कफोटा: यहां सगी बहनों ने एक साथ क्रेक की UGC-NET परीक्षा ddnewsportal.com

कफोटा: यहां सगी बहनों ने एक साथ क्रेक की UGC-NET परीक्षा  ddnewsportal.com

कफोटा: यहां सगी बहनों ने एक साथ क्रेक की UGC-NET परीक्षा

ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी प्रियंका-प्रवीणा अब असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई, जिला परिषद सदस्य ने दी बधाई

UGC की NET यानि नेशनल एलिजिबलिटी टेस्ट की परीक्षा में गिरिपार क्षेत्र की बालाओं ने खूब धूम मचाई है। कमरऊ की प्रतीक्षा तोमर और बैल्ला गांव की कौशल्या के साथ साथ कफोटा के साथ लगते छोटे से गांव जुईनल की दो सगी बहनों प्रियंका और प्रवीणा ने एकसाथ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया

है। दोनो बहनों प्रियंका ने 99.18 और प्रवीणा ने 99.17 परसेंटाइल से परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी सफलता पर पंचायत शावगा सहित कफोटा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इनके पिता बहादुर सिंह, जो एक दुकानदार है, और माता बिमला देवी गृहणी भी दोनो बेटियों की सफलता पर फूले नही समा रहे। 


इनकी शिक्षा की बात की जाए तो दोनो बहने एक साथ पढ़ी। 10वीं राजकीय उच्च विद्यालय शावगा कांडो से की तो जमा दो की शिक्षा रावमा पाठशाला कफोटा से पास की। बड़े होते होते दोनो बहनों का लक्ष्य भी एक हो चला और शिक्षा विभाग में सेवाएं देने का मन बना लिया। उसके बाद ग्रेजुएशन राजकीय

महाविद्यालय पाँवटा साहिब से की। फिर दोनो ने बीएड किया और फिर हिंदी विषय में एमए की। उसके बाद UGC-NET के लिए अप्लाई किया और परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर लिया। अपनी सफलता का श्रेय दोनो अपने माता पिता और सभी गुरूजनों को देती है जिनके सही मार्गदर्शन में वह आगे बढ़ी। इस उपलब्धि पर जिला परिषद सदस्य शिल्ला वार्ड मामराज शर्मा ने भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।