Paonta Sahib: हिमाचल हैंडबॉल उपविजेता खिलाड़ियों का कोटड़ी व्यास पहुंचने पर जोरदार स्वागत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हिमाचल हैंडबॉल उपविजेता खिलाड़ियों का कोटड़ी व्यास पहुंचने पर जोरदार स्वागत  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हिमाचल हैंडबॉल उपविजेता खिलाड़ियों का कोटड़ी व्यास पहुंचने पर जोरदार स्वागत

पाँवटा साहिब के विकास खंड पाँवटा साहिब की ग्राम पंचायत कोटड़ी व्यास के पंचायत प्रधान व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान व सदस्य व पैरंट्स ने कोटड़ी व्यास पंचायत में हैंडबॉल में

सिल्वर मैडल व ट्रॉफी विजेता टीम सिरमौर का फूल मालाओं व ढोल से स्वागत किया।

इस उपलक्ष पर कोटड़ी व्यास के सभी खिलाड़ियों का फूल मालाओं, तिलक व मिठाई से व नारों के साथ विजेता टीम की हौसला अफजाई की। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और एसएमसी

प्रधान मानसिंह की अगुवाई में  उपविजेता टीम हैंडबॉल का भव्य स्वागत पंचायत ग्राम कोटड़ी व्यास पहुंचने पर किया गया। जिसमें सभी पेरेंट्स खिलाड़ी छात्र-छात्राओं वह सभी एसएमसी सदस्यों ने खुशी व्यक्त की।

कोटड़ी बातापुल से लेकर निचली कोटड़ी होते हुऐ स्कूल तक विजेता खिलाड़ियों को ढोल के साथ नाचते व नारों के साथ जोरदार उत्साह से स्वागत किया गया। जैसा कि टीम कैप्टन स्नेहा

और उप कप्तान महक ने बताया कि फाइनल मैच राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुज्जजीत टीम बिलासपुर से हुआ जिसमें सिरमौर टीम ने अच्छी फाइट देते हुए उनका मुकाबला किया व उपविजेता

का खिताब अपने नाम किया। वहीं जिला स्तर पर योग अंडर 14 अंडर-19 व हैंडबॉल में विनर सभी खिलाड़ियों का भी स्वागत किया गया। इस स्वागत से खिलाड़ियों में उत्साह व मोटिवेशन से चेहरे पर खुशी की लहर थी वही पूरे क्षेत्र में इस उपलब्धि पर खुशी

थी लोगों ने घरों से बाहर निकाल कर सभी बच्चों का स्वागत किया। वही उनक कोच धर्मेंद्र चौधरी को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेरा गांव एक सहारा संस्था के संस्थापक डॉक्टर अनुराग गुप्ता, प्रधान पुष्पा खंडूजा व मान

सिंह, शेर सिंह, सुमन देवी, मीरा देवी, युसूफ खान, मुलखराज,  राजकुमार, अनिल, प्रियंका, पवन कुमार, आर्यन, मयंक, स्कूल

लेक्चर चतर चौहान, किरण कपूर, प्रिंसिपल रघुबीर तोमर भी सम्मिलित हुए। जिन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा

कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि एक छोटे से गांव से सभी खिलाड़ी जिला सिरमौर की टीम से फर्स्ट सेवन में खेलते हैं। यह गर्व का विषय है  इसके लिए हमारे टीम कोच बधाई के पात्र हैं।

हमें उम्मीद है कि आने वाले समय मे हैंडबॉल, योग खेल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद हमेशा करते रहेंगे हमारा आशीर्वाद इस टीम के साथ है।