Paonta Sahib: कॉलेज में नशा मुक्त अभियान पर कार्यक्रम, एसडीएम-तहसीलदार रहे मौजूद ddnewsportal.com
Paonta Sahib: कॉलेज में नशा मुक्त अभियान पर कार्यक्रम, एसडीएम-तहसीलदार रहे मौजूद
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला सिरमौर द्वारा युवा वर्ग को नशे के प्रति व्यापक स्तर पर जागरूक करने के मकसद से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा मुख्यातिथि एवम तहसीलदार पांवटा ऋषभ शर्मा ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया तथा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग द्वारा कार्यकम के अयोजन में हर संभव सहयोग के लिए आभार जताया।
वहीं श्री चीमा ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम से अवगत करवाया और कहा कि हिमाचल में नशा तेजी से बढ़ रहा है जिसे रोकना हम सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए स्पेशलिस्ट ने नशे के प्रति अपने विचार व्यक्त किए और नशे जुड़े से बेहद गंभीर पहलुओं पर विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ताओं में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विभव कर शुक्ला, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से डॉ नवदीप, ग्राम पंचायत कमरऊ के युवा प्रधान मोहन सिंह ठाकुर, प्रो अमिता जोशी, एस एच ओ देवी सिंह नेगी और डिएडिक्ट हुए सोहन सिंह थापा रहे। नशा मुक्ति कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई बेहतरीन प्रस्तुतियाँ वास्तव में प्रशंसनीय थीं। इन प्रस्तुतियों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों और इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्किट, रैप सॉन्ग, समूह गीत, और नाटी डांस जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को आकर्षित किया और उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में सोचने पर मजबूर किया। मंच संचालन प्रो दीपा चौहान और प्रो शीतल शर्मा ने किया।धन्यवाद प्रस्ताव तहसील वेलफेयर ऑफिसर सुमन शर्मा ने किया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का उपयोग किया। यह एक अद्भुत प्रयास था जो नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने में मदद कर सकता है।
इस अवसर पर प्रो. सुलक्षणा शर्मा, प्रो. विम्मी रानी, डॉ. ध्यान सिंह तोमर, प्रो. अमिता जोशी, प्रो. धनमंती कंडासी, डॉ. जाहिद अली, डॉ. विवेक नेगी, डॉ. अरुण कुमार दफराइक, प्रो. दीपा चौहान, प्रो. मनदीप सिंह गांधी, प्रो. चीनू बंसल, डॉ. प्रदीप तोमर, डॉ. किरण बाला, प्रो. रविंद्र, प्रो. तनु चंदेल, प्रो. वंदना कांसल, प्रो. नंदिनी कंवर, डॉ. स्वामीनाथ, डॉ. खत्री तोमर, डॉ. दीपक, प्रो. प्रतिभा चौधरी, प्रो. सुनील, प्रो. जयचंद, प्रो. संदीप, प्रो. सुनील शर्मा, प्रो. रेखा और प्रो. कल्याण शामिल थे। राजकुमार, राजेश, मांटा, जावेद, नजाकत, अपर्णा और बहार भी इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा रहे।