शिलाई: EEE कोर्स से विद्यार्थी कर सकते हैं कौशल विकास और व्यक्तित्व सुधार- कल्पना नेगी ddnewsportal.com

शिलाई: EEE कोर्स से विद्यार्थी कर सकते हैं कौशल विकास और व्यक्तित्व सुधार- कल्पना नेगी ddnewsportal.com

शिलाई: EEE कोर्स से विद्यार्थी कर सकते हैं कौशल विकास और व्यक्तित्व सुधार- कल्पना नेगी

गिरिपार क्षेत्र के शिलाई राजकीय महाविद्यालय में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास परियोजना के अंतर्गत EEE (English Employability and Entereprenuial) का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के बी ए/बी कॉम /बी एस सी तृतीय वर्ष के 65 छात्र तथा छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने छात्र तथा

छात्रों को इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में अवगत करवाया। साथ ही महाविद्यालय के कैरियर और परामर्श सेल समन्वयक कमलेश कुमार सहायक प्रोफेसर भूगोल तथा पूरी टीम मेंबरों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रिपल ई की मास्टर ट्रेनर कुमारी कल्पना नेगी का भरपूर सहयोग किया। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने 65 छात्र छात्रों को इस कोर्स के बारे में संक्षिप्त रूप से

अवगत करवाया जैसे कि कैसे छात्र इस कोर्स के माध्यम से अपनी कौशल विकास अंग्रेजी विषय तथा व्यक्तित्व में सुधार कर सकते हैं तथा आगामी भविष्य अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। इस कार्यक्रम में करियर और परामर्श सेल के सहायक समन्वयक नागेश ‌घिलडियाल अध्यक्ष ग्रेड- 2, अनिल कुमार सहायक प्रोफेसर, रामलाल सहायक प्रोफेसर, संसार चंद्र सहायक प्रोफेसर भी मौजूद रहे।