा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ से तथा बीएससी नॉन मेडिकल की उपाधि डिग्री कॉलेज सोलन से उतीर्ण की। स्नातक डिग्री करने के उपरांत इन्होने शूलिनी विश्वविद्यालय में वर्ष 2015 एएम के लिए प्रवेश लिया और वर्ष 2021 में फिजिक्स में पीएचडी पूर्ण की। डॉ. रितेश वर्मा अब शूलिनी विश्वविद्यालय में रिसर्च एसोसिएट के रूप में कार्य करेगें। रितेश का उददेश्य यूरोप में अनुसंधान करना है जिसके लिए वह भरपूर प्रयासरत है। डॉ0 रितेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है जिनके आर्शिवाद से उन्होने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होने अपने गाइड प्रो0 राजेश शर्मा और पर्यवेक्षक प्रो0 खालीद मुजसम बटटू का भी आभार व्यक्त किया है। जिनके मार्गदर्शन व आर्शिवाद से फिजिक्स विषय में पीएचडी करने में सफल हुए हैं। इनका कहना है कि समाज के समग्र विकास के लिए वैज्ञानिक एवं भौतिक स्वभाव होना अत्यंत आवश्यक हैं, तभी मानव विकास की परिकल्पना की जा सकती है।  

2- गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के एथलीटों का जलवा, जीते 7 गोल्ड के साथ कुल 21 पदक।

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता पांवटा साहिब में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिला के करीब 450 प्रतिभागियों ने अपने अपने आयु वर्ग के अनुसार कुल 70 प्रतियोगिताओं मे हिस्सा लिया। गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए कुल 7 स्वर्ण के साथ 21 पदक अपने नाम किए। विद्यालय के छात्र शौर्य ने 100 मीटर और 600 मीटर में स्वर्ण, जसलीन कौर लॉन्ग जंप में स्वर्ण, 600 मीटर में द्वितीय, आरव चंद्रा ने लॉन्ग जंप में, सतविंदर कौर ने 200 मीटर में, सारांश ने

200 मीटर में, बानीप्रीत कौर ने 3000 मीटर में स्वर्ण जीता। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 800 मीटर में द्वितीय और 400 में तृतीय, पायल बेदी ने 100 मीटर, 200 मीटर में, गुरलीन कौर ने 400 मीटर मे, अयान अली ने 600 मीटर में, उज्जवल ने शॉटपुट में एवम सुप्रीत कौर ने 1500 मीटर मे तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्य दविंदर कौर साहनी ने बच्चों को शाबाशी दी एवं विद्यालय के डायरेक्टर बी एस सैनी ने बच्चों को एवं उनके परिजनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक ने प्रशिक्षक गुरनाम सिंह बंगा एवं दीदार सिंह को भी बधाई दी और भविष्य के लिए और मेहनत कर और अच्छे परिणामों के लिए शुभकामनाएं दी।

3- स्टेट चैंपियनशिप के लिए होगा सिरमौर टीम का चयन: राणा

जिला कबड्डी संघ सिरमौर द्वारा कबड्डी चैम्पियनशिप 2021 ट्रायल का आयोजन किया जाना है। इस ट्रायल के माध्यम से विभिन्न वर्गों की महिला और पुरुष की टीमों का चयन किया जाना है। जो आगामी समय में स्टेट कब्बडी चैंपियनशिप में भाग लेगी। सिरमौर कब्बडी संघ के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा व जिला मीडिया इंचार्ज सतीश कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रायल पुरूष वर्ग व महिला वर्ग के लिये रखा गया है। 31 अक्तूबर 2021 रविवार को पुरुष  वर्ग का अंडर -16 व अंडर-20 का ट्रायल

सुबह 9 बजे सिरमौर कब्बडी अकेडमी पांवटा साहिब (opp/बस स्टैंड, near/होटल राणा लॉज) में रखा गया है। वहीं 2 नवम्बर 2021 मंगलवार को महिला वर्ग का ट्रायल अंडर-16 व अंडर-20 व सीनियर वर्ग तीनों ही प्रारूप केवल महिलाओं के लिये रखे है। महिला ट्रायल का आयोजन शिलाई मे पंचायत खेलकूद मैदान मे सुबह 10 बजे रखा गया है। सभी कब्बडी ट्रायल प्रतिभागियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड का साथ होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर को ही जिला कब्बड्डी संघ के सभी पदाधिकारियों के विशेष बैठक भी पांवटा साहिब के पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस मे दोपहर एक बजे रखी गयी है।

4- सिरमौर मे 43 फीसदी लोगों को लग चुकी है कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज: सहगल

जिला सिरमौर मेंकोविड से बचाव के लिए हो रही वैक्सीनेशन के तहत दूसरी डोज लगभग 43 फीसदी लोगों को लग चुकी है। यह बात सीएमओ सिरमौर डाॅ संजीव सहगल ने कही। उन्होंने कहा कि जिला मे वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला में वैक्सीनेशन की पहली डोज का लक्ष्य जहां निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया था वहीं दूसरी डोज का वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा रही है। सीएमओ सिरमौर डॉ. सहगल ने बताया कि जिला सिरमौर में वैक्सीनेशन के लिए पात्र लोगों की संख्या 3 लाख 87 हजार थी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में वैक्सीनेशन की पहली डोज शत प्रतिशत पात्र लोगों को लगाई जा चुकी है। इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को भी यदि शामिल किया जाए तो जिला में 109 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाई जा चुकी हैं। जिला सिरमौर में

वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने के लिए विभाग द्वारा लिस्ट तैयार की गई है। जिन लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने के बाद 84 दिन पूरे हो गए हैं उन्हें विभाग द्वारा फोन करके वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जा रहा है। ताकि विभाग ने जो लक्ष्य रखा है उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जा सके। सीएमओ ने बताया कि जिला में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने के लिए विभाग द्वारा अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए है। जिन जगहों पर प्रवासी मजदूर काम करते हैं ऐसे स्थानों पर वैक्सीनेशन की समय सीमा भी बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला सिरमौर में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज 43 प्रतिशत लोग लगवा चुके हैं। विभाग द्वारा जिला सिरमौर में 30 नवंबर तक वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए विभाग हर संभव कार्य कर रहा है।

5- पांवटा साहिब में कल इन 18 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण: बीएमओ

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपूर ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  26 अक्तूबर को 18 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 अक्तूबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल

अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ई.एस.आई. मालवा कोटन, डेंटल कॉलेज पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, उप स्वास्थ्य केंद्र शरली मानपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला टी यू, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, उप स्वास्थ्य केन्द्र डांडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवडा, उप स्वास्थ्य केंद्र बरथल मढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुंआ इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।

6- पुलिस कल्याण सप्ताह के तहत सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक सम्मान समारोह।

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस कल्याण सप्ताह के तहत पुलिस विभाग से सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के एसपी ओमापति जम्वाल ने की। इस दौरान जहां पुलिस विभाग के

सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा की गई, तो वहीं एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। गोर हो कि पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी भी मौजूद रहे। 

7- सिरमौर मे 29वां उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन शुरू।

हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद शिमला तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला सिरमौर के संयुक्त तत्वाधान में 29वां उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आज विधिवत उद्घाटन हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक उच्च करमचंद एवं उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक दयाराम नाहन से वर्चुअली मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन शालू परमार विज्ञान पर्यवेक्षक जिला सिरमौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्यों के तौर पर अयूब खान मुख्य अध्यापक, दीपक जिंदल प्रवक्ता, आशीष शर्मा विज्ञान अध्यापक एवं पांवटा उपमंडल स्तर के प्रभारी डॉ दीर्घायु प्रसाद, राकेश कुमार प्रवक्ता, महेश कुमार प्रवक्ता

एवं स्टाफ सदस्य गण तथा तीसरे वर्चुअल केंद्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छगटोली राजगढ़ के अंतर्गत भी उपमंडल स्तर के केंद्र प्रभारी एवं अन्य निर्णायक मंडल सदस्य आज के उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहे। आठ दिवसीय इस 29वें उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, इनोवेटिव विज्ञान मॉडल, विज्ञान एक्टिविटी कॉर्नर, विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं गणित ओलंपियाड प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 वर्गों वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीनियर अर्बन, सीनियर रूरल, जूनियर अर्बन तथा जूनियर रूरल स्तर पर आयोजित होंगे। उपमंडल स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम एवं व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेने वाले प्रतियोगी जिला स्तर पर अपने-अपने उपमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो दिसंबर माह में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। राज्य स्तर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व प्रदेश स्तर पर करेंगे। गोर हो कि जिला सिरमौर की भागीदारी सर्वदा बाल विज्ञान सम्मेलन के अंतर्गत बढ़चढ़ कर रही है। विभिन्न विज्ञान प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए गाइड टीचर्स के नेतृत्व में बाल विज्ञानिक अपनी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। जिला सिरमौर का गौरवमई  इतिहास बाल विज्ञान स्पर्धाओं में सर्वदा ही रहा है। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के स्वरूप शिक्षा उपनिदेशक उच्च एवं प्रारंभिक द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अभिभूत होकर हर प्रतियोगी में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। 


(हिमाचल)

1- किन्नौर मे एकतरफा लग रहा मुकाबला: सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा लगता है कि किन्नौर में एकतरफा मुकाबला होगा। यह बात उन्होंने सोमवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में चुनावी जनसभा में भीड़ देखकर कही। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर खूब शब्द बाण चलाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने करोड़ों का बिल अपनी पार्टी को भेजकर लूटने का प्रयास किया। सीएम ने कहा कि कहा कि बर्फबारी के कारण जिले में सेब को काफी नुकसान पहुंचा है। बागवानों के नुकसान के बारे में अच्छी तरह समझ सकता हूँ। इसकी भरपाई के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

लगवाकर संपूर्ण वैक्सीनेशन वाला हिमाचल का पहला जिला बनने पर किन्नौर के लोगों को बंधाई दी। जयराम ने कहा कि कांग्रेस 50 साल सत्ता में रही, लेकिन कोई काम नहीं किया। कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश में केवल 30 वेंटिलेटर और 2 ऑक्सीजन प्लांट थे। आज प्रदेश में करीब 900 वेंटिलेटर और करीब 30 ऑक्सीजन प्लांट हैं। उन्होंने कहा कि जिन पर देशद्रोह के आरोप लगे हैं, कांग्रेस ने ऐसे नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है। सितंबर में टले किन्नौर दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि उस दिन आचार संहिता नहीं लगती तो यहां कई विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास होते। उन्होंने वादा किया कि अगली बार जब आऊंगा तो आपके सांसद को भी साथ लाऊंगा। उस दिन यहां जो भी कमी रही है, उसे दूर किया जाएगा।

2- 27 सितम्बर से अब तक 556 स्कूली बच्चे संक्रमित, सिरमौर मे जीरो।

प्रदेश में पिछले लगभग एक माह मे 556 स्कूली बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए हैं। 27 सितंबर को स्कूल खुलने के बाद से लेकर बीते कल यानि 24 अक्तूबर तक कुल संक्रमितों की संख्या 4324 दर्ज की गई है। इसमें से 556 यानी 12.85 फीसद स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। किन्नौर में कम स्कूली बच्चों के संक्रमित आने के बावजूद 35.89 फीसदी पाई गई है। प्रदेश में केवल मात्र सिरमौर जिला ऐसा है जहां पर स्कूल खुलने के बाद से अब तक कोई भी स्कूली छात्र या छात्रा कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर से लेकर कल तक कुल करीब 1.90 लाख सैंपलों में से 4324 संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमित दर प्रदेश में 2.27 फीसद दर्ज की गई है। प्रदेश में 556 स्कूली बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद अभी तक 305 बच्चे स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 250 अभी भी संक्रमित हैं और उनका उपचार चल रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक स्कूली बच्चे हमीरपुर में संक्रमित पाए गए हैं। जबकि किन्नौर स्कूली बच्चों के संक्रमित आने के आधार पर छठे स्थान पर है जबकि कुल 39 संक्रमितों में 14 स्कूले बच्चे संक्रमित पाए गए हैं और इस आधार पर स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की दर किन्नौर में 35.89 पाई गई है। हमीरपुर में कुल संक्रमितों का 20.81 फीसद स्कूली बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। जिला ऊना बच्चों के संक्रमित होने में तीसरे नंबर पर है जबकि कुल संक्रमितों के आधार पर 27.73 फीसद स्कूली बच्चे कुल संक्रमितों में संक्रमित आए हैं।
वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में मास्क का इस्तेमाल करने और शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा गया है। किसी विद्यार्थी में बुखार, गले में खराश, खांसी, दस्त, स्वाद में कमी, सूंघने या किसी अन्य कोविड-19 संबंधित लक्षण दिखाई देने पर, उसे कोविड-19 जांच के लिए शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने को कहा है। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने और स्वस्थ रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है। प्रदेश में केवल सिरमौर जिला है जहां पर स्कूल खुलने के बाद से लेकर कोई भी स्कूली बच्चा संक्रमित नहीं पाया गया है।

3- अब महिला पदाधिकारियों पर गिरी अनुशासनहीनता की गाज।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव के बीच संगठन में अनुशासनहीनता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों का संज्ञान लेते हुए सात महिला नेताओं को पार्टी से छह साल के

लिए निष्कासित कर दिया है। जुब्बल-कोटखाई मंडल अध्यक्ष नैना तनेटा, जुब्बल-कोटखाई मंडल उपाध्यक्ष पिंकी कोटवी, जुब्बल-कोटखाई मंडल महामंत्री रजनी सलाकटा, महासू जिला उपाध्यक्ष विजेता खिमटा, महासू जिला सचिव पूनम मोखटा, विशेष आमंत्रित सदस्य रूबजा नेपटा, विशेष आमंत्रित सदस्य मीनाक्षी मानटा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

4- भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहा चुनाव आयोग: हर्ष

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है। कांग्रेस ने सौ से अधिक शिकायतें आयोग से की, लेकिन उन पर संज्ञान नही लिया गया। वहीं, कांग्रेस ने इस बार चुनाव आयोग के द्वारा 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को बैलेट पेपर से मतदान में भी गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश चैयरमेन हर्षवर्धन चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में पहली बार अनोखा चुनाव हो रहा है जिसमें महंगाई, बेरोजगारी सरकार के लिए कोई

मुद्दे नही है। भाजपा की सरकार चुनावों में जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने में लगी है। मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को मजबूर प्रत्याशी बता रहे हैं। भाजपा के अन्य नेता भी महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी कर अपनी निम्न मानसिकता दर्शा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। 2014 में सिलेंडर की कीमत 450 थी जो आज 1050 हो गयी है। पेट्रोल 100, डीजल 95 से ऊपर है। सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में फैल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से 3 लाख 45हजार डीओ नोट्स जारी हुए हैं जिसमे 2 लाख कर्मचारियों की ट्रांसफर से जुड़े हैं। विक्रमादित्य सिंह के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। भाजपा की सरकार ने कर्मचारियों को पटक पटक कर प्रदेश में पटका है। उन्होंने कहा कि 80 साल से अधिक उम्र के बुजर्ग लोगों को बैलेट पेपर से वोट डालने की सुविधा दी गयी है , लेकिन इसमे कांग्रेस पार्टी के बीएलओ को साथ नही ले जाया जा रहा है। इसमे मतदाताओं को भाजपा के लिए वोट करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसकी शिकायत इलेक्शन कमीशन को की गई है , लेकिन आयोग निष्पक्ष रूप से काम नही कर पा रहा है।

5- बड़ा भंगाल जगमगाएगा अब सौर ऊर्जा से।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में सौर ऊर्जा के लिए 168 पैनल पहुंच गए हैं। 250 किलोवाट के यह सोलर पैनल ऑफ ग्रिड हैं। इसके साथ बैटरी बैकअप भी है। बैटरी की वारंटी पांच साल की है। चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए पैनल पहुंचाए गए। एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि बड़ा भंगाल में 168 घर हैं। सौर ऊर्जा के पैनल को

इंस्टाल करने के लिए कंपनी का इंजीनियर भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन महीने पहले यहां पर बिजली पहुंचाने की घोषणा की थी। हर घर में एक-एक सोलर पैनल लगेगा। जिससे चार ट्यूब के साथ एक टीवी भी चलेगा। वहीं, फोन भी चार्ज कर सकेंगे। एसडीएम ने कहा कि प्रदेश के दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

6- मतदान केंद्रों पर दिखाना होगा अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र: पालरासु

मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश सी पालरासु ने कहा कि लोगों को हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्तूबर को मतदान के दिन मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करते समय मतदान केंद्रों पर अपना

मतदाता पहचान पत्र दिखाना होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार उप निर्वाचन में सभी अगर वह इस पहचान पत्र को प्रस्तुत नहीं कर पाता है तो उसे पहचान स्थापित करने के लिए फोटोयुक्त 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/डाकघरों की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, राज्य अथवा केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों को जारी सरकारी पहचान पत्र में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। 


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- डेढ़ करोड़ का चूना लगाने वाला एजेंट दबोचा।

हिमाचल प्रदेश मे सेब सीजन में आढ़तियों को चूना लगाने वाले कमीशन एजेंट को शिमला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर ने हिमाचल के चार आढ़तियों को डेढ़ करोड़ रुपये का चूना लगाया था। पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है। उसे गिरफ्तार कर शिमला लाया जा रहा है। पेशे से कारोबारी आरोपी के विरुद्ध शिमला के रोहड़ू और कुमारसेन पुलिस स्टेशन में ठगी के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय शाहिद शफीक के रूप में हुई है और वह सैफ फ्रूट एंड वेजिटेबल कमीशन एजेंट एंड सप्लायर नाम की फर्म का मालिक है। बताया गया है कि

आरोपी ने ऊपरी शिमला के चार आढ़तियों से सेब खरीद का 1.49 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है। इतना ही नहीं आरोपी द्वारा आढ़तियों को यह रकम मांगने पर धमकी भी दी जा रही थी। आढ़तियों ने उनके साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज करवाकर पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी। शिमला के कुमारसेन पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक मां भगवती फ्रूट ट्रेडर्स ने आरोपी की फर्म को सेब के 15 ट्रक की सप्लाई की थी। आरोपी ने खरीदे गए सेब का 85 लाख का भुगतान नहीं किया था। इसी तरह रोहड़ू पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में तीन स्थानीय आढ़तियों ने आरोपी पर 64 लाख रुपये का चूना लगाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इन आढ़तियों ने सेब की 5100 पेटियां आरोपी की फर्म को बेची थीं। शिमला पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ठगी के आरोपी को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

2- ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा कर्मचारी गिरा।

गिरिपार क्षेत्र के शिलाई में सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिलाई के ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा कर्मचारी नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि कर्मी को करंट का झटका लगा। कर्मचारी के गंभीर अवस्था में सीएचसी शिलाई लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाबू राम पुत्र मेहर सिहं निवासी शिलाई एएलएम विद्युत विभाग शिलाई आज सुबह उस समय गिर गया जब वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिलाई के पास लगे ट्रासफार्मर मे लाईन चैक कर रहा था। इबससे बाबू राम को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए CHC शिलाई लाया गया। जिसे हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी बीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-