काॅलेज मे बताई हिंदी पत्राचार की महत्ता- ddnewsportal.com

काॅलेज मे बताई हिंदी पत्राचार की महत्ता- ddnewsportal.com

पांवटा गवर्नमेंट काॅलेज मे बताई हिंदी पत्राचार की महत्ता 

काॅलेज की भाषा एवं संवाद कौशल समीति द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला।

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की भाषा एवं संवाद कौशल समिति द्वारा "औपचारिक हिंदी पत्राचार " विषय पर काॅलेज मे एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्या डॉ0 ऋतु पंत ने की तथा सेवानिवृत्त प्रोफेसर देविन्द्रा गुप्ता और वरिष्ठ प्रोफेसर रामलाल तोमर ने बतौर स्त्रोत वक्ता शिरकत

की। इस कार्यशाला में कुल 125 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाई। आयोजक समिति का समन्वयन डॉ0 दिपाली भण्डारी और मंच संचालन डॉ0 उषा जोशी ने किया। स्त्रोत वक्ता प्रो0 देविन्द्रा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में व्यक्ति, समाज और संवाद में संबंध स्पष्ट करते हुए भारत में हिंदी पत्राचार की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रो0 राम लाल तोमर ने अपने संबोधन में पत्र के प्रकार, स्वरूप व श्रेणियों, पत्रों के अंग तथा अच्छे पत्रों के गुण, औपचारिक एवम अनौपचारिक पत्र लेखन को विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया। प्राचार्या डॉ0 ऋतु पंत ने अपने अभिभाषण में आयोजक समिति

को कार्यशाला के सफल आयोजन की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को इस कार्यशाला का व्यावहारिक भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। अंत में डॉ दिपाली भंडारी ने मुख्यातिथि, स्त्रोत वक्ताओं, विद्यार्थियों  तथा सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद  किया। राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। इस कार्यशाला में अध्यक्षा डॉ0 ऋतु पंत, स्रोत वक्ता प्रो0 देवेन्द्र गुप्ता,  प्रो0 राम लाल तोमर, डॉ0 उषा जोशी के साथ प्रो0 रीना चौहान,  प्रो0 रेखा, प्रो0 प्रतिभा, प्रो0 तनु चंदेल, प्रो0 चीनू बंसल, डॉ0 सुनील , प्रो0 आई0 बी0 नेगी, डॉ0 जाहिद अली मालिक तथा सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहें।