आउटसोर्स पर रखें जायेंगे हेल्थ वर्कर- सीएम- ddnewsportal.com

आउटसोर्स पर रखें जायेंगे हेल्थ वर्कर- सीएम- ddnewsportal.com

आउटसोर्स पर रखें जायेंगे हेल्थ वर्कर- सीएम

मीडिया ने फ्रंटलाईन वारियर्स की तरह किया काम, सभी को लगेगी वैक्सीन 

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश मे हेल्थ वर्कर आउटसोर्स पर रखे जाएंगे। इनमें स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन और सफाई कर्मी शामिल होंगे। वह हमीरपुर मे पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के सभी मीडिया कर्मियों ने कोरोना महामारी के दौरान कोरोना

वारियर्स की तरह काम किया है। इसलिए मीडिया कर्मियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताते हुए कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर की तरह मीडिया कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी आक्सीजन प्लांट का कार्य तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए गये हैं। इससे पहले उन्होंने पूर्व सीएम प्रेमकुमार धूमल से मुलाकात शिष्टाचार भेंट की।