Shillai: शिलाई महाविद्यालय के विद्यार्थी पंहुचे पुलिस थाना, पढ़ें क्या रही वजह... ddnewsportal.com

Shillai: शिलाई महाविद्यालय के विद्यार्थी पंहुचे पुलिस थाना, पढ़ें क्या रही वजह...
राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है। इस शिविर के दूसरे दिन सभी स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्य यशपाल शर्मा और सहायक आचार्या सुजाता खमन के साथ पुलिस थाना शिलाई पहुंचे। पुलिस थाना के प्रमुख अधिकारी प्रीतम लालटा (SHO, Shillai Police Station) ने बतौर
'Resource Person' के तौर पर सभी स्वयंसेवकों को भारतीय दंड संहिता (IPC), संज्ञेय और गैर संज्ञेय अपराध (Cognizable & Non Cognizable), जमानती और गैर-जमानती अपराध (Bailable and non-bailable), ट्रैफिक नियम तथा संकेत (rules and signs) के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां विस्तृत रूप में दी। इस संदर्भ में कार्यक्रम अधिकारियों ने पुलिस प्रमुख को अपना कीमती समय निकालने के लिए आभार व्यक्त किया।
वहीं, दिन के दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने जंगल से सूखी लकड़ियाँ काटकर लाई और महाविद्यालय के प्रांगण के दक्षिणी छोर में फूल उगाने के उद्देश्य से क्यारियां खोदने का काम आरंभ किया।