शिलाई: स्वर्गीय नायब तहसीलदार की पुण्य तिथि पर अमेरिका से गिरिपार पंहुचे बेटी-दामाद ddnewsportal.com
शिलाई: स्वर्गीय नायब तहसीलदार की पुण्य तिथि पर अमेरिका से गिरिपार पंहुचे बेटी-दामाद
धर्मपत्नी ने हलांह स्कूल को दी ये बेहतरीन सौगात, विदेशी दामाद ने भी लगाये पहाड़ी ठुमके...
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के हलांह से संबंध रखने वाले नायब तहसीलदार रिटायर्ड स्वर्गीय पंच राम चौहान की पुन्य तिथि पर उनकी बेटी और दामाद अमेरिका से गिरिपार पंहुचे और पंचराम चौहान की धर्मपत्नी की मौजूदगी में स्कूल को सौगात दी। इस
दौरान अमेरिकन दामाद ने रासा नृत्य भी किया जिसे देखकर सभी अभिभूत हो गये। जानकारी के मुताबिक हलांह के स्वर्गीय पंचराम चौहान की पुण्यतिथि पर, जो कि नौहराधार से नायब तहसीलदार रिटायर हुए थे, उनकी धर्मपत्नी इंदिरा चौहान, तथा उनके बच्चों द्वारा हालाह स्कूल में पंचराम मेमोरियल लाइब्रेरी तथा वहां पर
प्रतियोगी पुस्तकें और सरस्वती माता के मूर्ति का अनावरण किया गया। इससे इलाके में बहुत खुशी की लहर है। साथ ही उन्होंने स्कूल स्टाफ प्रिंसिपल एसएमसी कमेटी बच्चों का भी बहुत शुक्रिया अदा किया। उनकी जो एक बड़ी बेटी अमेरिका में सेटल है तथा वहीं पर उन्होंने शादी की है। उनके पति मिस्टर स्टीव भी इस
मौके पर भारत पंहुचे और गिरिपार के हलांह में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। स्थानीय ग्रामीणों ने रासा नृत्य प्रस्तुत किया जिसमे विदेशी
दामाद ने भी भाग लिया और बेहतरीन पहाड़ी ठुमके लगाये।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् जगत राम शर्मा रहे जोकि आईएस यशपाल शर्मा के भाई हैं और नया पंजोर से संबंध रखते हैं। इस मौके पर ग्रामीण भी मौजूद रहे।
विदेशी दामाद के रासा नृत्य का वीडियो हमारे फेसबुक पेज Desh Dinesh उपलब्ध है।