मानसून- पहली बारिश मे पांवटा की हालत पतली- ddnewsportal.com

मानसून- पहली बारिश मे पांवटा की हालत पतली- ddnewsportal.com

मानसून- पहली बारिश मे पांवटा की हालत पतली 

माजरा मे सुखी खड्ड ने मचाई तबाही, घरो-दुकानों में घुसा मलबा, डाॅ बिंदल ने लिया मौके का जायजा।

मानसून की पहली बारिश मे ही पांवटा साहिब मे बाढ़ जैसे हालात बन आए है। ज्यादा नुकसान उपमंडल के माजरा क्षेत्र मे हुआ है। यहां खड्ड का पानी घरों और दुकानों मे घुस आया। जिससे काफी नुकसान हुआ। रातभर हुई भारी बारिश से पांवटा शहर मे भी कईं स्थानों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई। लोगों के घरों मे भी पानी भर आया। वहीं नाहन के विधायक डाॅ

राजीव बिंदल ने एसडीएम पांवटा साहिब के साथ मौके का मुआयना किया और पीडितों को राहत देने का आश्वासन दिया। इस दौरान डाॅ बिंदल ने कहा कि माजरा क्षेत्र में बाढ़ के कारण पानी और कीचड़ घुसने से हुए नुकसान का आज अधिकारियों की एक टीम के साथ मौके पर उपस्थित होकर जायजा लिया। सुखी का खाला में आई बाढ़ के कारण माजरा क्षेत्र में लोगों के दुकानों,

घरों और पशुशालाओ में कीचड़ और पानी घुस गया जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है। हमने प्रभावितों को राहत मैन्युअल के हिसाब से राहत देने के लिए अधिकारियों से कहा है। हमने खाले के पानी के रिसाव वाले स्थलों पर वाॅल लगाकर इसे बंद करने के लिए कहा है ताकि भविष्य में पुनः जल रिसाव से बचा जा सके।