स्टेट चैंपियनशिप के लिए होगा सिरमौर टीम का चयन ddnewsportal.com
स्टेट चैंपियनशिप के लिए होगा सिरमौर टीम का चयन
सिरमौर कबड्डी संघ इस तारीख को करवा रहा महिला और पुरुष के विभिन्न वर्ग के कब्बडी ट्रायल...
जिला कबड्डी संघ सिरमौर द्वारा कबड्डी चैम्पियनशिप 2021 ट्रायल का आयोजन किया जाना है। इस ट्रायल के माध्यम से विभिन्न वर्गों की महिला और पुरुष की टीमों का चयन किया जाना है। जो आगामी समय में स्टेट कब्बडी चैंपियनशिप में भाग लेगी। सिरमौर कब्बडी संघ के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा व जिला मीडिया इंचार्ज सतीश कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रायल पुरूष वर्ग व महिला वर्ग के लिये रखा गया है। 31 अक्तूबर 2021 रविवार को पुरुष वर्ग का अंडर -16 व अंडर-20 का ट्रायल
सुबह 9 बजे सिरमौर कब्बडी अकेडमी पांवटा साहिब (opp/बस स्टैंड, near/होटल राणा लॉज) में रखा गया है। वहीं 2 नवम्बर 2021 मंगलवार को महिला वर्ग का ट्रायल अंडर-16 व अंडर-20 व सीनियर वर्ग तीनों ही प्रारूप केवल महिलाओं के लिये रखे है। महिला ट्रायल का आयोजन शिलाई मे पंचायत खेलकूद मैदान मे सुबह 10 बजे रखा गया है। सभी कब्बडी ट्रायल प्रतिभागियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड का साथ होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर को ही जिला कब्बड्डी संघ के सभी पदाधिकारियों के विशेष बैठक भी पांवटा साहिब के पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस मे दोपहर एक बजे रखी गयी है।