JEE एडवांस मे चमका गुरू नानक मिशन का सितारा ddnewsportal.com

JEE एडवांस मे चमका गुरू नानक मिशन का सितारा ddnewsportal.com

JEE एडवांस मे चमका गुरू नानक मिशन का सितारा 

आकर्षित वर्मा ने देशभर मे 12625वां रैंक हासिल कर बढ़ाया स्कूल और अभिभावक का मान, स्कूल प्रबन्धक ने दी बधाई।

देश की प्रतिष्ठित जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा उतीर्ण कर पांवटा साहिब के गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहार ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। स्कूल के होनहार आकर्षित वर्मा ने उक्त परीक्षा मे देश भर मे 12625वां रैंक हासिल कर स्कूल और अभिभावकों सहित जिले का मान बढ़ाया है। स्कूल के निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने आकर्षित को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कूल की प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने बताया कि आकर्षित ने जमा

दो की परीक्षा मे 96.6% अंक लिये जिसमे गणित मे 100 मे से 100 अंक भी शामिल है। आकर्षित ने जेईई मैन्स मे भी 97.52 परसेंटाईल हासिल किये और अब एडवांस मे भी शानदार रैंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। आकर्षित के पिता एक जेबीटी अध्यापक तथा माता गृहणि है। एक भाई एनआईटी हमीरपुर से इंजीनियरिंग करके पूना मे साफ्टवेयर इंजीनियर है तथा बहन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। गर्व की बात है कि तीनो भाई-बहन इसी स्कूल के छात्र रहे हैं।