सिरमौर: हिमाचल में रग्बी को स्पोर्ट्स कोटा मिलने पर खिलाड़ियों व खेल संघ में खुशी ddnewsportal.com
सिरमौर: हिमाचल में रग्बी को स्पोर्ट्स कोटा मिलने पर खिलाड़ियों व खेल संघ में खुशी
हिमाचल प्रदेश में 59 गेम्स को स्पोर्ट्स कोटा दिया गया है। सेक्रेटरी पर्सनल के आदेश अनुसार इन 59 गेम्स में रग्बी खेल को भी शामिल किया गया है। काफी वर्षों की मेहनत के बाद हिमाचल प्रदेश में रग्बी खेल को स्पोर्ट्स कोटा मिला है। इस उपलक्ष पर खिलाड़ियों और खेल संघ में खुशी की लहर है।
नेशनल प्लेयर्स व खेलो इंडिया के तहत उत्तराखंड नेशनल अस्मिता रग्बी लीग 2 बार की विजेता खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश में स्पोर्ट्स कोटा मिलने पर खुशी व्यक्त की है। रग्बी खिलाड़ी रूबी, स्नेहा, महक, जोया, नंदिता, अंकिता, आर्यन, सुमित, नवप्रीत, अरबाज, अंकित, गौरव, आदित्य ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कोटा मिलना एक बहुत बड़ी खुशी की बात है। अब खिलाड़ी और अधिक मेहनत सें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अच्छे तरीके से करेंगे। क्योंकि हर जगह जॉब के लिए उन्हें रग्बी खेल का स्पोर्ट्स कोटा मिलेगा। वही क्वालिफाइड हिमाचल प्रदेश रग्बी रेफ्ररी सुधीर कुमार, सुमित चौधरी व नवप्रीत ने भी इस खेल को स्पोर्ट्स कोटा मिलने हेतु खुशी व्यक्त की है। रगबी हिमाचल प्रदेश संगठन के ट्रेजरर व टेक्निकल कमेटी इंचार्ज सुधीर कुमार व धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि अब हमारे खिलाड़ी नेशनल लेवल पर और अच्छी अचीवमेंट देंगे। साथ ही इंटरनेशनल लेवल तक खिलाड़ियों व रग्बी संगठन हिमाचल प्रदेश मे रग्बी खेल की स्पेशल कैंप व तैयारियाँ कारवायेगी।

हिमाचल प्रदेश रग्बी संघ के प्रेसिडेंट डॉ विकास सूद, हिमफेड ऍम डी, महासचिव विशाल सरीन, मेंबर अनुज गुप्ता एडवोकेट लीगल एडवाइजर, रिटायर आई ए एस अक्षय सूद, रॉयल हेरिटेज शिमला के ओनर सुमित सूद, रग्बी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश टेक्निकल कमेटी के हेड सुधीर कुमार, धर्मेंद्र चौधरी आदि ने भी स्पोर्ट्स कोटा मिलने पर खुशी जाहिर की है। प्रेसिडेंट ने बताया कि खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी

असुविधा नहीं आने दी जाएगी। उसके लिए बजट का प्रावधान किया जायेगा। वहीं रग्बी सिरमौर एसोसिएशन ने भी इस पर खुशी व्यक्त की है। सिरमौर एसोसिएशन ने व खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स कोटा मिलने हेतु स्पेशल थैंक्स मो शहनबाज (शानू भाई) समाज सेवी का किया है जिनके लगातार प्रयासों के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है। उसके साथ ही सिरमौर एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश सरकार स्पोर्ट्स विभाग का भी धन्यवाद किया।