Paonta Sahib: जे सी जुनेजा अस्पताल का निशुल्क स्वास्थ्य जाँच कैंप, 226 रोगियों का निशुल्क चैकअप और मुफ्त बांटी दवाई ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जे सी जुनेजा अस्पताल का निशुल्क स्वास्थ्य जाँच कैंप, 226 रोगियों का निशुल्क चैकअप और मुफ्त बांटी दवाई ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जे सी जुनेजा अस्पताल का निशुल्क स्वास्थ्य जाँच कैंप, 226 रोगियों का निशुल्क चैकअप और मुफ्त बांटी दवाई

पाँवटा साहिब के सूरजपुर स्थित मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल के द्वारा प्रधान महराज ग्राम पंचायत नवादा, पाँवटा साहिब के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पंचायत घर नवादा  में किया गया। इस शिविर में डॉक्टर शालिनी मंगला, डॉक्टर अनीस अहमद अंसारी, डॉक्टर आशिमा, सुमित्रा, ममता, आरती, नेहा शर्मा, कलीम रजा, नीरज, रामलाल शर्मा, कमल आदि ने 226 रोगियों की जांच की।

जिसमें सामान्य रोग के 92, आंखों की जांच 62, दंत रोग के 24 तथा बाल रोग के 48 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गई। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया कि जे.सी. जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, आईसीयू, एनआईसीयू, ऑडियोमेट्री, ईसीजी, इको, डायलिसिस, एडवांस लैब, फिजियो थेरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा  आयुष्मान कार्ड धारक को निशुल्क इलाज उपलब्ध है। इस स्वास्थ्य शिविर में पंचायत प्रधान महराज सहित आशा चौहान पंचायत सदस्य, खेमचंद, खुशनीता आदि मौजूद रहे।