चुनाव लड़ने के सवाल पर ये क्या बोल गये प्रोफेसर धूमल ddnewsportal.com

चुनाव लड़ने के सवाल पर ये क्या बोल गये प्रोफेसर धूमल ddnewsportal.com
फाइल फोटो: प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश।

चुनाव लड़ने के सवाल पर ये क्या बोल गये प्रोफेसर धूमल 

समीरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कही ये बड़ी बात, पीएम के दौरे को लेकर भी कहा ये... 

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लडेंगे या नही, इस बात को लेकर प्रदेश भर में कईं तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। लेकिन पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए खुद प्रोफेसर धूमल ने जनता को जवाब दे दिया है। समीरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कभी भी टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है और जो फैसला पार्टी हाईकमान लेती है उस पर ही काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी कहेगी उस पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान चुनाव लड़ने को कहेगी तो चुनाव लड़ेंगे और अगर लड़ाने व प्रबन्धन करने को कहेगी तो उसे करेंगे।


वहीं चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री के बार-बार दिल्ली दौरे पर विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के हित के लिए बार-बार दिल्ली दौरे से विपक्ष को परहेज नहीं होना चाहिए। धूमल ने कहा कि यासीन मलिक को विभिन्न धाराओं के तहत कोर्ट ने सजा सुनाई है जोकि देशहित में सुनाया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों की परफॉर्मैंस को देखकर ही मुख्यमंत्री अगर बदलना चाहें तो बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से प्रदेश में नई ऊर्जा का संचार होगा और निश्चित तौर पर प्रदेश को पीएम सौगात देंगे।