फूल देकर किसान आंदोलन को मांगा जाएगा समर्थन ddnewsportal.com

फूल देकर किसान आंदोलन को मांगा जाएगा समर्थन ddnewsportal.com

फूल देकर किसान आंदोलन को मांगा जाएगा समर्थन 

पांवटा साहिब मे 6 फरवरी को फाईट फाॅर फार्मर राईट कमेटी बद्रीपुर चोक पर करेगी शांतिपूर्ण विरोध, बेहतरीन संदेश देने वाले को मिलेगा गिफ्ट 

सभी की सहमति के बाद फाइट फॉर फार्मर कमेटी ने 6 फरवरी के किसान आंदोलन से संबंधित राष्ट्रव्यापी कॉल के लिए शेड्यूल जारी किया है। कमेटी के संयोजक अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि इसमे सभी की सहभागिता और समय जरूरी है। उन्होनें कहा कि 6 फरवरी को समय 11:30 बजे स्थान गुरु

गोविंद सिंह बद्रीपुर चौक पर सभी कार्यकर्ता और आंदोलन समर्थक जुटेंगे। इसके बाद यहां आने जाने वाली गाड़ियों को रेड लाइट के पास पैंफलेट, फूल और प्रार्थना के माध्यम से किसान आंदोलन के प्रति समर्थन की अपील की जाएगी और आने जाने वाले लोग और वालंटियर होरन बजा कर आंदोलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करेंगे। गाड़ियों पर किसान आंदोलन समर्थन के स्टीकर लगाए जाएंगे और आने जाने वाले गाड़ियों में लोगों के वीडियो रिकॉर्ड होंगे जो कोई आंदोलन के समर्थन में अच्छे संदेश देंगे उनको गिफ्ट

दिया जाएगा। इस दौरान आने जाने वाली गाड़ियों के लिए चाय के लंगर का भी इंतजाम किया जाएगा। उन्होनें कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय प्रभारी एवं सूचना प्रचारक चरणजीत सिंह जैलदार 7018272758, हरीश चौधरी 7018664114, गुरजीत सिंह नंबरदार (अध्यक्ष), हरप्रीत सिंह खालसा (महासचिव), गुरनाम सिंह बंगा (प्रोजेक्ट मैनेजर) से संपर्क करें। उन्होनें कहा कि जो दिल्ली नहीं जा सकते वह पांवटा साहिब में ही इस आंदोलन के प्रति अपना समर्पण और पुण्य लाभ कमा सकते हैं।