सिरमौर- SDM कार्यालय पर प्रदर्शन....... 05 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर- SDM कार्यालय पर प्रदर्शन.......  05 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर- SDM कार्यालय पर प्रदर्शन.......

05 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

100 करोड़ रूपये का MDR
हिमकेयर कार्ड अब तीन साल के लिए: CM
पेट्रोल-डीजल फिर पंहुच से दूर
भाजपा की नजर हुई कम: राठौर
अंतर जिला ट्रांसफर शिक्षकों की मांग 
CM की घोषणाओं से पांवटा खुश: सुखराम
गर्मी राहत के मूड़ में नही
बाजू हो गई शरीर से अलग
गिरिपार में जिंदा जला व्यक्ति 
हिमाचल: इतनी सारी नशे की खेप

सिरमौर में आज 01 मामला और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) निशुल्क कैंप का लें लाभ।

स्थानीय (सिरमौर)

1- मुख्यमंत्री की घोषणाओं से पांवटा गद-गद: सुखराम

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि खत दिन पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पंहुचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं से पांवटा की जनता खुश है। पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 32 योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कर विकास को नई गति दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिक्षा के क्षेत्र में 18 घोषणाएं कर शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती देकर लोगों की समस्याओं को समझा। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र शहीदों की धरती है इसलिए 6 स्कूलों को शहीदों के नाम से रखा गया है। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने राजपुर अस्पताल को 20 बैड से 50 बेड करने की घोषणा कर दुर्गम इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम किया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र में दो सब तहसील खोलने से लोगों के घर-द्वार ही काम होंगे। उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा की सरकार बनी तब तब पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार

पकड़ी है। कांग्रेस राज में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विकास पर ग्रहण लग गया था। पांवटा साहिब उभरता हुआ शहर है इस लिए गाड़ियों की पार्किंग के लिए प्लान बनाकर उसका जल्द ही शिलान्यास करेंगे। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा की बाल्मीकि बस्ती के गन्दे नाले से भी जल्द छुटकारा दिया जायेगा। ऊर्जा मंत्री ने पत्रकारों के पूछे गए सवालों पर कहा की हाटी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार गंभीर है तथा केंद्र सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखा जायेगा। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब करोड़ों रूपए की सौगातें देने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव सुभाष चौधरी, कबड्डी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष पवन चौधरी और भाजपा मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी आदि मौजूद रहे। 

2- रेत, बजरी ओर बोल्डर हेतु खनन करने के लिए बालासुंदरी माइन्स के मिनरल की जन सुनवाई।

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भटरोग में रेत, बजरी ओर बोल्डर हेतु खनन करने के लिए बाला सुंदरी माइन्स के मिनरल की जन सुनवाई पौका में आयोजित की गई। जन सुनवाई की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने की। जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज विशेष तौर पर मौजूद रहे। जन सुनवाई से पहले खनन पट्टेदार के पर्यावरण परामर्श पी एंड एम सलूशन ने प्रोजेक्ट को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन हेक्टयर भूमि में प्रति वर्ष 57706 टन का उत्पादन किया जाएगा। सीएसआर पर प्रति वर्ष 11 लाख का खर्च किया जाएगा। जिसमे शिक्षा स्वास्थ्य और सामुहिक कार्यों में खर्चा किया जाएगा। इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने इस प्रोजेक्ट के नुकसान ओर लाभ के बारे में बताया। कुछ ग्रामीणों ने इसे रोजगार का साधन बताया तो कुछ ने इसके नुकसान भी गिनवाए। इस दौरान खजान सिंह, मदन ने सड़क से उड़ने वाला धूल का एतराज बताया जिस पर संचालक ने कहा को समय समय पर पानी का टैंकर लगा कर छिड़काव किया जाएगा। इसके अलावा गंगा राम, नीलम चौहान, संगीता चौहान, तपेन्द्र सिंह, अतरो देवी, नरेश चौहान, कुलदीप सिंह,

रँगी लाल ने बताया कि घरद्वार रोजगार मिला है। जिससे युवा नशे से दूर हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें भी रोजगार दिया जाए जिनकी भूमि इस प्रोजेक्ट में नही आ रही है। इस मोके पर सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान ने कहा की रेत बजरी के लीज पट्टे की तरह निजी मालकियत भूमि में चूना पथर की भी लीज दी जाए।जिस पर जिला खनन अधिकारी ने बताया कि जिला सिरमौर में नई खानों पर सन 1983 से बन्द है। इस विषय मे सरकार से बात की जाएगी। इस मौके पर नव युवक मंडल ने गांव के विकास के लिए फण्ड की मांग की है। इस मोके पर राज्य प्रदूषण पर्यावरण बोर्ड पांवटा साहिब के कार्यकारी अधिशासी अभियंता अभियंता पवन शर्मा, पौका पंचायत प्रधान सतीश चौहान, बीएमओ डॉ अजय देयोल, वन विभाग खण्ड अधिकारी मोहन सिंह, जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता रघुबीर सिंह, पांवटा साहिब विकास खंड प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष तोमर आदि मौजूद रहे।

3- जिला स्तरीय पोषण पखवाड़ा अभियान का हुआ समापन।

जिला सिरमौर 21 मार्च से 4 अप्रैल तक मनाए गए जिला स्तरीय पोषण पखवाड़ा का समापन समारोह आज एसएफडीए ऑल नाहन में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल ने की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पोषण नाटक आयोजित किए गए जिसमें नाहन, शिलाई सेनवाला व संगड़ाह की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ0 बिंदल ने इस पखवाड़े को आयोजित करने का उद्देश्य हर घर तक सही पोषण जिसमें पौष्टिक आहार, साफ पानी और खाने पीने की सही प्रथाओं का संदेश पहुंचाना है ताकि जिला का हर घर अपने परिवार को सही पोषण देने के लिए जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पोषण ट्रैकर एप बनाया गया है जिसके माध्यम से बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा अभियान चलाया गया है इस ऐप के माध्यम से स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों में वजन माप समेत स्वस्थ बालक बालिका सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। पोषण पखवाड़े के दौरान जिला में ग्राम पंचायत स्तर पर पोषण पंचायत आयोजित कर लोगों का पोष्टिक आहार, आहार विविधता, स्तनपान के लाभ व पूरक खान-पान के बारे में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त जिला में अनिमिया शिविर, स्थानीय नेताओं के बैठक शिविर, नुक्कड नाट्क कार्यक्रम, युवा समूह की बैठक वेबिनार, सामुदायिक आधारित गतिविधिया आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने बताया पोषण पखवाडा के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं को हरी सब्जियों, फलों, के पोषण और सेवन संबंधी जानकारी

दी गई। इसके साथ ही बच्चों का वजन, लंबाई सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच किए गए हैं। ग्रामीण महिलाओं द्वारा बच्चों को सही समय पर भोजन प्रदान करना और गर्भस्थ और शिशुवती महिलाओं को पोषक आहार, पौष्टिक गर्म भोजन लेने के लाभ से अवगत कराते हुए स्वयं और बच्चों के स्वास्थ का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया गया। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधि, जल प्रबंधन, अनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन, स्वस्थ मां और बच्चे के लिए पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रशासन की ओर से सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर ज़िला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, अध्यक्षा नगर पालिका परिषद श्यामा पुंडीर सहित अन्य पार्षद, मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, प्रतिभा कौशिक व मधु बिंदल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

4- बद्दी स्थित सिपेट शिक्षण संस्थान में डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स के लिए 5 जून तक करें आवेदन।

हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान में डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी व पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग कोर्स में दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 5 जून 2022 तक आवेदन कर सकता है। यह जानकारी निदेशक एवं प्रमुख डॉ. आलोक साहू ने दी। उन्होंने बताया कि रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के तहत प्लास्टिक के क्षेत्र में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है जो कि देश में केवल 37 संस्थानों में से एक है। इस संस्थान में पॉलीमर और संबंधित उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति

के लिए सीपेट देश भर में फैले विभिन्न स्थानों में संचालित होता है। सीपेट बद्दी में प्लास्टिक प्रोसेसिंग टूल रूम डिजाइन एवं टेस्टिंग हेतु अति आधुनिक मशीनें एवं उपकरण स्थापित किए गए हैं जिन पर छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी कोर्स व डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी कोर्स 3-3 साल की अवधि के लिए दसवीं पास छात्र आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग में 2 साल की अवधि के लिए बीएससी पास छात्र एवं छात्राएं आवेदन कर सकते हैं इस संस्थान में आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नम्बर 91-99554078, 9817758402 व 9805096676 पर सम्पर्क कर सकते है।

5- राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन ने त्रिलोकपुर मेले में किया उपकरण प्रदर्शन।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन, नूरपुर के सैनिकों ने निरीक्षक अमर उज्जैन की अध्यक्षता में आज त्रिलोकपुर मेले में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की खोज एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल आने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरणों लाइफबोट्स व कंक्रीट कटर, वुड कटर एवं इसके साथ ही तरह-तरह के आधुनिक उपकरणों सहित प्रदर्शनी लगाई। नवरात्र पर्व के चलते हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं,व अन्य राज्यों से आने वाले

श्रद्धालुओं ने भी इस विशेष प्रदर्शनी में रखे हुए उपकरणों एवं आपदा से संबंधित जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बबीता राणा, मंदिर अधिकारी त्रिलोकपुर एवं तहसीलदार नाहन, माया राम शर्मा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन, नूरपुर से निरीक्षक अमर उज्जैन सिंह, उप निरीक्षक आनंद, उपनिरीक्षक गोविंद मीणा व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, से राजन कुमार एवं अरविंद चौहान आदि मौजूद रहे।

6- गेंहू खरीद केंद्र शुरू न करने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर भाकियु का प्रदर्शन।

भारतीय किसान यूनियन द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। भाकियु ने सरकार के साफ साफ संदेश दिया के पूरे देश में गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है तो हिमाचल में क्यों शुरू नहीं करवाई गई। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कछुआ चाल से हो रही है और खरीद केंद्र पहले से भी कम कर दिए गए हैं जिसको पांवटा साहब का किसान बर्दाश्त नही करेगा और 10 अप्रैल को अपनी फसल लेकर मिनी सचिवालय के सामने धरना देगा। जहां एक और गिरिपार के भगाणी में एक सेंटर खोलने का वायदा था उसका खुलना तो दूर पीपलीवाला का सेंटर भी

इस सीजन में बंद कर दिया गया है। पांवटा साहिब में पूरे हिमाचल में सबसे अधिक धान और गेहूं की पैदावार होती है जिसके हिसाब से इंतजाम नाकाफी हैं। किसानों ने जोरदार नारेबाजी के साथ धरना लगाया जो एसडीएम के इस आश्वासन के बाद हटा लिया गया कि जल्द दूसरा सेंटर खोला जायेगा। इस मौके पर एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया। इस मौके पर बीकेयू के राज्य अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी, ब्लॉक अध्यक्ष जसविंदर बिलिंग, चरणजीत जैलदार, गुरजीत नंबरदार, रणवीर सिंह, जरनैल सिंह, भूपिंदर सिंह, बूटा सिंह, प्रीत मोहन, जतिंदर राजा, हरबंस सिंह सैनी, प्रदीप सिंह, हरभजन, सुखविंदर राणा, प्रदीप दीपा, बलबीर सिंह, देविंदर सिंह, मंजीत सिंह सहित दर्जनों किसान शामिल रहे।

7- होला मोहल्ला पर पुलिस ने किया बेहतरीन काम।

हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत्त अराजपत्रित पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन जिला सिरमौर की मासिक बैठक पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में संगठन अध्यक्ष एम.आई.खान की अध्यक्षता में हुई।
बैठक मे अपने संगठन के कार्यो के साथ इस वर्ष होला मोहल्ला और नशा पर विशेष चर्चा की गई। इस वर्ष पहली बार होला मेला पर पुलिस अधीक्षक सिरमौर व उपमंडल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सुचारू रूप से चलाने के लिए बहुत सुन्दर तरीके से होला व पांवटा शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर पुख्ता प्रबंध किये गये थे ओर ड्यूटी पर तैनात पुलिस के प्रत्येक जवान ने भी दिन-रात आम जनता की सेवा करते हुए अपनी ड्यूटी को बखूबी तौर पर निभाया है। इसी कारण पूरे मेले की अवधि के दौरान आम जनता ने बिना डर के मेले का भरपूर आनन्द लिया और कोई भी अप्रिय घटना नही घटी। उन्होंने कहा की सिरमौर पुलिस अपने उच्च अधिकारियों के दिशा

निर्देशो अनुसार नशे के कारोबारियों को काफी मात्रा मे नशीला पदार्थ सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जो एक बहुत ही सरहनीय कार्य है। जिसका श्रेय पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल तथा डीएसपी पांवटा बीर बहादुर को जाता है। संगठन समस्त जनसाधारण से अपील करता है की चोरी की वारदातों से बचने के लिये अपने अपने निवास स्थान व दुकानों के बाहर ओर अंदर अच्छी गुणवत्ता के कैमरे लगवाएं। इस बैठक में अध्यक्ष एम.आई.खान, उपाध्यक्ष जीत सिंह, सचिव बलबीर, कोषाध्यक्ष मोहन सैनी, गुलाम अकबर, गुरशरण मिंटा, प्रकाश चन्द, किशन चन्द, सुंदर सिंह, अशोक कुमार, मनजीत सिंह, जयगोपाल शर्मा, सलीम अहमद, नोनिन्दर सिंह, राकेश कुमार, कुतुबुद्दीन, बस्ती राम, संगत सिंह, लायक राम, कल्याण सिंह, हरबंस सिंह, रमेश भाटिया, भागवति, सरोज बाला आदि मौजूद रहे।

8- हादसा- जब बाजू ही हो गई शरीर से अलग, कामगार की मौत।

पांवटा साहिब के रामपुरघाट क्षेत्र में क्रशर पर काम कर रहे एक मजदूर की हादसे मे दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि मजदूर की बाजू ही शरीर से कटकर अलग हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के रामपुरघाट में एक क्रैशर पर काम करने वाले एक मजदूर की कन्वेयर बैलट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद शैलेन्द्र सिंह पुत्र चन्नण सिंह निवासी गांव आमवाला शिवपुर ने बताया कि वह अपना ट्रैक्टर सबगिरी क्रैशर रामपुरघाट पर चलाता है। 4 अप्रैल को देर शाम जब ये सबगिरी क्रैशर रामपुरघाट पर मौजूद था तो इसने देखा कि एक व्यक्ति सबगिरी क्रैशर पर रैम्प के घने के नीचली तरफ कन्वेयर बैलट से पत्थर निकालने का काम कर रहा था। जिसने हाथ मे दस्ताने व न ही कोई सुरक्षा

उपकरण शरीर पर पहना था जबकि मशीन बैलट चली हुई थी और कन्वेयर बैलट के साथ कोई भी जाली सुरक्षा हेतु उस पटे को ढकने के लिये नहीं लगी थी। वह आदमी नंगे हाथ ही पटे मे फसे पत्थर निकाल रहा था। देखते ही देखते उस व्यक्ति का बांया हाथ पटे कि लपेट मे आ गया जिस कारण पटे ने उस व्यक्ति को बाजु समेत चपेट मे ले लिया और उस व्यक्ति कि एक बाजु कन्धे से अलग हो गई तथा वह व्यक्ति वही घने के पास गिर गया। मौका पर काम कर रहे मजदूरों ने क्रैशर मशीन बैलट को बन्द किया तथा लोग दौड़ कर मौका पर पहुचे तो उस व्यक्ति कि बाई बाजु उसके शरीर से अलग बैलट के साथ पडी थी तथा उस व्यक्ति कि मौका पर ही मौत चुकी थी। मृतक की पहचान प्रकाश उरांव (34) पुत्र मगंल उरांव गांव व डा0 इचाक थाना बालुमाथ झाबर, लातेहार झाबर झारखण्ड रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

9- शिलाई: आग बुझाते जिंदा जला व्यक्ति।

सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई उपमंडल के बिंडला-दिगवा के जंगल में आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया। आग की लपटों में आने के बाद व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। अचानक हुए हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बीर सिंह, निवासी गांव विंडला, जंगल में लगी आग से अपनी घासनी सहित खेत में लहसुन व पानी की पाइप लाइन बचाने के लिए गया था। इसी बीच तेज हवा से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बीर सिंह आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा मौके पर बीर सिंह का अधजला शरीर पाया गया। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से शव को सड़क तक पहुंचाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया गया जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

10- पांवटा साहिब में नशे की खेप के साथ एक गिरफ्तार।

पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने एक छापामारी अभियान के तहत नशे की खेप के साथ शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एचएचसी दलीप कुमार की टीम गश्त पर थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि कुंजा मतरालियो बंगाला बस्ती में एक व्यक्ति ने अपने रिहायशी मकान मे भारी मात्रा मे गांजा रखा है। बंगाला बस्ती मे संदिग्ध

सन्नी पुत्र विनोद कुमार निवासी बंगाला बस्ती कुंजा मतरालियों के रिहायशी मकान पर जब खाना तलाशी ली गई तो वहां एक लिफाफा पोली बैग बरंग सफेद गांठे लगा हुआ बरामद हुआ। जिसकी गांठो को खोलकर चैक किया तो पोलिबेग बरंग सफेद के अन्दर सुखे पते बत्तीनुमा बरामद हुए। जिन्हे सूंघकर चैक किया जो सूंघने पर अनुभव के आधार पर गांजा नुमा पदार्थ पाया गया। जिसका कुल वजन मय पौलीबेग 230 ग्राम पाया। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मादक पदार्थों अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

(हिमाचल)

1- सीएम ने थाची में किया उप-तहसील कार्यालय का शुभारंभ।
 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल बालीचौकी केे पिछड़े क्षेत्र थाची में उप-तहसील कार्यालय का शुभारंभ तथा 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय महाविद्यालय थाची के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने थाची में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि थाची में उप-तहसील कार्यालय खुलने से छः पटवार वृत्तों के 48 राजस्व गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। इससे पूर्व उन्हें विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बालीचौकी जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय भवन में विज्ञान, कॉमर्स, व आर्टस ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक, कैंटीन, पार्किंग आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी तथा दूर-दराज क्षेत्रों के विद्यार्थिंयों को उनके घर-द्वार पर बेहतर व गुणात्मक शिक्षा सुविधा भी उपलब्ध होगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में मुख्य जिला सड़क (एमडीआर) के अन्तर्गत 100 करोड़ रुपये की लागत से थलौट-पंजेई-थाची-शैटाधार-चियुणी-लम्बाथाच सड़क निर्माणाधीन है। इस सड़क के

निर्मित हो जाने से यह पिछड़ा क्षेत्र मुख्य क्षेत्रों से जुड़ जाएगा और क्षेत्र के किसान और बागवान विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है ताकि युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के साथ-साथ नए पर्यटन स्थल भी विकसित किए जा सकें। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बालीचौकी उप-मंडल के विभिन्न प्रतिष्ठित मंदिरों की मुरम्मत और सौन्दर्यकरण के लिए एक करोड़ 30 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं। क्षेत्र के छः प्रसिद्ध मंदिरों को पूजा-अर्चना से संबंधित कार्यों के लिए प्रतिवर्ष एक लाख 15 हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। 

2- हिमकेयर कार्ड योजना में पंजीकरण के लिए अब तीन साल के लिए: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के वल्लभ कॉलेज मंडी के वार्षिक समारोह में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार की हिमकेयर कार्ड योजना में पंजीकरण के लिए अब तीन साल के लिए 1000 रुपये ही लगेंगे। अब लाभार्थियों तीन साल के लिए अपनी संबंधित श्रेणी के अनुसार सिर्फ 365 व 1000 का भुगतान करना होगा। पहले कार्ड के तीन साल के लिए तीन हजार रुपये लिए जा रहे थे। सरकार ने बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की थी कि अब एक साल के बजाय तीन साल के लिए हिमकेयर योजना में पंजीकरण हो सकेगा। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूसरे विश्वविद्यालय को इस साल इसी सत्र से शुरू करेंगे। इस विश्वविद्यालय की अधिकतर औपचारिकताएं पूरी

कर दी हैं। जमीन तलाशी जा रही है। इस विश्वविद्यालय के बनने से प्रदेश के करीब 150 कॉलेजों पर दो विश्वविद्यालय हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वल्लभ कॉलेज के छात्र रहे हैं। यहीं से उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कॉलेज में बिताए लम्हों को भी याद किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि अब राज्य सरकार का मुख्य ध्येय वर्तमान शैक्षणिक संस्थानों के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना है जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने संस्थान में बिताए अपने पुराने दिनों को याद करते हुए छात्रों से विद्यार्थी जीवन का आनन्द लेने के साथ-साथ जीवन में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए परिश्रम करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि संस्थान में बिताया अध्ययन काल विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों के लिए भी तैयार करता है।

3- हिमाचल: पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी।

पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 78 पैसे और डीजल के दाम में 73 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही शिमला में पेट्रोल के दाम करीब 104.79 रुपये प्रति लीटर व डीजल करीब 88.68 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। सोलन में पेट्रोल करीब 104.09 रुपये और डीजल

88.14 रुपये प्रति लीटर है। उधर, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर अब राशन पर भी पड़ने लगा है। आम आदमी को आटा-चावल के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। राजधानी शिमला में आटा, चावल, रिफाइंड और मसाले समेत कई चीजों के दाम बढ़ गए हैं। अनाज मंडी के कारोबारियों के मुताबिक मालभाड़ा बढ़ने से राशन के दाम बढ़े हैं। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के अलावा दक्षिणी राज्यों से सप्लाई होने वाले राशन के रेट दो से तीन रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं।

4- भाजपा नेताओं को नही नजर आती महंगाई और बेरोजगारी: राठौर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों की वृद्धि पर भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा है कि आज भाजपा नेताओं को न तो महंगाई नजर नहीं आ रही है और न ही बेरोजगारी। इससे साफ है कि सत्ता में बैठने के बाद भाजपा को बढ़ती महंगाई बेरोजगारी से कुछ लेना देना नहीं है। शिमला नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विफलता और बढ़ती महंगाई बेरोजगारी ऐसे जनहित के मुद्दे हैं, जिनको

आगे रख कर कांग्रेस लोगों के बीच जाएगी। नगर निगम के बाद विधानसभा चुनावों में अपनी जीत का परचम लहराते हुए लोगों को भाजपा के कुशासन बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से मुक्त करवाने के लिए काम करेगी। राठौर ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह विफल रही है। प्रदेश में चार उप चुनावों में कांग्रेस को मिली शानदार जीत के बाद भाजपा को इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भी करारी हार का मुंह देखना पड़ेगा। इन दिनों मुख्यमंत्री सहित भाजपा नेता हवा में ज्यादा ही है। उन्हें धरती नजर नही आ रहा, जबकि प्रदेश के लोगों ने चार उप चुनावों में उन्हें पहले ही धरती पर लाकर खड़ा कर दिया है। मुख्यमंत्री को सड़कों की खस्ता हालत नजर नहीं आ रही। ग्रामीण और दूरदराज के स्कूलों में अध्यापक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है।

5- महासंघ ने अंतर जिला ट्रांसफर हुए शिक्षकों को रेगुलर करने की उठाई मांग।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने कहा है कि हिमाचल सरकार ने प्रदेश के विभिन जिलो में सेवाए दे रहे 45000 हजार से ज्यादा सीएंडवी और जेबीटी अध्यापको के लिए ट्रांसफर निति बना कर बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। जिससे शिक्षा विभाग में सेवाए दे रहे अध्यापक और अध्यापिकाओं को गृह जिला में ट्रांसफर होने का अवसर प्रदान हुआ। परन्तु कुछ जिलो जिसमे मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री सहित जगत प्रकाश नड्डा का जिला है, ने inter district ट्रांसफर हुए अध्यापको को तीन वर्ष पूरे होने के बाद भी रेगुलर नही किये। जिससे इन शिक्षक साथियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डाॅ मामराज पुंडीर ने बताया कि हैरानी की बात है इनके बाद नियुक्त हुए शिक्षक इनसे पहले नियमित हो गए है। इन शिक्षको ने 3 वर्षो से ज्यादा समय पूरा कर दिया है। हम मांग करते है कि इनको नियमित कर इनको सिनियोरिटी देने की कृपा की जाये तथा अगली कैबिनेट में इन अध्यापकों को राहत देने की मांग करते है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं

को लेकर बहुत सहज है ओर समय समय पर समस्याओं का निवारण किया है। हिमाचल प्रदेश में डाइट के माध्यमो से जेबीटी की ट्रेनिंग करवाई जाती है। परन्तु 2012 से इन अध्यापको की नियुक्ति नही हो पाई। जिसकी वजय से इन परीक्षण प्राप्त शिक्षको में काफी रोष है। हैरानी की बात है कि सरकार की छवि को खराब करने का काम कुछ सरकारी संस्थाओं में तैनात शिक्षको द्वारा किया जा रहा है। जिन्होंने इस कोर्ट तक ले जाने का काम किया है। इसलिए सरकार से निवेदन है कि इन शिक्षको को नियुक्ति देकर  राहत प्रदान करें। प्रदेश में पिछले कई वर्षों से जेबीटी की नियुक्ति नही हो पाई है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार से मांग करता है कि 7 अप्रैल की बैठक में उपरोक्त विषय का निवारण कर इन शिक्षको को राहत प्रदान करें। प्रतिनिधिमण्डल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार मौजूद रहे।            

6- शिमला: तस्कर से पुलिस ने पकड़ी चरस की बड़ी खेप 

शिमला शहर की पुलिस ने एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत नशा तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान जारी किया है। इसी कड़ी में देहा में मंगलवार सुबह पुलिस ने करीब एक किलोग्राम चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। चौपाल के थुंदल गांव के निवासी सोहन सिंह को चरस तस्करी के आरोप में पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। देहा पुलिस ASI हरिचंद की अगुवाई में बासाधार में पेट्रोलिंग पर थी। जब वहां पर मारुति कार नंबर HP 32-2244  को चैकिंग के लिए रोका गया तो कार में से जांच दौरान 990 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने देहा थाना में एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

7- मौसम अपडेट: अभी गर्मी से नही मिलेगी राहत।

हिमाचल प्रदेश में अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नही हैं। प्रदेश के सभी भागों में चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में नौ अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कुछ स्थानों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। प्रदेश में मैदानी जिलों के साथ अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी पसीने छूटने लगे हैं। वहीं, दून क्षेत्र पांवटा साहिब और ऊना में तापमान में दिन प्रतिदिन बढौतरी हो रही है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-