18 वर्ष पूरे करने वालों को दिए मतदाता पहचान पत्र ddnewsportal.com
18 वर्ष पूरे करने वालों को दिए मतदाता पहचान पत्र
पांवटा साहिब के विकास खंड कार्यालय सभागार मे निर्वाचन आयोग पांवटा साहिब ने मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
विकासखंड पांवटा साहिब में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्शन कानूनगो मीना कुमारी एवं निर्वाचन आयोग पांवटा साहिब के अन्य कर्मचारियों ने मिलकर पांवटा साहिब खंड विकास अधिकारी
के कार्यालय के सभागार में हर्षोल्लास के बीच में मनाया। इस अवसर पर 18 वर्ष की उम्र प्राप्त करने वाले मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें हमेशा अच्छा मतदाता बने रहने की शपथ दिलाई गई। इस समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विचार प्रकट किए गए तथा नारा लेखन के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। बेहतरीन विषय और नारा लेखन के लिए छात्राओं को पुरस्कार दिये गये। पांवटा साहिब की कन्या पाठशाला की एनएसएस की छात्राओं को स्मृति चिन्ह तथा सुपरवाइजर तथा बीएलओ को डायरी भेंट की गई। इस अवसर पर इलेक्शन कानूनगो मीना कुमारी, सुमन, कामराज चौहान, जसविंदर, नरेश कुमार सभी बीएलओ तथा कार्यालय के अन्य लोग उपस्थित रहे।