Sirmour: भारतीय किसान यूनियन ने की डेप्युटी डायरेक्टर एग्रीकल्चर से मुलाकात, रखी ये माँगे... ddnewsportal.com

Sirmour: भारतीय किसान यूनियन ने की डेप्युटी डायरेक्टर एग्रीकल्चर से मुलाकात, रखी ये माँगे...  ddnewsportal.com

Sirmour: भारतीय किसान यूनियन ने की डेप्युटी डायरेक्टर एग्रीकल्चर से मुलाकात, रखी ये माँगे...

पाँवटा साहिब के किसान और भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) पाँवटा इकाई के पदाधिकारियों ने डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर नाहन से मुलाकात की और उनके समक्ष किसानों की समस्याएँ

रखी। यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग, महासचिव गुरजीत सिंह तथा उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह आदि ने बताया कि उन्होंने जो माँगे रखी है उनमें कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, खेती में इस्तेमाल होने वाले दवाई व बीज पर सब्सिडी की माँग रखी।

साथ हि कृषि यन्त्र ट्रेक्टर, थ्रेशर, रिपरबाइंडर, रूटावेटर, कल्टीवेटर, डिस्क हेरो, पावरविडर आदि पर भी सब्सिडी और बरसात में हुए फ़सलो के नुकसान के मुआवजे की माँग भी रखी। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के अध्यक्ष

जसविंदर सिंह बिलिंग, महासचिव गुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, किसान प्रदीप कुमार, संगत सिंह, भूपिंदर सिंह, शिव कुमार, कुलदीप सिंह आदि किसान मौजूद रहे। उन्होंने ये माँगे सरकार तक पहुँचाने की भी मांग की।