Shillai: जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शिलाई काॅलेज का परचम, जीते 10 प्रतियोगिताओं में से 7 ईनाम ddnewsportal.com
Shillai: जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शिलाई काॅलेज का परचम, जीते 10 प्रतियोगिताओं में से 7 ईनाम
गत 16 से 17 नवंबर तक राजकीय महाविद्यालय पझौता में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में राजकीय महाविद्यालय शिलाई ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। काॅलेज ने इस

महोत्सव में 10 में से 7 ईनाम अपने नाम किए है। एक ओर जहां एम• ए• प्रथम वर्ष के छात्र मनजीत ने निबंध लेखन तथा पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान और नारा लेखन में द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी ओर बीए तृतीय वर्ष के छात्र पीयूष ने युवा संवाद में प्रथम स्थान, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रंजना ने भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, एम• ए• प्रथम वर्ष की छात्रा रवीना ने लोकसंस्कृति लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान और बीए प्रथम वर्ष के छात्र आदित्य ठाकुर ने कार्टूनिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जिला स्तर की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में समग्र रूप से शिलाई महाविद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ• जे• आर• कश्यप ने सभी विजेता प्रतिभागियों और टीम कंटिजेंट इंचार्ज प्रो• रीना शर्मा सहित पूरे महाविद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।