Paonta Sahib: विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, नौकरी बचाने को... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की बैठक में हुआ बड़ा फैसला
विद्युत मंडल पाँवटा साहिब में आउटसोर्स कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव राजेश चौहान और एडहॉक जिला अध्यक्ष रुस्तम अली ने की। इस बैठक में कर्मचारियों ने अपनी नौकरी की सुरक्षा के लिए कानूनी सलाह लेने का अहम फैसला लिया।

यह भी तय हुआ कि जल्द ही सिरमौर जिले के अन्य विद्युत मंडलों जैसे नाहन और राजगढ़ में भी ऐसी ही बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा 7 तारीख को किए गए ऐलान पर तीनों विद्युत मंडलों के आउटसोर्स कर्मचारियों की सहमति के बाद ही सामूहिक निर्णय लिया जाएगा। राजेश चौहान ने बताया कि यह बैठक आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों की रक्षा और भविष्य की रणनीति तय करने में महत्वपूर्ण साबित हुई।
