धूमल के दर सरकार....... 23 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
धूमल के दर सरकार.......
23 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
PM को हिमाचल से प्रेम: CM
प्रो. धूमल सम्माननीय: जयराम
प्रधानमंत्री दें विशेष पैकेज: प्रतिभा
मुख्यमंत्री ने छुएं धूमल के पांव
सड़क-पुलों को 228 करोड़
HPTU में नईं कक्षाएं इसी सत्र से
शिकायत: पटवारी या प्रॉपर्टी डीलर
पांवटा में इनकी पुलिस वेरिफ़िकेशन
काॅलेज प्रोफेसर भूख हड़ताल पर
100 खदानों की होगी जांच
बलदेव तोमर को जितायेंगे: भाजयुमो
पिकअप दुर्घटना में दो की मौत
तीन दिन में पकड़े गये चोर
सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- रणसिंह चौहान को कफोटा PTF की सरदारी।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड कफोटा की कमान अगले तीन वर्ष के लिए रणसिंह चौहान को दी गई है। कफोटा में हुए PTF के चुनाव मे उन्हे सर्व सम्मति से प्रधान चुना गया। संघ के त्रिवार्षिक चुनाव पूर्व जिला अध्यक्ष रंगीलाला तोमर की अध्यक्षता और जिला से पहुंचे पर्यवेक्षक अतर तोमर,
कल्याण नेगी, मायाराम शर्मा, गीता राम शर्मा, रघुवीर ठाकुर, डीआर पाराशर की देखरेख में सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए। प्रधान पद के लिए रण सिंह चौहान, महासचिव अनिल तोमर, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, उपप्रधान दुलाराम शर्मा, महालेखाकार पूरन चौहान को चुना गया। इस बैठक में विशेष रुप से पूरण तोमर, सुरजन ठाकुर, मंगी राम ठाकुर, बलवीर चौहान, बीआरसीसी चतर ठाकुर आदि खंड के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
2- हादसे रोकें प्रशासन वरना व्यवस्था परिवर्तन मंच करेगा आंदोलन।
पांवटा साहिब के यमुना घाट पर स्नान के दौरान हो रहे हादसों के मामले में व्यवस्था परिवर्तन मंच ने एसडीम विवेक महाजन को ज्ञापन सौंपकर हादसों के रोकथाम के लिए पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है। यमुना घाट पर आए दिन श्रद्धालुओं की स्नान करते समय हादसों का शिकार हो जाते हैं। इस बाबत व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक सुनील चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक सुनील चौधरी, संदीप लोगोंवाल, पंकज गुप्ता, संदीप चौधरी, अजय सहगल, मयंक
चौहान, नरेश चौधरी आदि ने बताया की पांवटा साहिब गुरू की नगरी है तथा यहां पर कई राज्य से गुरूद्वारा में माथा टेकने श्रद्धालु आते हैं तथा पांवटा साहिब के यमुना घाट पर स्नान करने जाते हैं। इस दौरान दस साल में कईं श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की डूबने से मौत हो गई है। लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। व्यवस्था परिवर्तन मंच ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर यमुना घाट पर पुलिस व गोताखोरों के तैनाती की मांग की है। उन्होंने बताया की गर्मी में सबसे अधिक हादसे होते हैं इस लिए प्रशासन को मार्च से जून माह तक यमुना घाट पर गोताखोरों की तैनाती करनी चाहिए साथ ही जहां पर यमुना घाट पर अधिक गहराई है वहां पर भी गहराई को कम करने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए ताकी हादसों पर अंकुश लगाये जा सके। यदि समय रहते प्रशासन नही जागा तो मंच को मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
3- रेहड़ी-फड़ी व दुकानदारों की पुलिस वेरीफिकेशन मे तेजी।
पांवटा साहिब में प्रशासन ने नगर परिषद व पुलिस टीम के साथ बाहरी राज्य से काम करने वाले रेहड़ी फड़ी व दुकानदारों की पुलिस वैरीफिकेशन मे तेजी लाई है। उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम के आदेश के बाद पांवटा साहिब प्रशासन ने सोमवार को तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री व ईओ अजमेर
ठाकुर की अगवाई में पुलिस टीम के साथ बाहरी राज्य से काम करने वाले रेहड़ी-फड़ी तथा दुकानदारों की पुलिस वैरीफिकेशन के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासन की टीम ने बद्रीपुर से लेकर शमशेरपुर व मुख्य बाजार में करीब 150 लोगों के आधार कार्ड आदि की जांच की गई। अधिकतर लोगों के पास कोई भी पुलिस की वैरीफिकेशन व नगर परिषद कोई भी अनुमति नहीं पाई गई। तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री ने सभी लोगों को पुलिस वैरीफिकेशन करने का आग्रह किया।
4- नए वेतनमान को लागू न करने पर प्राध्यापक वर्ग ने की एक दिवसीय भूख हड़ताल।
पांवटा साहिब के श्री गुरू गोबिंद सिह राजकीय महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगणों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल रखी। क्योंकि सरकार द्वारा लम्बे अरसे से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की वेतन संबंधित सिफारिसों को लागू नहीं किया जा रहा है। इससे प्राध्यापक वर्ग में काफ़ी रोष है l सरकार ने वर्ष 2014 से पी. एचडी और एम. फिल की बेतन वृद्धि रोक दी है जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के विपरीत है। पूरे भारतवर्ष में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अपने स्तर पर नियम बनाता है उन नियमों की पालना प्रदेश का हर महाविद्यालय करता है, ऐसे में सरकार द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वेतन संबंधित सिफारिशों को लागू न करके, वर्ष 2014 से पी.एचडी. और एम.फिल. की वेतन वृद्धि को रोकना, नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता नहीं
देकर अन्याय कर रही। राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर पूरे प्रदेश के महाविद्यालयों में आज हड़ताल का बिगुल बज चुका है। स्थानीय ईकाई के प्रधान प्रो. मोहन सिंह चौहान ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो 30 मई के बाद हमारा आंदोलन उग्र रूप धारण करेगा। इस अवसर पर सचिव प्रो रीना चौहान, प्रो. ऋतु पंत, प्रो सीमा त्यागी, प्रो चीनू बंसल, प्रो तन्नू चंदेल, प्रो दिपाली, प्रो पुष्प यादव, प्रो धनमंती, प्रो जाहिद अली, प्रो सुशील तोमर, प्रो जय चंद, प्रो नंदिनी, प्रो रेखा, प्रो नेहा, प्रो उषा जोशी, प्रो किरण बाला इत्यादि समस्त प्राध्यापक शामिल रहे।
5- पांच राज्यों की 100 खदानों पर खान सुरक्षा सप्ताह शुरु, हिमाचल की भी 22 खदानें शामिल।
खान सुरक्षा महानिदेशालय गाज़ियाबाद के तत्वाधान में 30वां खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। यह सुरक्षा सप्ताह 23 मई से 29 मई तक मनाया जाएगा। 29 मई को पंचकुला में पुरस्कार वितरण समारोह मनाया जाएगा। जिसमे खानों को पुरस्कृत किया जयेगा। इस दौरान छह टीमें पांच राज्यों की 100 खानों का निरक्षण करेगी। टीम सदस्य और खान प्रबन्धक अशोक छाबड़ा ने बताया कि खान सुरक्षा महानिदेशालय के आदेशों पर एक्सपर्टस की छह टीमों का गठन किया गया है। टीमें हिमाचल प्रदेश की 22, हरियाणा की 22, राजस्थान की 49 ओर जम्मू कश्मीर की सात खानों का निरीक्षण
करेंगी। खानों को अलग अलग श्रेणी में बांटा गया है। जिसमे उच्च मशीनीकृत, मशीनीकृत, अर्ध मशीनीकृत और मैन्युअल माइन है। इसके तहत सोमवार को टीम बी के सदस्यों ने क्षेत्र की तीन खानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें जय सिंह ठाकुर एंड संस की बल्दवा लाइम स्टोन माइन, जालम सिंह फौजी की झाकरा माइन और कपिल आनंद की हेयोना माइन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान खानों का अलग अलग श्रेणी में अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले सभी खनन कामगार को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। खान पर कार्य करने वाले कर्मचारी ओर मजदूरों को खान पर सुरक्षा के साथ कार्य करने के तरीकों को बताया गया। मशीनों ओर ब्लास्टिंग के सुरक्षित उपयोग की सलाह दी गयी। इसके अलावा खनन कार्य, सड़क, प्रचार प्रसार, ब्लास्टिंग प्रबंधन, खनन विशेषज्ञ स्टाफ, खनन रिकॉर्ड के आधार पर अवलोकन किया गया। अवलोकन के आधार पर 29 मई को पुरस्कार वितरण समारोह में श्रेष्ठ खान को चुना जाएगा और उन्हे पुरुस्कृत किया जाएगा।
6- नरेंद्र मोदी की रैली को पांवटा भाजयुमो की भी कसरत तेज।
जून माह में हिमाचल प्रदेश में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए पांवटा साहिब भाजयुमो ने भी कसरत तेज कर दी है। तय सदस्यों को रैली में ले जाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा का “One Booth Twenty Youth” का जनसम्पर्क अभियान चला। यह अभियान आगरों, भरली, नघेता, मुग़लावाला करतारपुर और राजबन-१ में युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उनके साथ विशेष रूप से ज़िला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल चौधरी शामिल रहें। जनसम्पर्क अभियान सबसे पहले आगरों (90), भरली (84), नघेता (89), मुग़लावाला करतारपुर (63) और राजबन (64) बूथ पर समाप्त हुआ। चरणजीत ने बताया कि युवा मोर्चा जून माह में होने वाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए तैयारियों में जुट गया हैं। इस रैली में 1 लाख युवाओं का लक्ष्य रखा गया हैं। यह रैली धर्मशाला में होनी प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर Whatsaap ग्रूप बनाए जाएँगे, साथ ही प्रत्येक बूथ पर युवा बूथ प्रमुख व सहप्रमुख बनायें जाएँगे। जो रैली की तैयारियों के साथ-२ बूथ के अन्य कार्यों को प्रमुखता से देखेंगे। आगरों बूथ पर राहुल पुण्डीर को बूथ प्रमुख व अर्जुन पुंडीर को सहप्रमुख बनाया गया हैं। कमलेश को भरली बूथ का प्रमुख व मनोज को सहप्रमुख बनाया गया हैं। नघेता बूथ पर अनुज शर्मा को बूथ प्रमुख व रोहित पुंडीर को सहप्रमुख बनाया गया हैं। मुग़लावाला करतारपुर बूथ पर राजेश कुमार को बूथ प्रमुख व सोहन लाल को सहप्रमुख बनाया गया हैं। इसी तरह राजबन-१ बूथ पर अमनदीप को बूथ प्रमुख व सानिध्य को सहप्रमुख बनाया गया हैं।
जनसम्पर्क अभियान में मंडल युवा मोर्चा महामंत्री संदीप तोमर, सुरेश कुमार पूर्व प्रधान नघेता, रघुवीर पुण्डीर ऊप प्रधान, अनिरुध भारद्वाज, हिमांशु चौधरी, अमित शर्मा, विजय शर्मा, विजय पुण्डीर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहें।
7- बलदेव तोमर को जिताने में कोई कसर नही छोड़ेगा भाजयुमो शिलाई।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा शिलाई के रोनहाट जॉन की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रोनहाट में भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल शिलाई के अध्यक्ष अनिल चौहान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होने प्रदेश युवा मोर्चा द्वारा जून माह मे प्रदेश में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक लाख कार्यक्रता की रैली पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता युवा मोर्चा शिलाई विधानसभा क्षेत्र से बलदेव सिंह
तोमर को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। 2022 के चुनाव की जीत में भारतीय जनता युवा मोर्चा का अहम रोल रहेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिलाई युवा मोर्चा मंडल से 2500 से कार्यकर्ता मोदी की रैली में भाग लेंगे। इस अवसर पर उनके साथ सह प्रवक्ता जगदीप शर्मा गोलू, ज़िला उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, मंडल महामंत्री प्रताप जस्टा, मंडल उपाध्यक्ष विनोद विक्टा, नव नियुक्त उपाध्यक्ष विजय चौहान, मंडल प्रवक्ता ओम पोजटा, यशपाल शर्मा, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश भारद्वाज, जॉन अध्यक्ष हीरा सिंह ,जोन प्रभारी जेपी ठाकुर आदि जॉन के लगभग 50 कार्यकर्त्ता बैठक में उपस्थित रहे।
8- पच्छाद- घर पर हुई चोरी मामले में दो गिरफ्तार।
तीन दिन पूर्व पच्छाद थाना क्षेत्र के एक घर मे हुई चोरी ईए मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 20 मई को धनी राम शर्मा निवासी गाँव व डाकघर सरांहा, जिला सिरमौर, हि0प्र0 ने पुलिस थाना पच्छाद में शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिन के समय किन्ही अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों ने इसके घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर से नकदी, गहने, चैक बुक, पासबुक एवं एटीम कार्ड इत्यादि चोरी किए है। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 454, 380 IPC के अन्तर्गत पुलिस थाना पच्छाद में मामला दर्ज किया और मामले की विभिन्न पहलूओं पर छानबीन शुरू की। उक्त मामले के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना पच्छाद एवं जिला सिरमौर के साईबर सैल की टीम ने मामले में संलिप्त दो व्यक्तियों निवासी गांव घिलौर-माजरी, तहसील रादौर, जिला यमुनानगर, हरियाणा को निरूद्ध करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों व्यक्तियों ने पुलिस पूछताछ पर स्वीकार किया है कि उक्त चोरी की वारदात को इनके द्वारा अंजाम दिया गया है तथा उक्त दोनों व्यक्तियों के कब्जा से चोरी की वारदात में प्रयोग किए गए मोटर साईकिल को बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों से मामले में पूछताछ जारी है और चोरीशुद्धा गहनों एवं अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
(हिमाचल)
1- पीएम का प्रेम है जो हिमाचल में हो रहा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री
एक दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से विधानसभा चुनावी वर्ष होने के चलते गतिविधियों पर चर्चा हुई हैं। केंद्र के सभी मंत्री हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपना पूरा सहयोग देने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल की जनता से अथाह प्रेम हैं इसलिए केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के का कार्यक्रम 31 मई को शिमला में होने जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि
दूसरा बड़ा कार्यक्रम मुख्य सचिवों की बैठक भी धर्मशाला में 15 व 16 जून को होना निर्धारित हुई हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के लिए बहुत बड़ा फैसला लिया हैं जिसमें पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी आई हैं वहीं उज्लवला योजना के तहत गैंस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की सबसीडी प्रदान करके प्रदेश की जनता को काफी राहत पहुंचाई हैं। इस दौरान खेल मंत्री राकेश पठानियां, विधायक नरेंद्र ठाकुर, विधायक कमेलश कुमारी, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री , कौशल विकास निगम के संयोजक नवीन शर्मा, उपायुक्त देवश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
2- प्रोफेसर धूमल हमारे सम्माननीय, सुक्खु का बयान समझ से परे: जयराम
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल हमारे सम्माननीय व वरिष्ठ नेता है हम उनका सदैव मान सम्मान करते रहेंगे। कांग्रेस नेता ठाकुर सुखिवंद्र सुक्खू क्या बोल रहा है किस के लिए क्या बोल रहा है यह हमारी समझ से परे हैं। हमें जैसे ही प्रेम कुमार धूमल की 50वीं सालगिरह के बारे
सूचना मिली तो हमने निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित करके व मंत्रीमंडल की सोमवार होने वाले बैठक को 26 मई गुरूवार को निर्धारित की हैं। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एनआइटी हमीरपुर के हैलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रम में सबको आकर शुभकामनाएं देनी चाहिए और सुक्खू को भी इसमें आना चाहिए।
3- प्रधानमंत्री करें हिमाचल के लिए विशेष पैकेज की घोषणा: प्रतिभा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आ रहे हैं तो कांग्रेस मांग करती है कि वह हिमाचल के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करें। प्रतिभा सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो वादे और घोषणाएं की थी, वह एक भी पूरी नहीं हुई। केंद्र का प्रदेश के साथ भेदभाव सहन नहीं किया जा सकता। प्रदेश लगभग 70 हजार करोड़ के कर्ज में डूब गया है। हिमाचल में चुनाव सामने आते देख भाजपा के केंद्रीय नेताओं का
यहां जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री जब भी किसी प्रदेश के दौरे पर जाते हैं तो केंद्र सरकार की ओर से कुछ न कुछ सौगातें देकर जाते हैं। प्रधानमंत्री ने सात साल के कार्यकाल में प्रदेश के लिए कोई भी विशेष मदद नहीं की। पीएम प्रदेश को अपना दूसरा घर कहते हैं, पर इस घर की ओर उनकी दृष्टि कम ही रहती है। प्रधानमंत्री को प्रदेश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था देखकर विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। प्रतिभा सिंह ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में कहा कि सरकार जांच के नाम पर टाइम पास कर रही है। पेपर लीक मामले में उन अभ्यर्थियों को पकड़ा जा रहा है, जिन्होंने पेपर लीक होने का अंदेशा जताया था। मुख्य आरोपी अभी भी कानून की पकड़ से दूर हैं।
4- जब प्रो धूमल के पांव छूने झुके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल व शीला धूमल की 50वीं सालगिरह पर हमीरपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सरकार के मंत्री और विधायक व पूर्व विधायक सहित अन्य नेताओं ने हमीरपुर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे से सीधे हमीरपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने स्टेज पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल और उनकी पत्नी के पांव छूकर शुभकामनाएं दीं व आशीर्वाद लिया। पांव छूने के लिए झूकने पर धूमल ने जयराम ठाकुर के हाथ
पकड़ लिए। सीएम जयराम ठाकुर का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गेट पर स्वागत किया। सीएम के साथ उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानिया, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग, पंचायती राज व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि व गुलाब सिंह ठाकुर कार्यक्रम में पहुंचे। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, उपाध्यक्ष हंसराज, शहरी विकास मंंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी पहले ही कार्यक्रम में पहुंच गए थे। उर्मिल ठाकुर व अनीता वर्मा भी कार्यक्रम में पहुंची। संगठन महामंत्री पवन राणा व पूर्व भाजपा अध्यक्ष व नाहन के विधायक राजीव बिंदल भी कार्यक्रम में पहुंचे।
5- आठ जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों में 228 करोड़ रुपये से अधिक राशि सड़क-पुल के लिए।
हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों में 228 करोड़ रुपये से अधिक राशि से 20 सड़कों और एक पुल का निर्माण किया जाएगा। हिमाचल सरकार के योजना विभाग ने विधायक प्राथमिकताओं के ये कार्य शुरू करने के लिए नाबार्ड को मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़कों का निर्माण किया जाएगा। योजना विभाग के सलाहकार ने इस बाबत मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड को पत्र जारी किया है। वर्ष 2014-15 से 2021-22 की विधायक प्राथमिकताओं की ये सड़कें चरण एक और चरण दो के तहत बनेंगी। सिरमौर जिले के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की भनेट से चांदनी सड़क, डडुआ से नड्डी संपर्क मार्ग, जिला मंडी के मंडी विधानसभा क्षेत्र की चंदेह-भग्योड़, नेरन-घेरू -डोलरा-बल्ह सड़क, नाचन विधानसभा क्षेत्र की ज्वाला से अपर मैहली, करसोग विधानसभा क्षेत्र की शिलाह से थरमी, सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की त्रिफालघाट से बदून सड़क के अलावा जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की एहजू-गोलवां सड़क अपग्रेड की जाएगी। जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की अमोल कालिया बस्ती-कीनू
सड़क, भेरा-पंजौरा सड़क और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की खरूणी-खैरियां सड़क, जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र की जीभी राशला सड़क, जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र की लोहांजी-मरी का घाट सड़क, जिला हमीरपुर के बड़सर में बदारन-गारली और बल्ह बिहाल-गरारी से टिक्कर सड़क, पट्टा से अवाहदेवी बाईपास सड़क को अपग्रेड किया जाएगा। जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की पनयाला से त्यून खास सड़क, धींगू से सुकरी, जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र की नैहरन पुखर चौक से बारा, जिला शिमला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की डोडरा से चमधार सड़कों का निर्माण होगा। जिला मंडी के हनोगी में पुल का निर्माण होना है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग जल्द इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित करेगा।
6- शिकायत: हिमाचल में कुछ पटवारी बन रहे प्रॉपर्टी डीलर।
हिमाचल प्रदेश में कई पटवारी प्रॉपर्टी डीलर बन गए हैं। ऐसा एक मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के ध्यान में भी आया है। इस पर संज्ञान लिया गया है। सीएम कार्यालय को मिली एक शिकायत पर राजस्व विभाग के अधिकारियों को छानबीन के निर्देश दिए गए हैं। मामला गंभीर पाया गया तो विजिलेंस जांच भी हो सकती है। इसमें आय से अधिक संपत्ति को लेकर भी तफ्तीश की जा सकती है। इस शिकायत में कई पटवारियों पर अपना काम करने के बजाय प्रॉपर्टी डीलिंग में व्यस्त रहने के आरोप लगे हैं। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कौन सी जमीन बिकाऊ है और कौन सी नहीं है। इसका पता पटवारियों
को रहता है। इनमें कुछ पटवारी तो अब प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में लग गए हैं। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम ऐसा होता है, जिसमें अच्छा कमीशन भी बन जाता है। शिकायत में आरोप है कि कुछ पटवारी खुद ही इन संपत्तियों का सौदा करने में जुट गए हैं। यही नहीं, धारा-118 की एक अनुमति में भी रुचि लेने लगे हैं, जिससे बाहर के लोगों को जमीन बेची जा सके। ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा में भी है। ऐसी तमाम शिकायतों के आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय सख्त हो गया है। इस कार्यालय के एक अधिकारी ने राजस्व अधिकारियों को ऐसे मामलों की छानबीन करने को कहा है। पटवारियों को जमीन की रजिस्ट्री करने और अन्य कार्यों का भी ठीक से पता होता है। इसलिए भी जमीन खरीदने वाले लोग खुद कुछ पटवारियों से संपर्क करने लगे हैं।
7- HPTU- इसी सत्र से बीटेक कंप्यूटर साइंस की कक्षाएं शुरू: मार्कंडेय
हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री ने डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि हमीरपुर में इसी सत्र से बीटेक कंप्यूटर साइंस की कक्षाएं शुरू होंगी। इसके अलावा विवि में एमटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग डाटा साइंस की पढ़ाई भी शुरू होगी। इसके लिए जल्द पाठ्यक्रम तैयार होगा। एमसीए के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम में डाटा साइंस जोड़ने की योजना है। विद्यार्थियों को बाजार की जरूरत के अनुरूप तैयार किया जाएगा। जल्द तकनीकी विवि परिसर में प्लेसमेंट और प्रशिक्षण सेल का गठन किया जाएगा। इसके लिए स्थायी प्लेसमेंट ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी। मंत्री ने कहा कि तकनीकी विवि
का चौथा दीक्षांत समारोह जून-जुलाई में प्रस्तावित है। स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स को शुरू करने का प्रस्ताव आगामी शैक्षणिक परिषद की बैठक में रखा जाएगा। यह कोर्स हिमाचल में अभी तक कहीं भी नहीं है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए गठित समिति की जल्द बैठक बुलाई जाएगी। पूर्व में बाहरी राज्यों में होने वाले मूल्यांकन पर मंत्री ने कहा कि इससे परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी होती थी, इसलिए अब हिमाचल मेें ही मूल्यांकन करवाया जा रहा है। तकनीकी विवि से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में आई कमी पर उन्होंने कहा कि पूर्व में सभी तकनीकी कोर्सों को तकनीकी विवि के अधीन करने का निर्णय हुआ था, लेकिन अभी तक हिमाचल प्रदेश विवि में तकनीकी कोर्स चल रहे हैं। इसके चलते तकनीकी विवि को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
8- 1641 प्रधानाचार्यों को जल्द किया जाए नियमित: डाॅ पुंडीर
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत हिमाचल महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर स्कूलों में लगे 1641 प्रधानाचार्य के नियमित करने हेतु प्रधान शिक्षा सचिव डॉ रजनीश से मिले और 2016 के बाद नियुक्त प्रधानाचार्यों को प्लेसमेंट के स्थान पर नियमित करने का आग्रह किया। पूर्व सरकार ने 2012
के बाद स्कूलों में प्रधानाचार्य की नियुक्ति प्लेसमेंट से की थी जिसे 2018 में सरकार बनते ही 2016 तक लगे सभी प्रधानाचार्य को नियमित करवाया गया था। शिक्षा सचिव ने महासंघ की मांग पर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
9- हिमाचल: पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की मौत।
हिमाचल प्रदेश के शिमला के चौपाल में लाणी बमटा से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर बमटा झिकनीपुल मार्ग पर एक पिकअप गाड़ी HP 63-3453 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी में दो नेपाली मूल के व एक स्थानीय व्यक्ति सवार था। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल चौपाल व नेरूवा
पहुंचाया गया। एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। स्थानीय व्यक्ति मनोज कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रकाश चंद गांव ममूवी डाकघर बमटा तहसील चौपाल जिला शिमला की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गाड़ी ममूवी से झिकनीपुल नेरवा की ओर आ रही थी। चौपाल थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-