Himachal News: नौवीं कक्षा के छात्र का कमाल का इनोवेटिव आइडिया ddnewsportal.com

Himachal News: नौवीं कक्षा के छात्र का कमाल का इनोवेटिव आइडिया  ddnewsportal.com

Himachal News: ऐसा सोलर लंच बाक्स जिसमे हर समय खाना रहेगा गर्म 

नौवीं कक्षा के छात्र का कमाल का इनोवेटिव आइडिया, जाने पूरा मामला...

कहते हैं कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नही होती तभी तो छोटी आयु के बच्चे भी कभी बड़ा काम कर जाते हैं। ऐसा ही कमाल का काम हिमाचल प्रदेश के नौवीं कक्षा के एक बच्चे ने किया है। राज्य के हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र नैतिक शर्मा ने हर समय बच्चों को गर्म खाना उपलब्ध करवाने के लिए सौर उर्जा से संचालित सोलर लंच बाक्स तैयार किया है। हिमाचल प्रदेश राज्य शैक्षिक, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से करवाई गई इनोवेटिव

आइडिया प्रतियोगिता में हमीरपुर जिले की राजकीय उच्च पाठशाला स्वाहल के छात्र ने सोलर लंच बाक्स पर निबंध लिखा है और सोलर लंच बाक्स को अव्वल स्थान मिला है। अब राज्य स्तरीय साइंस, मैथेमेक्टिस एंड इन्वायरमेंट एक्जीबिशन के लिए भी इसका चयन किया गया है। यह स्पर्धा सोलन जिले में 26 अप्रैल को होगी। 

नैतिक शर्मा ने कहा कि सोलर लंच बाक्स तैयार करने के लिए आइडिया सभी बच्चों को गर्म खाना मिलने से आया है। सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों को ही मिड डे मील मिलता है। लेकिन उससे उपर की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को नही। ऐसे में सोलर लंच बाक्स तैयार होने से आगे की कक्षाओं के छात्रों को भी हर समय खाना गर्म मिलेगा। टीजीटी मेडिकल अध्यापक

शिवानी पटियाल ने कहा कि एससीईआरटी सोलन की ओर से करवाई गई परीक्षा में बच्चों से मॉडल के लिए निबंध (इनोवेटिव आइडिया) मांगे गए थे। जिसमें नैतिक शर्मा के निबंध को अव्वल माना गया है और अब नैतिक राज्य स्तरीय परीक्षा में भी भाग लेंगे। सोलर लंच बाक्स को बनाने में एक सप्ताह का समय लगा है और इससे बच्चों को हर समय गर्म खाना मिलेगा। यही नही, यदि किसी बच्चे का खाना पूरी तरह से पक्का नहीं होगा तो भी सोलर लंच बाक्स में रखने से खाना पूरी तरह से पक जाएगा। ऐसे में यदि यह इनोवेशन सक्सेस रहता है तो बच्चों ही नही बल्कि सभी के लिए यह बड़ा काम आएगा।