Kafota: एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा ने जामना स्कूल पुस्तकालय को दान दी 10 हजार रुपए की पुस्तकें ddnewsportal.com
Kafota: एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा ने जामना स्कूल पुस्तकालय को दान दी 10 हजार रुपए की पुस्तकें, लाईब्रेरी का किया लोकार्पण
कफोटा नागरिक उपमंडल के अंतर्गत मस्तभोज के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा ने मुख्य रूप से शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान श्याम दत्त शर्मा, पशु चिकित्सक डॉक्टर जीतेन कौशल और NIT हमीरपुर में कार्यरत माशु निवासी अनिल चौहान उपस्थित रहे। पाठशाला के पुस्तकालय का
नवीकरण किया गया है, जिसका लोकार्पण एसडीएम राजेश वर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ने पाठशाला पुस्तकालय के लिए 10000 रुपए राशि की किताबें पाठशाला को दान स्वरूप प्रदान की। इसके अतिरिक्त अनिल चौहान ने भी हिंदी मासिक पत्रिका को पूरे वर्ष के लिए पुस्तकालय को दान स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने कहा कि छात्र एवं छात्राओं में पढ़ने की आदत डालना अति आवश्यक है। जिसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी को पुस्तक जारी की
जाएगी और पढ़ने की आदत को विकसित किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता सुभाष ठाकुर, मनदीप राणा, आत्माराम चौहान देवदत्त शर्मा, प्रीत चौहान, संगीता शर्मा, विमल चौहान, भाषा अध्यापक जीवन चौहान, राजीव भारती, वीरेंद्र शर्मा, दिनेश भारद्वाज, वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार, अजय धीमान, वोकेशनल ट्रेनर मिस मनीष एवं आरती और ओमप्रकाश सेवादार सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।